घर बैठे ऑनलाइन वोटर कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें - आसान तरीका

भारतीय चुनाव आयोग (Indian Election Commission) ने Voter ID Card में Address Change करने या Update करने की प्रक्रिया काफी आसान बना दी है। अब आपको वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र (Identity Card) में पता बदलने के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। अब आप अलग अलग फॉर्म भरने की वजह घर बैठे ऑनलाइन अपने वोटर कार्ड का एड्रेस बदल सकते हैं। यहां हम Voter ID Card में अपना Address बदलने का आसान तरीका बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं पहचान पत्र का पता कैसे बदलें? How to Change Address in Voter ID Card in Hindi.

Change Address of Voter ID Card

लोकसभा चुनाव 2023 का पर्व शुरू होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं। जिन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है वह अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं और कुछ लोग वोटर आईडी कार्ड में अपना एड्रेस बदलवा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने लोगों की सुविधा को देखते हुए अपनी बहुत सी सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) गलत एड्रेस को सही कर सकता है।

अगर आपने अभी तक अपना पहचान पत्र नहीं बनवाया है तो इस पोस्ट को पढ़कर पहले अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लें।

अगर आपके भी वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस गलत है या फिर आप किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे हैं और आप उसे बदलना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आसानी से वोटर आईडी कार्ड में सब कुछ बदल सकते हैं।

घर बैठे Voter ID Card में Address कैसे Change करें - यह है तरीका

आप चाहे तो ऑफलाइन भी अपने वोटर आईडी कार्ड का एड्रेस बदलना सकते हैं लेकिन ऑनलाइन तरीका बेस्ट है और कोई भी बड़ी आसानी से ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस बदल सकता है।

चलिए मैं आपको दोनों तरीके के बारे में बता देता हूं। Voter ID Card Address Kaise Badle - How to Update Voter Card Address Online in Hindi.

ऑफलाइन वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?

अगर आप Offline तरीके से अपने Voter ID Card में Address बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को अपने वर्तमान पते के प्रमाण पत्र के साथ एप्लीकेशन फॉर्म दे दे।

फिर वेरीफिकेशन के बाद आपकी सभी डिटेल्स के साथ आपका नाम पुराने क्षेत्र के निर्वाचन सूची से नए क्षेत्र की निर्वाचन सूची में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अगर आप सिर्फ एड्रेस बदलना चाहते थे तो वेरीफिकेशन के बाद आप का एड्रेस बदल दिया जाएगा। उसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर आ जाएगा।

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?

अगर आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस बदलना चाहते हैं तो नए एड्रेस प्रूफ की सॉफ्ट कॉपी के साथ नीचे बताएं स्टेप फॉलो करें।

स्टेप 1:

  1. सबसे पहले निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर मौजूद "Correction of Entries in Election Roll" पर क्लिक करें।

Correction of entries in electoral roll

स्टेप 2:

  1. अब आपके सामने Form8 नाम का फोरम पेज ओपन होगा।
  2. इस फोरम में मांगी गई सभी जानकारियां भरें। (*) मार्क वाली जानकारी भरना अनिवार्य है।
  3. पांचवें नंबर पर एक बॉक्स होगा, जिसमें आपको "पता" बदलने वाले कॉलम पर टिक करना है।
  4. उसके बाद अपने दस्तावेजों को अपलोड कर ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डालें।
  5. फॉर्म भरने के बाद Captcha Code डालकर फोरम Submit करें।

Select Address Column in Forum8

स्टेप 3:

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर दिखाई देगा। उसे नोट कर ले। क्योंकि बाद में Voter ID Card Status check करने के लिए इस Reference Number की जरूरत पड़ेगी।

अपने वोटर आईडी कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए यह पोस्ट पढ़ें।

आपके एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा इसका वेरीफिकेशन होगा। आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस को Complete होने और नया वोटर आईडी कार्ड जारी होने में करीबन 30 दिन का समय लग सकता है।

Verification complete होने के बाद आपका मतदाता पहचान पत्र (Voter Identity Card) डाक के जरिए आप के पते पर पहुंच जाएगा।

इस तरह से आप घर बैठे अपने वोटर आईडी कार्ड का एड्रेस बदल सकते हो या कोई भी जरूरी बदलाव करवा सकते हो।

उम्मीद है घर बैठे Online Voter ID Card Address Update करने की जानकारी आपको पसंद आई होगी और अब आप बड़ी आसानी से खुद ही अपने वोटर आईडी कार्ड को अपडेट कर सकेंगे।

अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

2 Comments

Comments ( 2 )

  1. sankalp

    bhai naam kaise badle voter id ka ye bhi bataye. mere sirname aik word extra add hua hai hmare officers anpdh hai. kya voter id ka mahtv hai jitna adhaar card ka hai.

    Reply
    • जुमेदीन खान

      इसी तरह बदल सकते हो

      Reply

Leave a Comment

Technology

कंप्यूटर के बारे में 10 झूठी बातें जिन्हें लोग सच मानते है

Computer-Ke-Bare-Me-10-Jhooti-Baatein
कंप्यूटर आज हमारी जरुरत बन गया है हमारे 75% काम कंप्यूटर से होते है। अगर आज की दुनिया को computer world कहा जाए तो गलत नहीं है क्योंकि इसने दुनिया को बदल दिया है आपको भी computer के बारे में पता होना चाहिए। इस पोस्ट में मैं आपको कंप्यूटर के…
Continue Reading
Technology

Youtube Se Computer Ki Screen Record Kaise Kare Bina Kisi Software Ke

Record your desktop screen without any desktop software with YouTube
Computer ki screen record karna simple bat hai. Aap kisi bhi screen recorder isntall karke computer ki screen record kar sakte hai. But agar bat ho bina kisi software ke desktop screen record karne ki to har koi iske bare me janna chahata hai. Aap YouTube ke sath apne desktop…
Continue Reading
Technology

Google Assistant क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Google Assistant क्या है
हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप, आज हम बात करेंगे Google Assistant क्या है और इसका इस्तेमाल करते है? के बारे में और इसके बारे में। क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल किया है? क्या आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में पता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढने के बाद…
Continue Reading
x