Live Cricket Match Score Kaise Dekhe: लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें

अगर आप Online Live Cricket Match Score देखने के बारे में जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में मैं आपको फ्री में ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्कोर्स देखने का तरीका और लाइव स्कोर वेबसाइट और एंडॉयड ऐप्स के बारे में बताऊंगा। इस जानकारी के बाद आप real time score, Live streaming, commentary, ball to ball live cricket match देख सकते हैं।

Live Cricket Match Score

क्रिकेट मैच इंडिया में festival time की तरह होता है। इंडिया में क्रिकेट के fans इतने ज्यादा है कि हर कोई अपने मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप, डिवाइस पर live cricket match score या ऑनलाइन लाइव मैच देखना चाहते हैं।

क्या आप भी लाइव मैच लाइव क्रिकेट स्कोर देखना चाहते हैं और गूगल में यह सब सर्च करते हैं।

  • How to Watch Cricket Match Live Online
  • क्रिकेट मैच लाइव कैसे देखें – Cricket Match Live Kaise Dekhe?
  • लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें – Live Cricket Match Kaise Dekhe?
  • लाइव क्रिकेट मैच देखने का तरीका – Live Cricket Match Dekhne Ka Tarika
  • ऑफलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्कोर कैसे देखें – Offline Live Cricket Match Score Kaise Dekhe?
  • लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने के तरीके – Live Cricket Match Score Dekhne Ke Tarike
  • लाइव क्रिकेट मैच देखने के एंड्रॉयड एप्स – Live Cricket Match Dekhne Ke Android Apps
  • लाइव क्रिकेट मैच देखने की बेस्ट वेबसाइट – Live Cricket Match Dekhne Ki Best Websites

तो इस पोस्ट में आपको इन सारे सवालों का जवाब मिलने वाला है। इस पोस्ट में मैं ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्कोर और ऑफलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने की टॉप एंडॉयड ऐप्स के साथ बेस्ट वेबसाइट के बारे में भी बताऊंगा।

Live Cricket Match कैसे देखें – Watch Online Live Match in Hindi

यहां बताए गए Android Apps और Websites पर आप लाइव क्रिकेट स्कोर बॉल टू बॉल स्कोर, कमेंट्री सब लाइव देख सकते हो। Watch ball to ball score, commentary online in Hindi.

Live Cricket Match Score Dekhne Ke 10 Android Apps & Websites

1. Google Search

अगर आप गूगल सर्च इंजन में “Live Cricket Match Score” टाइप करके सर्च करोगे तो आपको सभी लाइव क्रिकेट मैच एंड अपकमिंग मैच और रिजल्ट की जानकारी का टाइम टेबल दिखाई देगा।

यहां आप टेस्ट, ODI, T-20 और अन्य सभी मैच की डिटेल देख सकते हैं। अब आपको जो भी लाइव मैच देखना है उस पर क्लिक करें। गूगल पॉप अप विंडो open होगी जिसमें आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हैं।

यहां आप India vs South Africa का लाइव मैच स्कोर देख सकते हो।

2. Hotstar

इंडिया में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने के लिए सबसे ज्यादा हॉटस्टार एप का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि Hotstar पर लाइव स्कोर के साथ लाइव स्ट्रीमिंग भी दिखाई जाती है।

हॉटस्टार पर आप क्रिकेट मैच के अलावा movies, TV serials, reality Shows देख सकते हैं। इसको स्टार इंडिया ने फरवरी 2012 में लांच किया था।

आप चाहो तो hotstar.com वेबसाइट पर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं या फिर आप मोबाइल यूजर है तो Hotstar android app इंस्टॉल कर सकते हैं।

3. Cricbuzz

Cricbuzz मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट है जो क्रिकेट न्यूज़, अपडेट, लाइव स्कोर की जानकारी शेयर करती हैं। वेबसाइट के साथ इसका एंड्राइड एप भी उपलब्ध है जिस पर आप लाइव स्कोर के साथ live streams, live commentary भी देख सकते है।

आप चाहे तो इसकी वेबसाइट पर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं या फिर आप मोबाइल यूजर है तो Cricbuzz android app इनस्टॉल कर सकते है।

