सीडीपीओ क्या है और CDPO Officer कैसे बने? (CDPO full form)

अगर आप भी एक अच्छा सरकारी पद हासिल करने की चाहत रखते है तो आज हम आपको बताएँगे, सीडीपीओ अधिकारी के बारे में। यदि आप भी CDPO officer बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको लगन के साथ मेहनत करनी होगी। मगर उससे पहले, आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी करनी होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम CDPO क्या है, कैसे बनते हैं, इसके लिए योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, सैलरी आदि के बारे में बता रहे हैं। आईये जानते हैं।

CDPO kaise bane

सबसे पहले आप यह जान लें कि, CDPO क्या होता है और इसका मतलब क्या होता है। आपको बता दें, सीडीपीओ जिसे बाल विकास परियोजना अधिकारी कहते हैं इंग्लिश में बोलें तो, Child development project officer.

सीडीपीओ ऑफिसर ऐसे लोग बन सकते हैं जो बच्चों की देखभाल करना पसंद करते हैं, उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं, हेल्थ से संबंधित समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं।

आईये, सीडीपीओ अधिकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि, CDPO अधिकारी कैसे बने? इसके लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए, सीडीपीओ की तैयारी कैसे करें आदि।

सीडीपीओ क्या है? What is CDPO in Hindi

देश के किसी भी राज्य एवं राज्य की सरकार सीडीपीओ अधिकारी की नियुक्ति करता है जो नवजात बच्चों व छोटे शिशुओं का भरण पोषण स्वास्थ्य का रिपोर्ट रखते है जिससे हर राज्य में सरकारी अधिकारी होने की वजह से पुरे देश में बच्चों के स्वास्थ्य का सही तरीके से विकास किया जा सकता है।

यह भारत के राज्यों में बाल विकास परियोजना के आधार पर 6 वर्ष से कम बच्चों के विकास तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण पदार्थ अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान करवाने का मुख्य काम CDPO Officer का होता है और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचाते है।

सीडीपीओ अधिकारी राज्य सरकार अनुसार योजनाओं द्वारा शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहयोग करता है व बच्चों में होने वाले रोगों को प्रतिबंधित करने की कोशिश  करता है जिसके करण बच्चों में मरने की संख्या बहुत कम हुई है।

CDPO full form – Child Development Project Officer

CDPO Officer कैसे बने?

यदि आप भी स्नातक करने के बाद CDPO Officer बनने की सोच रहे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका होगा। सीडीपीओ बनने के लिए राज्य सरकार के अधीन ही पीसीएस (PCS) परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर आप राज्य सरकार द्वारा पीसीएस एग्जाम को पास कर लेते है तो आप सीडीपीओ पद के लिए आवेदन कर सकते है।

लेकिन आपको सीडीपीओ पद हासिल करने से पहले ये भी जानना बहुत ज़रूरी होता है कि इसके लिए योग्यता क्या है तभी आप इसके लिए Apply कर सकते है। तो नीचे हम आपको CDPO बनने के लिए Qualification के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है।

सीडीपीओ बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become CDPO)

  • सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी ज़रूरी है।
  • सामान्य वर्ग उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।
  • जबकि ओबीसी के लिए 3 साल छूट और एससी/एसटी के लिए 5 साल की छूट दी जाती है।

सीडीपीओ बनने के लिए क्या करें? What to do to Become a CDPO

आपको सीडीपीओ अधिकारी बनने के लिए लिखित परीक्षाओं से गुजरना होता है यदि आप इन परीक्षाओं में पास हो जाते है तो आपको इंटरव्यू से भी गिजरना होता है यानि कि आपको तीन परीक्षा चरणों को पास करना होता है। जिनके बारे में आपको नीचे बता रहे है तो आइये जानते…

  • प्रारंभिक परीक्षा – Preliminary Exam
  • मुख्य परीक्षा  – Main Exam

प्रारंभिक परीक्षा: आपसे प्रारंभिक एग्जाम में सामान्य ज्ञान से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाते है इस Preliminary Exam का समय 2 घंटे का होता है यदि आप इसमें पास हो जाते है तो आपको अगले एग्जाम के लिए बुलाया जाता है जो मुख्य एग्जाम होता है।

