Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें?

Google AdSense में Tax Information भरना अब अनिवार्य हो गया है, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको by default 24% U.S. tax देना होगा, साथ ही गलत tax form fill करने पर ज्यादा टैक्स देना पड़ सकता है। ऐसे में नए YouTubers, Bloggers अन्य Adsense Publisher के लिए ये सरदर्द बना हुआ है। इसीलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि, Google AdSense में Tax Information कैसे Fill कर सकते है? How to Submit TAX information in Google AdSense in Hindi?

Submit tax info in Google AdSense

जैसा कि हम पहले ही बता चुके है कि अगर आप अपने adsense account में United States tax info fill नहीं करते है तो आपको डिफ़ॉल्ट रूप से 24% टैक्स चुकाना पड़ेगा, लेकिन अगर आप tax details submit कर देते है तो आपको केवल 15% टैक्स ही देना पड़ेगा।

ये सिर्फ YouTubers के लिए है, अगर आप ब्लॉगर है तो आपको कोई टैक्स नहीं (0% tax) चुकाना पड़ेगा, लेकिन YouTubers को कम से कम 15% टैक्स का भुगतान करना ही होगा।

दरअसल, Google के announcement के अनुसार (Chapter 3 of the U.S. Internal Revenue Code) के तहत अब अमेरिका के बाहर (outside of United States) भी YouTube creators से कर वसूलेगा, और इसके लिए उसने by default 24% to 30% tax set किया है।

इस बीच अगर आप साबित कर देते हो कि आप US citizen नहीं हो तो आपको केवल U.S. views के लिए ही टैक्स भुगतान करना होगा, और इसके लिए आपको adsense account मे अपनी tax information submit करनी होगी।

आईए जानते है, कैसे Google adsense tax information India fill करे. ताकि आसानी से approval मिल जाए।

Google AdSense खाते में US Tax Info कैसे Fill करें – पूरी जानकारी हिन्दी में

अगर आप एक Adsense Punlisher है और आपने अपनी साइट, ब्लॉग या YouTube channel पर monetization enable किया हुआ है तो आपको चैनल पर या अपने adsense account में इसकी notification मिल गई होगी।

और अब आप चाहते है कि आप adsense tax form सही से भरे ताकि आपको 24% की जगह 15% टैक्स ही देना पड़े तो आप निम्न तरीके से फोरम फिल कर सकते है।

यानि अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल से $100 कमाए है तो आपको उसका 24% ($24) की जगह 15% ($15) ही देना पड़ेगा। बाकी 85% आपके bank account मे 21th से 26th तारीख के बीच send कर दिया जाएगा।

चलिए अब शुरू करते है और जानते है कि Adsense tax info form kaise fill kare in hindi?

ऑप्शन 1: Go to Manage tax info

सबसे पहले आप अपने google adsense खाते पर जाए और अपनी google id से login करे।  उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करें।

  • Adsense notification मे जा कर tax information वाली लिंक पर लिक करें।
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Add TAX Info बटन पर क्लिक करना है।

Manage tax info

ऑप्शन 2: Fill type of account info and choose form type

अब United States tax info का page खुलेगा, इसमे आपको नीचे screenshot में बताए अनुसार field fill करने है।

  • Type of account में Individual सिलेक्ट करे, और अगर आपका business account है तो Non-individual/entity सिलेक्ट करें।
  • अगर आप U.S. नागरिक नहीं है तो No select करे और tax form type में W-8BEN form चुनें, अगर आपका बिजनस अकाउंट है तो W-8ECI form चुनें।
  • उसके बाद Next option वाले button पर क्लिक करें।

United tate tax info

ऑप्शन 3: Start to fill adsense tax form

अब आप W-8BEN tax form भरना शुरू करेंगे, जिसमे सबसे पहले आपको tax identity information भरनी होगी, जो कि आप निम्न तरीके से भर सकते हैं।

स्टेप 1:

  • Name of individual option में अपना नाम लिखना है। (याद रहे यह वही नाम डाले जो आपके legal documents मे हों।)
  • Country of citizenship मे अपना country सिलेक्ट करे, अगर भारत है तो India सिलेक्ट करें।
  • उसके आपको Taxpayer identification number (TIN) डालना है, यहाँ पर आप अपने PAN Card के नंबर इस्तेमाल कर सकते हो। (ये सिर्फ इंडिया के लिए है।)
  • Foreign TIN के अलावा बाकी US ITIN or SSN field को खाली ही छोड़ देना है और next बटन पर क्लिक करना है।

W-8BEN tax form - tax identity

नोट:- ये स्टेप सबसे ज्यादा important है, क्युकी यहाँ पर आपको अपनी tax information को verify करने के लिए government documents का इस्तेमाल करना होता है।

स्टेप 2:

अब यहाँ पर आपको अपना address भरना है, याद रहे यहाँ पर आपको अपना वही पता भरना है जो आपने adsense verification के दौरान भरा था।

  • Permanent residence address सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपना देश country select करें।
  • उसके बाद अपना address जैसे कि गाँव, शहर, पिन कोड, जिला इत्यादि भरें।
  • इसके बाद आपको Mailing address is same as permanent residence address पर टिक करके नेक्स्ट पेज लिंक पर क्लिक करें।

W-8BEN tax form - address

स्टेप 3:

यहाँ पर आपको tax treaty information fill करनी है, जिससे कि आप tax में reduce rate के लिए claim कर सकें।

  • Yes चुनें, Resident of country select करके dropdown मेनू में अपना country select करें।
  • Special rates and conditions में आपको आप किन-किन services का इस्तेमाल कर रहे है, ये चुनना है।
  • यहाँ आपको 3 option दिखाई देंगे। सबसे पहला AdSense Publisher (like Website owner) के लिए है और बाकी 2 YouTube creators के लिए हैं।
  • Service (AdSense) वालें मे Article 7 and paragraph 1  सिलेक्ट करके 0% reduce rate चुनें।
  • Motion Picture and TV (YouTube, Google Play) में Article 12 and paragraph 2A II सिलेक्ट करके 15% reduce rate चुनें।
  • Other Copyright (YouTube, Google Play) में भी Article 12 and paragraph 2A II सिलेक्ट करके 15% reduce rate चुनें।
  • इसके बाद required terms पर टिक करके नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

W-8BEN tax form - treaty

स्टेप 4:

अब यहाँ पर आपको आपके द्वारा fill  की गई जानकारी का document preview दिखाई देगा, जहां पर आप confirm कर सकते हो कि आपने सही इनफार्मेशन fill की है या नहीं।

  • अगर सबकुछ सही भरा है तो I confirm that पर टिक करके नेक्स्ट बटन लिंक पर क्लिक करें।

W-8BEN tax form - documents preview

स्टेप 5:

अब आप Certification page पर पहुच जाओगे जहां पर आपको गलत इनफार्मेशन भरने पर मिलने वाली penalties के बारे मे बताया जाएगा।

आप इसके points को अच्छे से पढ़ ले और समझ लें की आपने कही कुछ गलत तो नहीं किया है, उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करें।

  • यहाँ पर अपने legal signature add करें।
  • उसके बाद ये कन्फर्म करें की ये फोरम आपने ही भरा है या Agent के through भरवा रहे हैं।
  • उसके बाद नेक्स्ट बटन लिंक पर क्लिक करना है।

W-8BEN tax form - certification

स्टेप 6:

ये इस फोरम का last step है, जहां पर आपको Activities and services performed in US का Affidavit भरना है। ध्यानपूर्वक भरे, उसके बाद ही सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • No चुनें और फिर I certify that the services provided to Google or its affiliates will be performed solely outside the US पर टिक कर देना है।
  • उसके बाद अगर आप पहली बार adsense इस्तेमाल कर रहे है और आपको अभी तक कोई adsense payment नहीं मिल है तो आप पहले वाला ऑप्शन चुनें।
  • और अगर आप पहले से adsense उपयोग कर रहे हो और पहले से payment  लें चुके हो दूसरा ऑप्शन चुनकर penalty of terms agreement पर सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको बिना कुछ changes कीये submit button पर क्लिक कर देना हैं।