4. Yahoo Cricket

याहू गूगल की तरह एक सर्च इंजन है शायद इसके बारे में आप जानते भी हो, पर मैं आपको बता दूँ कि आप याहू होम पेज पर क्रिकेट लाइव अपडेट देख सकते हैं।

साथ ही आप चाहे तो याहू का app भी इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर दे सकते हैं।

5. The ESPNcricinfo Cricket App

ESPN एक ग्लोबल स्पोर्ट कंपनी है जो क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल और अन्य गेम्स की जानकारी अपनी अलग-अलग वेबसाइट पर शेयर करती हैं।

क्रिकेट मैच देखने के लिए आप इसका एंडॉयड एप use कर सकते हो जिस पर क्रिकेट मैच की पल-पल की खबर मिलती है। साथ ही इस ऐप में आप क्रिकेट से संबंधित records, trivia, interesting facts के बारे में भी जान सकते हैं।

6. NDTV Cricket

एनडीटीवी एक इंडियन न्यूज़ कंपनी है और शायद इसके बारे में आपको पता भी होगा। इसकी वेबसाइट और एप में दुनिया भर की ख़बरें है और जानकारी मिल जाती है।

NDTV एप और वेबसाइट पर आप क्रिकेट मैच स्कोर, cricket live telecast भी देख सकते हो। लाइव स्कोर के अलावा इस पर आप क्रिकेट प्लेयर प्रोफाइल, रिकॉर्ड्स, winning percentage भी देख सकते हो।

7. Star Sports Live Cricket Scores

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया का टॉप स्पोर्ट टीवी चैनल है जिस पर आप इंडियन क्रिकेट टीम का लाइव telecast देख सकते हो। इस चैनल का star sports के नाम से android app भी है जिस पर आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हैं।

8. Wah Cricket

Wah cricket app भी live cricket match score देखने के लिए बेस्ट एप है जिस पर आप cricket schedule, cricket team profile, news, photos, videos, ICC ranking, upcoming match, live score देख सकते हैं।

इस ऐप को एबीपी न्यूज़ ने बनाया है ABP news की Wah cricket के नाम से cricket portal भी हैं।

9. UC Cricket – UC Browser

UC Browser तो आपके मोबाइल में इनस्टॉल होगा ही और अगर नहीं है तो अभी डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले। इसमें UC cricket feature में क्रिकेट की जानकारी show होती है।

UC cricket में आप live cricket match score, Commentary, Steams, Discuss, User and cricket export comment, cricket team details, upcoming cricket match, match results, cricket match time table इत्यादि सब कुछ पता कर सकते हो।

10. Jio TV

अगर आपके मोबाइल फोन में जिओ टीवी एप है तो आप उस पर भी लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हो। इस ऐप में आप 100+ app free में देख सकते हो जिनमे हॉटस्टार भी शामिल है।

जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे, आप हॉटस्टार पर रीडायरेक्ट हो जाओगे जहां आप live cricket score and streaming देख सकते हैं।

इन एप्स के बारे में डिटेल से जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ें :- मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच इसको देखने के बेस्ट 7 एंडॉयड एप्स

अंतिम शब्द,

गूगल प्ले स्टोर में आपको बहुत सारे ऐप्स मिल जाएंगे जिन पर आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हैं पर यहां मैंने आपको जो एप्स और वेबसाइट बताए है वो सबसे ज्यादा बेस्ट और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली है।

ज्यादातर लोग लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने के लिए इन्हीं वेबसाइट और एप का इस्तेमाल करते हैं। आप इन टॉप 10 एप्स और वेबसाइट में से किसी पर भी लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते हो।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 2 )

  1. ravi kumar

    क्रिकेट के ऊपर आपने काफ़ी बढ़िया पोस्ट लिखा है।

    Reply
  2. Abhijit Ghosh

    Hotstar par live cricket Kaise Dekhe,Hotstar premium app,Hotstar par IPL match free me kaise dekhe,
    Hotstar par free me IPL kaise dekhe,
    Hotstar par live serial kaise ghar bathe dekhe,

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...