भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन

आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है। स्मार्टफोन शौक से बढ़कर अब हमारी ज़रूरत बन चुका है। कुछ स्मार्टफोन्स अफॉर्डेबल प्राइस में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने की वजह से इंडस्ट्री को लीड करते हैं तो कुछ स्मार्टफोन ब्रांड्स अपनी जगह बनाने में नाकामयाब भी हो जाती है। तो ऐसे में आज हम उन स्मार्टफोन्स के बारे में जानेंगे जो इंडिया में सबसे ज़्यादा बिकते हैं। तो जानते हैं, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन (10 Best Selling Mobile Phones in India)

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

पिछले कई सालों में हमारे आसपास कई सारी चीजें बदल गई हैं। इन बदलावों में गैजेट्स भी शामिल हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ गैजेट्स अब हमारी ज़िदंगी का अहम हिस्सा बन गए हैं।

इन्हीं गैजेट्स में जो हमारी रोजमर्रा की ज़िदंगी बना है वो है Smartphones। जी हां, पहले हम लोग समय बिताने के लिए किताबें पढ़ते थे, दोस्तों के साथ खेलते थे लेकिन अब वही पड़ोस के साथी ऑनलाइन मिलने लगे हैं और किताबें अब ई-बुक्स में बदल गई हैं और ये सब हुआ स्मार्टफोन आने के बाद।

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बदलाव - change in smartphone industry

धीरे धीरे स्मार्टफोन इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव आया। अब स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर होती जा रही हैं।

ऐसे में लोगों के बीच अब स्मार्टफोन खरीदने का क्रेज़ भी काफी बढ़ गया है। इसीलिए, आज हमने आपके लिए उन 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जो भारत में सबसे ज़्यादा बिकते हैं। (List of Most selling smartphones in India)

भारतीय मार्केट में ज़बरदस्त कॉम्पीटिशन - competition in Indian mobile market

भारत में कई सारी मोबाइल ब्रांड्स ओपरेट होती हैं, हमने कम से कम 30 ब्रांड्स को स्टडी किया। अलग अलग देशों की स्मार्टफोन मार्केट पर रिसर्च करने के बाद हमने पाया कि स्मार्टफोन के मामले में इंडियन मार्केट सबसे ज़्यादा competitive मार्केट्स में से एक है।

हर दिन इंडियन मार्केट में नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। लेकिन नीचे हम आपको वो 10 स्मार्टफोन बताएंगे जो सबसे ज़्यादा बिकते हैं।

10 Best Selling Mobile Phones in India 2023

शाओमी, वनप्लस, वीवो और ओप्पो जैसी स्मार्टफोन ब्रांड्स ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट को लीड किया है। इन ब्रांडस् के फोन अफॉर्डेबल होने के साथ साथ बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं।

हालांकि रियलमी और सैमसंग का भी भारतीय मार्केट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। तो चलिए नज़र डालते हैं best selling smartphones पर। Top selling mobile phones in India.

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन निम्न है,

1. Xiaomi Redmi Note 7 Pro

शाओमी का Redmi Note 7 Pro, इंडिया का सबसे टॉप स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस ये फोन आपको स्टूडियो जैसी पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करता है।

यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी से पावर्ड है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 13,999 रूपए है। हालांकि अब Redmi Note 8 Pro ज्यादा बिक रहा है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरक्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675
रियर कैमरा48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा13MP
बैटरी4000mAh

2. Apple iPhone 6S

दूसरा स्थान हासिल किया है iPhone 6S ने। ये फोन फ्लॉलेस परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें पावरफुल A9 प्रोसेसर और 1715mAh की बैटरी दी गई है। इसकी 4.7-inch की डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

इस स्मार्टफोन को इंडियन्स ने काफी पसंद किया है। इसकी कीमत 29,799 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले4.7 इंच
प्रोसेसरA9 processor
रियर कैमरा12MP
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी1715mAh

3. Realme 3 Pro

ये स्मार्टफोन भी इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर दिया गया है जो स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस का बूस्ट-अप करने में मदद करता है। फोन को लेकर दावा है कि ये 30 मिनट में 50% फोन चार्ज कर देता है।

साथ ही डिटेल्ड पिक्चर्स कैप्चर करने के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसका सेल्फी कैमरा भी काफी पावरफुल है। इसकी कीमत 13,778 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरक्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE प्रोसेसर
रियर कैमरा16MP + 5MP
फ्रंट कैमरा25MP
बैटरी4045mAh

4. Xiaomi Redmi 6

शाओमी, चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी है लेकिन इंडिया में इस ब्रांड का काफी दबदबा है। इस ब्रांड का रेडमी 6 का भारतीय लोगों में ख़ासा क्रेज़ देखने को मिला है। फेसलॉक अनलॉकिंग के साथ इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनल फीचर भी है।

ये स्मार्टफोन 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसकी एचडी+ डिस्प्ले फोन चलाने का एक नया एक्सपीरियंस देती है। इसकी कीमत 7,999 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले5.45 inches
प्रोसेसरHelio P22 Octa-core processor
रियर कैमरा12MP + 5MP
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी3000mAh

