अगर आपको Facebook के blue color से boring होती है तो आज मै आपको ऐसा तरीका बता रहा हूँ जिससे आप अपनी पसंद से Facebook का color change कर सकते हो जी हाँ दोस्तों chrome browser और Mozilla Firefox में आप Facebook का color change कर सकते हो। आपको बस थोड़ी सी setting करनी है इस post में मैं आपको Facebook का कलर change करने की पुरी जानकारी details में बता रहा हूँ।

Facebook का Background Color क्यों Change करें?
हम Facebook के blue color से बोर हो जाते है शायद आप भी अगर हम Facebook का कलर change कर दे तो उसका look ही change हो जाता है और हम new look से थोडा अच्छा महसूस करते है सबसे बड़ी बात आपको अपनी पसंद के कलर में Facebook चलाने का तरीका है।
- Facebook Page Like के लिए All Friends को एक बार में Invite कैसे करें
- Facebook Whatsapp पर Chat करने वाले की Location कैसे पता करें
आप एक बार इस tricks को try कीजिये आप खुद जान जाओगे की ये तरीका कितना बढ़िया और cool है साथ ही हमे मत भुल जाना आपको भी इस website को share कर के हमारी भी help करनी हैं।
Facebook का Background Color कैसे Change करें?
Facebook का background color change करना बहुत simple है और इस post को read करने के बाद और भी simple आपको बस निचे दिये गए step follow करने है।
Step 1:
- सबसे पहले Chrome Web store पर जाये।
- अब जो windows open होगी उसमे आपको जो color अच्छा लगे वो आपको select करना है

- Search box me “Facebook कलर changer” लिख कर search करें।
- यहाँ पर Facebook color changer, Facebook bar color, Facebook theme जैसे बहुत से option मिलेंगे आपको Facebook का background कलर change करना है इसलिए “Facebook कलर changer” select करें।
- “Facebook color changer” के सामने “ADD TO CHROME” पर click करें।
Step 2:
- “ADD TO CHROME” पर click करने के बाद एक popup page open होगा उसमे “Add extension” पर click करें
- अब एक 200-300 KB का software download होगा।
- Downloading होने के बाद अलग से एक windows open होगी उसमे finish पर click करें।
ये एक message है आप के chrome browser में extension use करने के बाद ही color change होगा इसे ऐसे ही छोड़ दे।
अब Finish button पर click करें।
Step 3:
1. अब browser में Facebook.com website पर जाइये और log in कीजिये।
2. Browser के right side में URL box में Facebook का icon होगा आप इस image को follow कीजिये।

Browser के URL box में right side में Facebook icon पर click करें।
अब जो arrow page open होगा उसमे बहुत सारे color होंगे आपको जो कलर पसंद आये उसे select करें और enjoy करें।
इस तरीके से आप Facebook को blue color से छुटकारा पा सकते हों और अपनी Facebook को new look में बदल सकते हो अगर आपको और भी जानकारी चाहिये तो आप हमें Facebook , Twitter , Google Plus और इस website पर contact कर सकते हो।
- Facebook पर Post, Photos, Status को Viral बनाने की 10 Tips
- आपकी Facebook Profile को सबसे ज्यादा किसने देखा है कैसे पता करें
अगर आपको internet से पैसे कैसे कमाये के बारे में जानकारी चाहिये तो सोचिये अभी comment कीजिये और पढिये ये दमदार post Internet से पैसे कैसे कमाए, Online पैसे कमाने के 20 तरीके मुझे यकीन ही नहीं भरोशा है की इस post follow कर आप भी पैसे कमाने लग जाओगे।
साथ ही अगर आपको ये post अच्छी लगे तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करें ताकि आपकी वजह से कोई और भी फेसबुक का background color change कर सके।