Activities and services performed in US and Affidavit

ऑप्शन 4: Congratulations – Get Approved

Congratulations! आपने सफलतापूरक adsense tax form fill कर लिया है, अब आप जैसे ही Submit button पर क्लिक करोगे और आपने सभी इनफार्मेशन सही से फिल की होगी तो आपको approved mark दिखाई देगा।

कुछ इस तरह से,

United states tax info

इस तरीके से आप बड़ी आसानी से Google AdSense tax form fill कर सकते है और बिना मतलब के फालतू के टैक्स से बच सकते है। आपको बता दे कि अगर आप blogger है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

Google AdSense Tax से जुड़े कुछ सवाल – जवाब

ऊपर हमने adsense tax information भरने के बारे में विस्तार से बता दिया है, लेकिन हम जानते है की कुछ लोगों के मन मे इसको ले कर कुछ सवाल या रहें होंगे, हो सकता है आप भी उन्ही मे से एक हो और अपने सवाल के जवाब के लिए यहाँ आए हो।

इसीलिए हम यहाँ पर google adsense tax information fill करने से संबंधित कुछ सवालों के जवाब यहाँ दे रहें है।

सवाल 1: क्या हर YouTube creator को adsense tax info भरनी होगी?

जवाब: Google के announcement के अनुसार हर एक यूट्यूबर को (फिर चाहे वो दुनिया मे कहीं से भी हो) को tax info provide करनी होगी। अन्यथा उसे 24% tax चुकाना पड़ेगा।

सवाल 2: मैं कब तक AdSense tax info fill कर सकता हूँ?

जवाब: गूगल का कहना है की अगर आप 31 मई 2024 तक tax info प्रदान नहीं करते है तो Google को दुनिया भर में आपकी कुल कमाई का 24% तक कटौती करनी पड़ सकती है।

इसीलिए जितनी जल्दी हो सके कृपया अपनी अमेरिकी कर जानकारी (U.S. tac info) ऐडसेंस खाते में जमा करें।

सवाल 3: क्या हर YouTube creator को ये टैक्स देना जरूरी है?

जवाब: हा, बिल्कुल! हर एक YouTuber को ये टैक्स देना पड़ेगा, भले ही वो US citizen न हो, उसे उसकी videos पर अमेरिका नागरिक के views से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा।

सवाल 4: अगर मेरा चैनल monetize नहीं तो भी मुझे tax form भरना होगा?

जवाब: नहीं, ये फोरम केवल वही लोग भर सकते है, जिनका चैनल monetize है और जिनके पास adsense account हैं।

सवाल 5 : क्या ब्लॉगर को भी ये टैक्स देना होगा, अगर हाँ तो कितना?

जवाब: नहीं, ब्लॉगर या वेबसाईट owners को ये टैक्स नहीं देना पड़ेगा, लेकिन अगर आप tax form fill नहीं करते है तो गूगल 24% tax वसूलेगा।

दरअसल, adsense tax form भरते समय reduce rates में हमें 3 ऑप्शन मिलते है, जिसमे सबसे पहला adsense services के लिए होता है, जिसमे हम 0% reduce rate चुन सकते है।

यानि जिनकी Income केवल Blog से होती है तो गूगल उनसे 0% tax लेगा, इसका मतलब अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

सवाल 6: India में Youtubers को कितना Tax देना पड़ेगा?

जवाब: भारत और अमेरिका के बीच कर संधि संबंध (tax treaty relationship) है, जिसके हिसाब से कमाई का 15 प्रतिशत टैक्स के तौर पर देना होता है।

उदाहरण के लिए, अगर किसी Indian YouTuber की चैनल से मासिक आय $1000 है, जिसमें से $100 अमेरिका से आता है, और यदि उन्होंने कर जानकारी जमा की है, तो कटौती $15 ($100 का 15%) होगी।

लेकिन, अगर भारतीय YouTubers ने विवरण प्रस्तुत नहीं किया है, तो कटौती $240, यानी कुल कमाई का 24 प्रतिशत होगी, यानि फिर worldwide earning पर tax देना होगा।

सवाल 7: क्या फोरम भरने के बाद टैक्स अलग से देना होगा?

जवाब: नहीं, आपको अलग से टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं होगी। जो भी टैक्स तय है वो आपको adsense earnings से automatically कट जाएगा।

सवाल 8: गूगल ये U.S. taxes लें ही क्यू रहा हैं?

