Cinema क्या है?

Movie theater को ही cinema या cinema hall कहते है। इसे picture house, pictures or the movies के नाम से भी जाना जाता है।

Cinema hall किसी बिल्डिंग में बना एक बड़ा hall होता है, जिसमे फिल्म देखने के लिए पर्दा लगा होता है, इसीलिए भारत में इसे सिनेमा hall भी कहा जाता है।

इस hall में एक बड़ा पर्दा और लोगो के बैठने के लिए खुर्शिया होती है, लोग टिकट खरीदकर फिल्म देखने जाते है।

दर्शकों के सदस्य अक्सर गद्देदार सीटों पर बैठते हैं, जो अधिकांश थिएटरों में एक ढलान वाली मंजिल पर स्थापित होते हैं, जिसमें थिएटर के पीछे का हिस्सा सबसे ऊंचा होता है।

इस फोटो में आप cinema hall का एक दृश्य देख सकते है,

Cinema Hall

Movie देखने के लिए ये सबसे बेहतरीन स्थान है, सिनेमा hall में मूवी देखने का मज़ा ही कुछ और होता है। आप भी एक बार सिनेमा जरुर जाये फिल्म देखने, तब आप real में cinema के अनुभव को feel कर पाओगे।

Avatar for Editorial Staff

by: Editorial Staff

हम इस साईट पर टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट से सम्बंधित नयी-नयी जानकारी शेयर करते है। आप हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment