इस पोस्ट में हम जानेंगे अपने टैलेंट से इंटरनेट से पैसे कमाने की 5 बेस्ट टिप्स के बारे में। अपने टैलेंट से पैसे कैसे कमाए? अपने टैलेंट के दम पर ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये? नेट से पैसे कैसे कमाएं? जैसे बहुत सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे। Apne Talent Se Paise Kaise Kamaye.
आज इंटरनेट बहुत ही सामान्य हो गया है। हर कोई इस नेटवर्क से सारी दुनिया से जुड़ा रह सकता है। हर कोई कुछ ना कुछ इंटरनेट पर करता रहता है। जैसे कि, फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर समय खराब करता है। तो इससे अच्छा है कि कुछ काम ही कर लिया जाए इंटरनेट से।
जी हाँ दोस्तों, कोई भी इंटरनेट से पैसा कमा सकता है और कई सारे लोग है जो इंटरनेट से घर बैठे कमा रहे है। आप भी अपने टैलेंट से पैसे कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको अपने टैलेंट से पैसे कमाने के 5 बढ़िया तरीके बता रहे हैं।
Table of Contents
अपने टैलेंट से पैसे कैसे कमाए? 5 बढ़िया तरीके
आज हम आपको कुछ टिप्स बतायेंगे जिनसे आप हर महीने हजारों रुपया कमा सकते हो, वो भी बिना किसी की नौकरी किए अपने दम पर। तो अब जानते है कि इंटरनेट से अपने टैलेंट पर अच्छी कमाई कैसे कर सकते है।
चलिए जान लेते है वो 5 best tips जिनसे हम अपने talent से पैसे कमा सकते हैं।
1. अपनी Books ऑनलाइन Sell कर सकते है
अगर आपको लिखना पसंद है और खुद की बुक पब्लिश करवाने के बारे में सोच रहे है तो इस में इंटरनेट आपकी मदद कर सकता है। Amazon.Com ये वेबसाइट आपके लिए फ्री सेवा देती है।
Kindle Direct Publishing नाम की इस सर्विस की हेल्प से कोई भी kindle book store पर अपने हिसाब से बुक्स की price चुन के खुद की किताबें publish करवा सकता है और जैसा की ऊपर मैंने बताया है कि ये free service देती है तो ये हमारे लिए फ्री है। हमें एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा।
2. ऑनलाइन ट्यूशन करवा सकते है
अगर आप की किसी खास विषय पर अच्छी पकड़ और आपको पढ़ाने का अनुभव है तो आप Tutorvista.co या फिर 2tion.net जैसे वेबसाइटें आपकी मदद कर सकती है इन साइट्स पर आप अपना अकाउंट बनाए और अपने बारे में थोड़ी जानकारी दे और login कर ले।
इतना करने के बाद ये साईट आप की जानकारी को एक्टिव कर लेती है (लेकिन ख्याल रहे की अपने real info डालकर ही sing-up करे। जिससे student आपसे tuition के लिए संपर्क कर सकते हैं।
3. ब्लॉग में Google Adsense Ads लगा कर
आप लोगों ने गूगल ऐडसेंस का नाम तो सुना ही होगा जो कि गूगल की एडवरटाइजमेंट साइट है। जो हमें अपने ब्लॉग पर ऐड दिखाने के पैसे देती हैं। यह इंटरनेट पर कमाई करने का एक बहुत अच्छा तरीका है। गूगल ऐडसेंस की मदद से ब्लॉग और वेबसाइट पर ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं की आप भी ब्लॉगिंग करके अपने टैलेंट से money earn करें तो उसे आप भी कर सकते हैं और हजारों रुपए हर महीने कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा। तो आप BlogSpot पर फ्री में अपना ब्लॉक बना सकते हैं इसके लिए नीचे वाली पोस्ट पढ़ें।
उसके बाद आपको ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना है उसकी जानकारी के लिए नीचे वाली पोस्ट पढ़ें।
4. YouTube पर वीडियो अपलोड करके
यूट्यूब से आज लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं और यह पैसे कमाने का सबसे 23 तारीख का भी है। इस पर हमें ज्यादा हार्ड वर्क भी नहीं करना पड़ता है। बस यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपने द्वारा बनाए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना होता है।
आप कुछ ही दिनों में इससे हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसमें आपको वीडियो पर शो होने वाले ऐड पर क्लिक होने के पैसे मिलते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ें।
5. Photos Sell करके पैसे कमा सकते है
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और साथ में डिजाइनिंग का, तो आप अपने स्टूडेंट के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी फोटोज और logo डिजाइन करके ऑनलाइन भेज सकते हैं। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो आपकी photos को खरीदती हैं। आपको मैं कुछ वेबसाइट के नाम बता रहा हूं जहां पर आप अपने फोटो सेल कर सकते हैं।
Online photos selling sites जैसे Sutterpoint.com, Sutterstock.com और istockphoto.com कई सारी साईट है जिन पर आप अपना अकाउंट बना फोटो बेचना शुरू कर सकते हैं।
इनका अलावा और भी कई सारे तरीके हैं ऑनलाइन अपने टैलेंट के दम पर इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके हैं लेकिन इस पोस्ट में बताए गए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके हैं।
तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी और अगर अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
hello bhaiya mera banja bahut sketch banata hein uskaa talent kaise present karu ki duniya ko pata chalee
youtube par video banao or logo ko dikhao.
maine go daddy se domain liya hai aur hosting hostgator se
maine jab name server change kiya hai tabse mera DNS record show nhi kr raha hai mujhe kya krna chahiye
wait dns record ko update hone me 24-48 hours ka time lagta hai.
Sir mera naam RAJU he me ek lekhak hu gaane likhta hu mujhe gaane likhne ka talent he koi website he jaha me apne gaane online se pese kama saku
Yes, aap youtube par apne songs ke video bana kar upload kar paise kama sakte ho.
Mujhe singing ka talent hai Mai kaise online paise kma sakti hu ?
youtube par singing video upload karke.
Hello,
Thanks for sharing such a great article,
It will help me a lot.
Hello jumedeen sir mujhe WordPress rebbon theme me font change karna hai kaise kare bataye
Look here Blog Me Google Fonts Kaise Install Kare
Nice Post Hai Brother Main Aapse Ye Puchna Chahta Hu Ki Ek Phone Me 3 Ya Usse Jyada WhatsApp Kaise Use Kar Sakte Hain Main Already GB WhatsApp Ke Jariye 2 WhatsApp Use Kar Raha Hu Lekin Agar 3 WhatsApp Use Karne Ka Koi App Hai To Mujhe Jarur Batao Brother
Aap whatsapp ka clone app bna lo or do ho jayenge or ek playstore se business whastapp download kr lo to 3 whatsapp ho jayenge