वीपीएन (VPN) क्या है? इसका उपयोग कैसे करें? पूरी जानकारी

जब भी इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने या Blocked website को Access करने की बात आती है तो वीपीएन (VPN) का नाम जरुर आता है और तब हमारे दिमाग में ये सवाल आता है की ये VPN क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है। अगर हां, तो इसका मतलब आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो फिर ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्युकी यहाँ हम वीपीएन  के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी शेयर करने वाले है। तो चलिए जानते है कि ये VPN (Virtual Private Network) क्या है? इसका यूज़ कैसे और क्यूँ करें – What is VPN in Hindi.

VPN

VPN server का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे इन्टरनेट कनेक्शन सिक्योर होता है और कोई भी हैकर आपका पर्सनल डाटा चुरा नहीं सकता है। कोई भी आसानी से आपकी location का पता नहीं लगा सकता हैं।

यानि कि इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय अपनी लोकेशन छुपाने के लिए VPN बेस्ट option है। यही सबसे बड़ा कारण है, जिससे लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते है। तो अब जानते है कि,

VPN क्या है? (What is VPN in Hindi)

VPN का मतलब “Virtual Private Network” होता है। यह आपको इंटरनेट पर किसी अन्य नेटवर्क के लिए एक सुरक्षित कनेक्शन बनाने की अनुमति देता है। इसका उपयोग मुख्यता:  क्षेत्र-प्रतिबंधित वेबसाइटों को एक्सेस करने के लिए किया जाता है।

VPN नेटवर्क का इस्तेमाल बड़ी कंपनियों में होता है, जैसे कि government वेबसाइट, education इंस्टीट्यूट वेबसाइट, companies वेबसाइट इत्यादि में इस नेटवर्क का इस्तेमाल होता है। यह नेटवर्क इसलिए इस वेबसाइट में इस्तेमाल होता है क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण डाटा होता है।

एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) एक सार्वजनिक नेटवर्क में एक निजी नेटवर्क का विस्तार करता है और उपयोगकर्ताओं को साझा या सार्वजनिक नेटवर्क पर डेटा भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है जैसे कि उनके कंप्यूटिंग डिवाइस सीधे निजी नेटवर्क से जुड़े थे। एक वीपीएन के लाभों में निजी नेटवर्क की कार्यक्षमता, सुरक्षा और प्रबंधन में वृद्धि शामिल है। यह सार्वजनिक नेटवर्क पर दुर्गम संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है और आमतौर पर इसका उपयोग दूरसंचार कर्मचारियों के लिए किया जाता है। एन्क्रिप्शन आम है, हालांकि वीपीएन कनेक्शन का एक अंतर्निहित हिस्सा नहीं है।

एक वीपीएन समर्पित सर्किट के उपयोग के माध्यम से या मौजूदा नेटवर्क पर टनलिंग प्रोटोकॉल के साथ वर्चुअल पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन स्थापित करके बनाया जाता है। सार्वजनिक इंटरनेट से उपलब्ध एक वीपीएन वाइड एरिया नेटवर्क (डब्ल्यूएएन) के कुछ लाभ प्रदान कर सकता है। उपयोगकर्ता के दृष्टिकोण से, निजी नेटवर्क के भीतर उपलब्ध संसाधनों को दूरस्थ रूप से एक्सेस किया जा सकता है।

वीपीएन काम कैसे करता है? (How VPN Work)

इसके द्वारा नेटवर्क कंपनी के तरफ से IP एड्रेस भेजा जाता है और लॉगइन आईडी और पासवर्ड भी प्रोवाइड किया जाता है। इसकी मदद से पूरी दुनिया में कहीं से भी नेटवर्क को एक्सेस किया जा सकता है।

VPN एक ऐसा नेटवर्क है जो किसी भी यूज़र को दुनिया में कहीं भी और कभी भी इस नेटवर्क को एक्सेस करने की अनुमति देता है। यह किसी भी तरह के डाटा को इंटरनेट में Hide करके भेजा जाता है।

जिससे कोई भी हैकर Hack नहीं कर सकता है और किसी भी हैकर को पता नहीं चलता है की डाटा कैसे और भेजा गया है। क्योंकि VPN नेटवर्क सिक्योर और सेफ भी रहता है। VPN आपको फ्री में भी मिल सकता है और या आप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क को पैसे देकर भी खरीद सकते हैं।

अगर आप एक फ्री वीपीएन इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ कमी मतलब की खामियां है और हां, यह तो पता ही होगा की आजकल लोग स्मार्टफोन और एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं जिससे लोग ज्यादा ही सोशल मीडिया पे एक्टिव हो गए है।

इंटरनेट पर पूरी दुनिया के लोग बहुत सी चीजें ढूंढते है और उससे बहुत सारे काम भी कर सकते हैं जैसे कि online payment, online music, online movies etc. और दूसरी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल sign in करके अपना पर्सनल details देते हैं। जैसे कि Google में कुछ भी search कर के ढूंढ सकते है और YouTube पर बहुत सारे videos देख सकते हैं। और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि कुछ भी देखकर सीख सकते हैं।

लोग इंटरनेट पर personal details डालने से डरते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग उस चीज का गलत फायदा उठाते हैं और डर रहता है की लोग Personal details चुरा के ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल browsing करने के लिए भी किया जाता है और VPN का इस्तेमाल अपने Cell फोन या computer application में भी कर सकते हैं।

VPN का इस्तेमाल कहा होता है?