मुख्य परीक्षा: अगर आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते है तो आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसमे आप से 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते है इसमें दों प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन I-II होते है जिसमे 300-300 शब्द होते है जबकि वैकल्पिक विषय में भी 300 शब्द होते है इसमें आपसे मनोविज्ञान, समाजशास्त्र कल्याण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इस में भी 3 घंटे का समय होता है।

यदि आप लिखित परीक्षा यानि कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पास हो जाते है फिर आपको CDPO Interview के लिए बुलाया जाता है। तो चलिए जानते है।

Interview: जो अभ्यार्थी दोनों लिखित परीक्षाओं को पास कर लेता है फिर उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है इस में आपसे सामान्य मनोज्ञान और सीडीपीओ से संबंधित सवाल किए जा सकते है यदि आप से इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के जवाब से अधिकारी संतुष्ट हो जाता है तो आपको साक्षात्कार में भी सफ़लता हासिल हो जाती है।

तो आप सीडीपीओ अधिकारी के रूप में सरकार द्वारा चुन लिए जाते है जो आप एक CDPO Officer बन जाने पर सम्मान जनक सरकारी नौकरी हासिल कर लेते है।

सीडीपीओ की तैयारी कैसे करें? How to prepare for CDPO in Hindi

हम आपको CDPO की तैयारी कैसे करे के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे है यह टिप्स आपको हर परिस्थिति में मददगार होंगी जिनके बारे में आपको पढ़कर महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

आपको समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए और यह पहले से ही तय कर लें कि आपको कब क्या व कितना पढ़ना है। चाहें तो हर आधे या एक घंटे में 10 से 15 मिनट का ब्रेक लें। पहले कठिन विषयों का अध्ययन करे अगर आप समयनुसार पढ़ते है तो तभी सभी विषयों पर बराबर ध्यान दे सकते है।

पिछले प्रश्नों के पेपर को भी ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए तथा पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करे। आपको CDPO की तैयारी के लिए मुख्य बिंदुओं पर ज्यादा ध्यान दें जिससे आपको कोई भी विषय में दिक्कत नहीं आती है। आपकी नॉलेज के लिए सामान्य नॉलेज, करंट अफेयर्स, न्यूज़ पेपर आदि चीजों पर ध्यान देना चाहिए।

यदि आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर सीडीपीओ ऑफिसर की तैयारी करते है तो आपके लिए कुछ हद तक सीडीपीओ बनने में सफ़लता हासिल हो सकती है।

CDPO Officer का वेतन

आपको बता दें, एक CDPO Officer बन जाने के बाद आपको बहुत अच्छा वेतन मिलता है साथ ही CDPO ऑफिसर के रूप में आपको अच्छा सम्मान भी मिलता है लेकिन हर राज्य में सीडीपीओ अधिकारी का वेतनमान अलग-अलग होता है फिर भी एक सीडीपीओ ऑफिसर का वेतन लगभग 9300 से 34800 रुपए मिलते है इसमें पे ग्रेड अलग मिलता है।

इसके साथ ही सीडीपीओ अधिकारी के लिए कई सुविधा भी मिलती है जैसे, सरकारी वाहन, निवास, टेलीफोन, बिजली, पेंशन आदि सुविधा फ्री मिलती है।

निष्कर्ष,

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको CDPO के बारे में बताया कि सीडीपीओ क्या है? सीडीपीओ कैसे बने, सीडीपीओ बनने के लिए योग्यता, सीडीपीओ बनने के लिए क्या करे, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, आयु सीमा और सीडीपीओ की तैयारी कैसे करे साथ ही हमने ये भी जाना कि सीडीपीओ ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है।

हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़ने के बाद आपको CDPO कैसे बने? के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते है।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको CDPO Kaise Bane? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।धन्यवाद।।

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 6 )

  1. Gnm diploma ke baad cdpo ki taiaary ki ja sakti hai ?

    Reply
  2. bast post sir CDPO Officer कैसे बने

    Reply
  3. CDPO Officer कैसे बने post bhut pasand aaya thanks jankari share karne ke liye

    Reply
    • भाई साहब इंटर के बाद कौन सी तयारी करे पवन कुमार

      Reply
      • PC’s ki taiyari
        Perfect hoga

        Reply
  4. sir mujhe cdpo ke bare mai jankar accha laga but ye pata nhi ki iski bacaincy kab nikalti hai

    Reply

Leave a Comment