सवाल: ये भी एक जरूरी सवाल है, जो हर किसी के मन मे या रहा होगा कि आखिर गूगल ये कर लें ही क्यू रहा हैं?

दरअसल, YouTube पर कर जानकारी एकत्र करने, कर लेने और अमेरिकी कर प्राधिकरण (Internal Revenue Service), जिसे आईआरएस (IRS) भी कहा जाता है) को रिपोर्ट करने की Google की ज़िम्मेदारी है।

ऐसे में अगर एक YouTube creator (worldwide) की अमेरिकी दर्शकों से कमाई होती है, तो google उससे टैक्स लेना शुरू कर देगा, और अगर वो इसकी इनफार्मेशन नहीं देता है तो उसे अपनी पूरी कमाई पर कर चुकाना होगा।

नोट:- YouTube और Google tax मुद्दों पर हम ज्यादा सलाह नहीं दे सकते हैं। अपनी tax situation को बेहतर ढंग से समझने के लिए कर पेशेवर से सलाह लें।

निष्कर्ष,

आज के इस आर्टिकल मे हमने सीखा कि कैसे आप google adsense tax information fill कर सकते है, साथ ही हमने इसके बारे में और भी जरूरी जानकारी भी दी हैं।

ये भी पढ़ें,

इसके अलावा हमने इससे जुड़े सवालों के जवाब भी दिए है, फिर भी आपके मन मे इसको ले कर कोई confusing है तो आप अपना सवाल नीचे कमेन्ट सेक्शन में पुछ सकते है।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 11 )

  1. Shridas

    Jumedeen Bhai me pichale 1 mahino se google ad manager ka istmaal kar raha hu, usse mujhe achhi khasi earning bhi ho rahi hai, lekin samasya yah hai ki google ad manager me payment withdraw kaise karen? yah mujhe pata nahi hai.

    ad manager se jo earning ho rahi hai, vo mere google ad manager ke account me show nahi ho rahi hai? aur google ad manager me payment ad karane ka koi option bhi nahi hai.

    Jumedeen ji agar aapko iske bare me kuch pata ho? to kya aap mujhe isme kuch help kar sakate hai?

    Reply
    • Jumedeen Khan

      Ad manager me earning show honi chahiye aur adsense me bhi and payment adsense wale payment method se hi mil jayega.

      Reply
      • shridas

        sorry bhai mera matlab yah tha ki ad manager se jo earning ho rahi hai, vo sirf google ad manager ke account me show ho rahi hai, lekin mere google adsense ke account me nahi show ho rahi hai?

        aur mere ad manager ke account me sirf ggoogle analytics ko hi link karne ka options available hai, google adsense ko google ad manager se link karane ka option available nahi hai?

        Reply
  2. Gautam Das

    Hi sir please help me.
    Mera agle mahine ki earning aj 22 tarikh ho chuke hai abhi tak adsense ne released nhi kia.
    Mere adsense account me kuch bhi issue nahi hai.
    To sir 22 tarikh ho chuke hai abhi tak release kyu nahi kia sir? Please ap help kijiye ki main kya karu? Please sir.

    Reply
  3. Mahi

    Hello sir aapne article me bataya hai ki Blogger ko tax nahi dena padta hai lekin kuchh articles me bataya ja raha hai ki blogger aur youtuber dono ko tax dena padta hai, to kya aap bata sakte hai ki kya aapne us tax bhara hai, kyonki aap bhi ek blogger hai, Please reply.

    Reply
  4. Rohit

    Hello jumedeen Bhai, Aapne Jo footer me sticky ads lagaya hai wo kaise lagaye ,plz Bhai rply

    Reply
  5. Bhavesh

    Thank you so much for the sharing such good knowledge. it is very helpful to me. i started new blog three months back. i am reading your blog and learn so many things from you.

    Reply
  6. Suraj Barai

    धन्यवाद इस पोस्ट के लिए।

    Reply
  7. Kunj Bihari

    Very useful article, thank you for sharing. It’s really help to know everything about Google AdSense US Tax info.

    Reply
  8. Ajay

    Useful information

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...