VPN का इस्तेमाल कुछ ऐसी चीजों में किया जाता है जिससे कि Technology की जरूरत होती है जिससे हम खुद को Identify यानी की खुद की पहचान को safe और secure किया जाता है। और वही रोकने की वजह से (restriction) को pass करने में मदद करती है।

और जब हम अपने फोन device को VPN से कनेक्ट करते हैं तब वह local नेटवर्क की तरह काम करता है और तब हम लोग उस website को अपने फोन के browser में डाल कर search करते हैं और तभी उस website का सारा content और information यूजर के device में दिखा देता है।

चलिए अब आपको कुछ VPN का उदाहरण (examples) देते हैं जैसे कि इंडिया में Amazon prime, Netflix इत्यादि अभी आया है। पहले Netflix का इस्तेमाल इंडिया में नहीं होता था।

अगर लोग Netflix या Amazon prime का इस्तेमाल यानी कि देखना रहता है तब हम क्या करते हैं तब हम उस Netflix को VPN से कनेक्ट (connect) करते हैं और इंडिया में रहकर उस वीपीएन से कनेक्ट कर लेते।

जिसका server मान लीजिए India से बाहर जैसे कि US & UK में है तो कनेक्ट होने के बाद हम उस Server के जरिए हम बड़े आराम से Netflix & Amazon prime देख सकते हैं। ऐसे में पता नहीं चलता है कि Netflix को user इंडिया का है या कहीं और का क्योंकि वह यूजर लोकल रहता है।

VPN का उपयोग कैसे करें – How to use VPN in Hindi

VPN क्या है, कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कहां कहां होता है। इस सब के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं और आपको यह सब समझ में आ गया होगा।

अब मैं आपको VPN का use कैसे करते है? के बारे में बताऊंगी। यहां पर हम smartphone और Desktop computer दोनों में वीपीएन का इस्तेमाल करने का तरीका जानेंगे।

मोबाइल में VPN कैसे इस्तेमाल करें?

अपने स्मार्टफोन में VPN Set करने के लिए आपको Play store (Android) और App Store (iOS) से बेहतर रेटिंग वाले VPN App को download कर install करना होगा।

इसके लिए आप निम्न स्टेप फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप play store में जाएं और वीपीएन टाइप करके सर्च करें।
  • अब सबसे बेहतर rating वाले वीपीएन एप को इंस्टॉल कर ले। जैसे कि LunaVPN
  • Download & install करने के बाद VPN apps को Open करना है।
  • फिर उसमें अपने मनचाहे Location को Set करना है।
  • ऐसा करने के बाद आपको सामने दिख रहे Connect पर क्लिक करना है।
  • Connect पर click करते हैं आपके Mobile Phone में VPN Activate हो जाएगा।

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन में वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए आप जानते हैं कि computer में VPN कैसे set करते हैं।

Computer में VPN का यूज़ कैसे करें? (How use VPN in PC in Hindi)

Computer में भी वीपीएन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में Opera Developer Software का इस्तेमाल करना होगा। कैसे करना है उसका तरीका नीचे बताया गया।

Computer में वीपीएन का उपयोग करने का तरीका?

  • सबसे पहले आपको computer में vpn software download करना है
  • अब इसमें आपको ऊपर की साइड में Menu का Option दिखेगा, उस पर click करना है।
  • उसके बाद आपको Settings में जाकर Privacy and Security का ऑप्शन चुनना है।
  • फिर आपको वीपीएन का ऑप्शन नजर आएगा, यहां आपको Enable VPN पर tick करना है।
  • उसके बाद आपके Opera Browser में VPN Activate हो जाएगा।
  • अब आप इस ब्राउज़र में सभी Blocked Website को Access कर सकते हैं।
  • Browser के URL bar में आपको वीपीएन लिखा दिखाई देगा, यहां से आप जब चाहे वीपीएन को On/Off कर सकते हैं।

Computer के लिए Best VPN Software

Internet पर बहुत सारे VPN software उपलब्ध है, उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना कठिन होता है। इसलिए हम यहां कुछ बढ़िया Best Windows VPN Software के बारे में भी बता रहे हैं।

  • ExpressVPN – Best VPN Overall.
  • NordVPN – Best Encryption.
  • IPVanish – Best VPN for Android.
  • PureVPN – Best VPN For Travel.
  • CyberGhost – Best VPN for Mac.
  • Hotspot Shield – Best VPN for Netflix.
  • ProtonVPN – Best VPN for Zoom.
  • Surfshark – Best VPN for Torrenting.

