Phone Pe Wallet से बैंक Account में पैसे Withdraw कैसे करे?

फोन पे (Phone Pe) ऐप्लीकेशन से लेन-देन बेहद आसान हो गया है। पैसे ट्रांसफर (money transfer) करने हों या फिर शॉपिंग (online shopping), इस ऐप से एक क्लिक में काम हो जाता है। लेकिन कई मौकों पर यह ऐप लोगों की सरदर्द भी बन जाता है। क्युकी यूजर कई बार ई-वॉलेट Phone pe wallet) में अपने withdraw कर के उन्हें निकाल नहीं पाते हैं। इसीलिए आज हम उन यूजर्स की मदद के लिए ये आर्टिकल लिख रहे है, जिसमे आपको बतायेंगे कि PhonePe Wallet से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे? पूरी जानकारी!

Phone pe wallet to bank account withdraw money

दरअसल, ऐसा केवाईसी (KYC) verified न करने या तकनीकी खामियों के कारण होता है। अगर आपने गलती से या फिर किसी भी वजह से PhonePe Wallet में amount transfer कर दिया है तो आप उसे वापिस अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते हो।

लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि,

PhonePe Wallet से कौन-कौनसे पैसे ट्रान्सफर होंगे?

फोन पे के वॉलेट (phone pe wallet) में अगर आपने अपने अकाउंट से रूपए ट्रांसफर किए है तो ही आप दोबारा विथड्रॉ (withdraw) कर सकेंगे। अन्यथा नहीं होंगे। जैसे कि,

  • किसी भी तरह की कैशबैक की रकम है तो उसे निकाला नहीं जा सकता।
  • और न ही उसे आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसीलिए अच्छा होगा, आप कैशबैक वाले पैसों से अपने दैनिक काम या शॉपिंग बिल चुकाएं।

और अगर आपने अपने bank account to phone pe wallet money transfer किया है तो आप अपना पैसा वापस अपने बैंक खाते में withdraw करा सकते है।

KYC पूरी करना भी है जरुरी:

अगर आपने फोन पे ऐप (phonepe app) पर अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। क्यूंकि बिना सभी दस्तावेजों (जैसे आधार और पैन कार्ड) का ब्यौरा दिए आप इस ऐप पर सभी विकल्पों (features) को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

आईये अब जानते है कैसे,

Phone pe wallet se bank account me paise transfer kaise kare, how to transfer money from phonepe wallet to bank account in Hindi?

Phone Pe Wallet से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे?

Phone pe wallet से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना सरल नहीं है, इसके लिए आप सावधानीपूर्वक नीचे दिए गए steps को step by step with screenshot follow करे।

स्टेप 1:

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में phonepe ऐप ओपन करे।
  • अब bottom में My Money फिर wallets/gift vouchers में PhonePe Wallet पर क्लिक करे।

phone pe my money

स्टेप 2:

  • अब टॉप राईट में question icon (?) पर क्लिक करे।

phonepe wallet help

स्टेप 3:

  • अब How do I clouse my PhonePe Wallet? आप्शन चुनें।

How to close my phonepe wallet

स्टेप 4:

  • अब सब ध्यानपूर्वक पढ़े और सहमत हो तो Close Wallet बटन पर क्लिक करे।

close wallet

स्टेप 5:

  • Withdraw wallet balance सेलेक्ट करे।
  • Confirm & deactivate wallet पर क्लिक करे।

withdraw money to bank

स्टेप 6:

  • Deactivate wallet पर क्लिक करे।

स्टेप 7:

  • फाइनली Done पर क्लिक करे।

wallet closure successful

बस हो गया। अब कुछ समय में ही PhonePe Wallet में जो भी balance था वो आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा।

नोट:- याद रहे, Phone Pe Wallet को deactivate करने के बाद फिर से इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

अगर आपको रुपयों की अधिक जरूरत है तो आप फोन पे के टोलफ्री नंबर 0124-6789-345 पर कॉल कर सकते है। सुबह 7 AM से रात 11 PM तक आप इस पर अपनी शिकायत बता सकते हैं।

निष्कर्ष,

इस प्रकार से आप easily अपने phone pe wallet से अपने bank account में पैसा withdraw/transfer कर सकते हो। लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप ऐसा फोन पे वॉलेट को डिसएबल करने के बाद ही कर सकते हो।

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर अभी भी आपको कोई चीज़ समझ नहीं आई हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।

ये भी पढ़े,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 13 )

  1. Devender

    Me apna phone Walt me 1000rs dal diye lakin ye number mere bnak acount se link nahi h ,dala apne account se h dusra number link h ab nikal nahi rahe dobra acount me kase aye ge pase

    Reply
  2. Aalam

    Gazab information

    Reply
  3. Rajkumar

    Phone pe open karta hu to my many ka opsan hi nahi aata hai

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...