गूगल इन 3 तरीकों से करता है आपको ट्रैक, इससे कैसे बचे?

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आप गूगल सर्च ही करते होंगे और गूगल के बारे में जानते भी होंगे। क्या आपको पता है की गूगल आपकी हर एक गतिविधि ट्रैक करता है। जी हां अगर आपको पता नहीं है तो मैं बता दू की आप इंटरनेट पर क्या करते है ये सब गूगल जानता है। आईये जानते है की google आपकी जासूसी कैसे करता है और इससे कैसे बच सकते हैं।

Google In 3 Tariko Se Karta Hai Track

Google हमारे ऑनलाइन काम को सरल बनाता है साथ ही आपकी लोकेशन और गतिविधि को भी सरलता से ट्रैक कर लेता है। इंटरनेट और डिजिटल युग में आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाती है। गूगल एक जासूस की तरह आपको ट्रैक करता हैं।

गूगल न सिर्फ आपकी गतिविधि ट्रैक करता है साथ में इसका डेटा भी अपने पास जमा कर लेता है। Google ऐसा इसलिए करता है ताकि वो आपकी पसंद का पता लगाकर आपको आपकी पसंद की विज्ञापन दिखाकर ज्यादा पैसे कमा सके।

Google आपकी एक्टिविटी कैसे ट्रैक करता है और इससे कैसे बचें

गूगल आपके सारे राज जानता है। मतलब जो आप इंटरनेट पर कर रहे है गूगल सबकुछ जानता हैं। इस पोस्ट मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहा हूं जो आपको गूगल के ट्रैक से बचा सकती हैं।

1. लोकेशन ट्रैक करने से बचें

टेक्नोलॉजी को लेकर हम कभी कभी अपनी सुरक्षा को भी भूल जाते है और क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स को ऑनलाइन शेयर करने से डरते नहीं है इसी वजह से हमें कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है और नुकसान भी झेलने पड़ते हैं।

Google आपकी हर लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकता है। अगर आप चाहते है की गूगल या कोई भी आपकी लोकेशन ट्रैक न कर पाए तो आपको लोकेशन ट्रैकिंग से बचना होगा। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर Privacy and Safety आप्शन पर जाएं।

यहां आपको लोकेशन का आप्शन दिखाई देगा इसे off कर दें। ऐसा करने के बाद गूगल आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा।

2. Voice Search का इस्तेमाल करें

गूगल आपकी voice searching को भी ट्रैक करता है। अगर आप नहीं चाहते है की गूगल आपकी voice search को ट्रैक करें तो आप voice searching से बचें या कम से कम इसका इस्तेमाल करें। अगर आपको voice search ही करना है तो आप अपनी कोई भी जरुरी जानकारी गूगल में सर्च या शेयर न करे ताकि आपका डेटा सुरक्षित रहें।

3. Voice और Web Records को डिलीट करें

जब आप इंटरनेट ब्राउज़र में गूगल जीमेल आईडी से लॉग इन करके रखते है तो गूगल हमारी हिस्ट्री को स्टोर कर लेता है। आप उसे समय समय पर डिलीट कर सकते है। इसके लिए आपको My Activity History पेज पर जाना होगा। इस पेज पर आपको हिस्ट्री की लंबी सूची दिखाई देखी आप उसे डिलीट कर सकते हैं।

इसके अलावा specialty audio पेज पर जाए इस पेज पर आपको अभी तक के सभी voice command की डिटेल्स मिल जाएगी। अपने voice और web records को बंद करने का सबसे आसान तरीका है इस फीचर को disable कर दे और और इन सभी फाइलों को डिलीट कर दें। आप किसी भी रिकॉर्डिंग पर tree-dots menu पर क्लिक कर उसे डिलीट कर सकते हैं।

4. जरूरी जानकारी शेयर न करें

बहुत से लोग बहुत सी बार गूगल सर्च इंजन में क्रेडिट कार्ड नंबर, एटीएम पिन, बैंक अकाउंट नंबर, पिन, पासवर्ड और अन्य जरूरी डाटा सर्च कर लेते है या जीमेल मैसेज में भेज देते है। जैसे ही आप ऐसा करते है गूगल उसे ट्रैक कर लेता है और हमेशा के लिए अपने पास save रख लेता हैं।

अगर आप इससे बचना चाहते है तो google में कभी भी ये सब जानकारी सर्च न करें। गूगल का समझदारी से इस्तेमाल करे और हमेशा ध्यान रखें जो आप गूगल में सर्च कर रहे है वो आपके लिए मुसीबत तो न बन जाएगा। साथ ही गूगल में गलत जानकारी कभी सर्च न करें।

5. Safe Browsing का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहते है की google आपको ट्रैक न करें तो safe ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप chrome browser और Firefox ओपन करके Ctrl+Shift+N key button दबाएं इससे safe browser ओपन होगा उसे इस्तेमाल करें। इससे गूगल आपकी browsing history, cookies और जानकारी को ट्रैक नहीं करता हैं।

इन तरीकों से आप google से अपने आपको ट्रैक करने से बच सकते है और इंटरनेट का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही हमेशा ध्यान रखें की आप कभी ऐसी searching न करे जो आपके लिए मुसीबत बन जाए और आपको निराश होना पड़ें।

हमेशा ध्यान में रखने योग्य बात: इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन खरीददारी, पैसों का लेनदेन आदि जैसे काम करते समय safe browsing का इस्तेमाल करें।

अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...