5. Apple iPhone 7

टेक जॉयंट ऐप्पल का आईफोन 7 भी टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हुआ है। इसमें 4.70 इंच की डिस्प्ले है और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2.4GHz का प्रोसेसर मौजूद है।

साथ ही स्मार्टफोन में 1960mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 36,499रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले4.70 इंच
प्रोसेसर2.4 GHZ Quad-core A10
रियर कैमरा12MP
फ्रंट कैमरा7MP
बैटरी1960mAh

6. Samsung Galaxy A50

स्मार्टफोन में सुपर एमोल्ड डिस्प्ले और 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी है जो कि 4000एमएएच की है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो डिटेल्ड फटोग्राफी करने में माहिर है।

वहीं फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसकी कीमत 21,490 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरExynos 7
रियर कैमरा25MP + 5MP + 8MP
फ्रंट कैमरा25MP
बैटरी4000mAh

7. Oppo F11 Pro

F11 Pro की खासियत है कि ये लो लाइट में काफी डिटेल्ड फोटोज कैप्चर करता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है।

16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप खूबसूरत पॉर्टेट्स के लिए कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है। साथ ही स्मार्टफोन MTK P70 प्रोसेसर से पावर्ड है। इसकी कीमत 20,990 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.5 इंच
प्रोसेसरMTK P70
रियर कैमरा48MP + 5MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4000mAh

8. OnePlus 7 Pro

इंडियन मार्केट में वनप्लस का भी काफी दबदबा है। ऐसे में इसके वनप्लस 7प्रो मॉडल को तो भारत में बेहद पसंद किया जाता है। 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसमें फ्लूड एमोल्ड डिस्प्ले मौजूद है जो कि इमर्सिव एक्सपीरियंस देती है।

स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है। बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस 7 प्रो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 48,999 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 855
रियर कैमरा48MP + MP + 16MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4000mAh

9. Samsung Galaxy M30

सैमसंग, इंडिया की बेस्ट सेलिंग मोबाइल ब्रांड में से एक है। 6.4 इंच की एमोल्ड डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन में पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

M30 में 5000 एमएएच की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी है और ये Exynos 7904 Octa-Core प्रोसेसर पर रन करता है। स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग का स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इसकी कीमत 16,990 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.4 इंच
प्रोसेसरExynos 7904 Octa-Core processor
रियर कैमरा13MP + 5MP + 5MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी5000mAh

10. Realme C2

बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली मोबाइल ब्रांड रियलमी को भारत में खासा पसंद किया जाता है। ये ब्रांड टॉप ब्रांड्स की लिस्ट में आती है। Realme C2 एंड्रॉयड 9 को सपोर्ट करता है और इसमें डायमंड कट डिजाइन दिया गया है।

AI टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। लैग फ्री और सीमलैस मल्टीटास्किंग के फोन 2GHz Octa-Core प्रोसेसर से पावर्ड है। इसकी कीमत 5,999 रूपए है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले6.1 इंच
प्रोसेसरMediaTek Helio P22
रियर कैमरा13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा5MP
बैटरी4000mAh

यह थे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्माटफोन की लिस्ट, जिनके बारे में आपने यहां जाना, आप इनमें से कोई भी एक मोबाइल खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले हैं टॉप 10 स्मार्टफोन (Top selling smartphones in India) के बारे में जाना। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आएगी।

हम समय के साथ-साथ इस आर्टिकल को अपडेट करते रहेंगे आने वाले समय में कौन सबसे ज्यादा बिकेगा इस लिस्ट में शामिल किया जाता रहेगा।

यह भी पढ़ें,

तब तक के लिए आप इस लिस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी इंडिया के टॉप सेलिंग स्माटफोन के बारे में बताएं।

Continue Reading
Avatar for भावना गुप्ता

by: भावना गुप्ता

मैं भावना पेशे से एक न्यूज़ रिपोर्टर हु, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, हेल्थ और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करती हु।

2 Comments

Comments ( 2 )

  1. JAWED AKHTER

    Amazing knowledge !

    Reply
  2. Sushil Pathak

    bhaoot badhiya jankari.

    Reply

Leave a Comment

Mobile Marketing

Download Parimatch Mobile App for Android in India

Parimatch
Progress is not static and today it is a matter of seconds to place a bet on your favourite team or sporting event. All you have to do is go to a bookmaker's website, register and make a couple of clicks to get your betting done. But it's not exactly…
Continue Reading
Mobile Marketing

Mobile Phone Khone Par Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

Mobile Ka Pata Kaise Lagaye
Aaj ke time me har kisi ko jaldi hoti hai. Itni jaldi ki hum apne aap ko bhi bhool jate hai. Ayse me apna smartphone kahi bhool aana aam bat hai or hume mobile lene wapis jana padta hai. But problem tab hoti hai jab hum apne mobile phone ko…
Continue Reading
Internet

Snaptube क्या है और इसका इस्तेमाल (उपयोग) कैसे करें?

Snaptube App
Snaptube app social media sites (Facebook, Instagram, Whatsapp, YouTube) की video download कर सकते हों। इस पोस्ट में आपको snaptube क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें? Snaptube app से विडियो डाउनलोड कैसे करें? के बारे में हिंदी जानकारी मिलेगी। मैं इस पोस्ट में snaptube की पूरी जानकारी शेयर कर…
Continue Reading
x