कारगिल विजय दिवस पर शायरी - Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi

Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi: कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता हैं। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नई दिल्ली, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यहाँ हम कारगिल विजय दिवस पर शायरी लेकर आये हैं जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में लिखी गयी हैं। आप इन शायरियों के माध्यम अपने चाहने वालों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दें सकते हैं।Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi

कारगिल विजय दिवस, सफल ऑपरेशन विजय के नाम पर, 26 जुलाई को भारत में मनाया जाता है। ‘ऑपरेशन विजय’ भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान चलाया गया था। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक विजय बनाया और भारत भूमि को घुसपैठियों से आजाद कराया।

इसी की याद में ऑपरेशन विजय मिशन और 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह खासतौर पर उन शहीदों को याद करने और सम्मानित करने का दिन है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए।

इस पोस्ट में हम कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन अमर जवानों की याद में और उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में शायरी शेयर कर रहे है, जो उनके बलिदान को यादगार बना देंगी।

कारगिल विजय दिवस पर शायरी -  Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi

कारगिल विजय दिवस पर शायरी, कारगिल विजय दिवस की शायरी, कारगिल दिवस पर शायरी, कारगिल युद्ध पर शायरी, कारगिल शहीदों पर कविता, कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए अमर जवानों की याद में शायरी।

Happy kargil vijay diwas shayari in hindi, Kargil vijay diwas 2023 shayari in hindi, Vijay diwas par shayari, Vijay diwas ki shayari, kavita, Kargil vijay diwas 26 July shayari in hindi, Vijay diwas 16 december shayari in hindi.

कारगिल युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में शायरी:

आज फिर एक सिपाही जंग में शहीद हो गया,
जीते जीते अपनी साँसे हमारे नाम कर गया।

कारगिल दिवस पर शायरी

लहूँ वतन के शहीदों का रंग लाया हैं,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।

कारगिल युद्ध पर शायरी

भरी जवानी में अपनी माँ के चरणों में,
कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,
रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,
अपने शब्दों से करता हूँ श्रद्धा सुमन अर्पण।

विजय दिवस की शायरी

कभी दिल मांग लेना,
कभी जान माँग लेना,
अगर मौत अपनी चाहिए,
तो कभी हमसे हिन्दुस्तान माँग लेना।

शहीद जवान शायरी

दिल से न निकलेगी मर कर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खूसबू-ए-वफा आएगी।

देश के वीर जवान की शायरी

वतन की ख़ाक जरा एड़िया रगड़ने दे,
मुझे यकीन है पानी यही से निकलेगा।

 Kargil Vijay Diwas Emotional Shayari

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ए भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाँहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

देशभक्ति शायरी

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो,
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख शांति कांतिमय हो।

वतन पर शायरी

जिंदगी जब तुझको समझा तो मौत क्या चीज है,
ऐ वतन तू ही बता तुझसे बड़ी क्या चीज हैं।

कारगिल विजय दिवस की शायरी

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखा है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में हैं।

शहीद जवानों को समर्पित शायरी

मात देते अपने साहस से, दुश्मन की हर एक चाल को,
तिलक करते अपने लहू से, भारत माँ के भाल को।

देश के वीर जवानों के सम्मान में शायरी

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,
आसमान से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।

सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को शत-शत नमन।

निष्कर्ष,

हम आशा करते हैं, आपको विजय दिवस पर शायरी पसंद आएँगी। अगर पसंद आये तो आप इनका इस्तेमाल अपने दोस्तों, परिवारजनों या अपने किसी प्रिय को कारगिल विजय दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं।

अगर आप स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर शायरी पढना चाहते हैं तो निचे वाले आर्टिकल पर जाएँ।

अगर आपको विजय दिवस की शायरी अच्छी आये तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

3 Comments

Comments ( 3 )

  1. Mamta

    Vijay diwas par shaayri

    Reply
  2. Armaan

    Bahut badhiya shayari hai ye Jay hind Jay Bharat

    Reply
    • asha

      real me bahut badhiya hai

      Reply

Leave a Comment

Education

Friendship Speech in English (Speech on Friendship 2023-23)

Speech on Friendship
When two hearts are filled with true intimacy towards each other, that relationship is called friendship. Friendship is a relationship that we build ourselves. In front of this bond, all the relationships of the world fade away, because if the friendship is true, then it recognizes the tears that have…
Continue Reading
Festival

हमारे जीवन में पानी का महत्व - Water Importance in Hindi

Water Importance in Hindi
पानी का महत्व - Water Importance in Hindi: पानी हम इंसानों के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है। हम पानी के बिना अपने दैनिक जीवन का नेतृत्व नहीं कर सकते। जीवित रहने के लिए सभी मनुष्यों, जानवरों और पौधों के लिए पानी आवश्यक है। पानी को बचाना और संरक्षित करना…
Continue Reading
Festival

क्रिसमस का त्योहार - About Christmas in Hindi

About Christmas in Hindi
क्रिसमस ईसाईयों का त्योहार है। यह त्योहार महात्मा ईसा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार समस्त संसार में 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इसे 'क्रिसमस इव' कहते है। यह त्योहार कई दिनों तक चलता है। २५ December को Christmas Day मनाया जाता है। इस दिन…
Continue Reading
x