आप इनमें से कोई एक वीपीएन सॉफ्टवेयर को Windows 10 में इंस्टॉल कर इसका उपयोग कर सकते हैं। इनमें से कुछ Free और Paid है। अगर आप normal user है तो आप free service का उपयोग कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की अब आप लोग जान गए होंगे कि, VPN network smartphone या Desktop computer में कैसे इस्तेमाल किया जाता हैं।

VPN Network के फायदे – Advantages of VPN in Hindi

चलिए अब हम जानते हैं कि वीपीएन के advantages क्या है? वीपीएन के एडवांटेज निम्न प्रकार है।

1. Safety access

यह एक पूरी दुनिया के public कनेक्शन को safely access करने में मदद करता है। बहुत बार हमें एक wi-fi इस्तेमाल करना होता है music, videos और सब कुछ देखने के लिए लेकिन VPN Network से आप लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Remote Access

आजकल लोग Companies में काम करते हैं उनमें वीपीएन network का बहुत ज्यादा ही फायदा है। और यह जानकारी घर से या अन्य जगह से दूर पहुंचा जा सकता है। इसलिए कोई भी Companies में बहुत फायदे हैं।

3. Hide location

वीपीएन इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यही कि आप अपनी असली लोकेशन हाइड कर सकते हो और अपने मनचाहे तरीके से कोई भी लोकेशन सेट कर सकते हो।

4. Data security

VPN network कोई भी Shows देखने में आपकी मदद करता है, वीपीएन network की सेवाएं आपके online connection को सुरक्षा करता है। आजकल हर जगह wi-fi का इस्तेमाल होता है और यह उपयोग करने में बहुत ही सुविधाजनक है। खासकर आपके पास डाटा नहीं है तो wi-fi का इस्तेमाल करते हैं बस एक समस्या है की कभी-कभी यह असुरक्षित रहता है।

जिसका मतलब है कि आप जब भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी व्यक्तिगत डाटा को खतरे में देते हैं। जिससे कि साइबर क्रिमिनल बहुत कुछ पता लगा सकता है जिससे आपको खतरा है जैसे कि, Credit card, Bank account, email login etc.

5. Change the IP address

अगर आपको किसी भी अन्य देश में ip address का आवश्यकता हो तो आपको यह एक VPN प्रदान कर सकता है मतलब की यह एक वीपीएन दे सकता है।

6. Share files

अगर आपके पास एक group यानी की एक समूह है तब आप एक विस्तारित अवधि के लिए तब आपको डाटा(Data) साझा (share) करने की आवश्यकता है, तब आप VPN नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

VPN Network के नुकसान – Disadvantages of VPN in Hindi

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि वीपीएन के disadvantages क्या है?

1. सभी Reliable VPNs फ्री नहीं होते

आपको तो यह पता ही होगा की आपको बहुत सारे free VPN सर्विस मिल सकता है लेकिन उनकी limitations होती हैं।

जैसे कि एक दिन में 2GB, 1.5GB, या 3GB ही मिलता हैं जो बहुत जल्दी ही खत्म हो जाते है। ऐसे में आपको monthly सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

2. सभी VPN Network पर trust नहीं कर सकते

यह बात तो आप जानते ही होंगे की सब वीपीएन ips अक्सर यूनिक नहीं होते हैं, इसे बहुत से लोगों में share किया जा सकता है। ऐसा होने के कारण बहुत से security problems होते हैं।

जैसे कि IP address blacklisting और IP इसीलिए यह बेहतर होगा कि आप trustworthy VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करें।

3. Bad connection Speed

VPN Network का research जैसे कि एक वीपीएन में अक्सर सभी network को encrypt किया जाता है और इसमें काफी resources का इस्तेमाल होता है।

जिससे कि internet speed को कम कर देता है। इसीलिए आप paid VPN का इस्तेमाल करें, जिससे कि आपको बेहतर स्पीड मिल सके।

4. सभी devices सपोर्ट नहीं करता

जबकि VPN service आम तौर से सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है और सभी डिवाइसेज (Windows, IOS, Android) पर काम करती है। लेकिन कुछ Operating system और Devices है जो वास्तव में वीपीएन अनुप्रयोगी या वीपीएन का समर्थन नहीं करता है।

इन Operating system पर Manual रूप से वीपीएन कनेक्शन सेट करना होता है, तभी आप इन पर वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion,

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह article VPN क्या है, कैसे काम करता है और कैसे इस्तेमाल करें अच्छी लगी होगी और आप इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अब आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हों।

VPN के अलावा आप चाहते तो proxy sites का इस्तेमाल कर सकते हों, उनसे भी आपकी लोकैशन किसी को पता नहीं चलती हैं, security के लिए वीपीएन बहुत ही बेहतर हैं।

मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि अपने readers को अच्छी-अच्छी जानकारी दे पाऊं, जिससे आपको उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी (information) मिल सके।

यह भी पढ़ें,

अगर आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for भावना गुप्ता

by: भावना गुप्ता

मैं भावना पेशे से एक न्यूज़ रिपोर्टर हु, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, हेल्थ और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करती हु।

Leave a Comment