10वीं के बाद क्या करें कौनसा सब्जेक्ट ले?

10वीं पास करने के बाद student के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि 10th ke baad kya kare? कौनसा सब्जेक्ट ले? कौन सा विषय चुने? अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आज इस पोस्ट में आपको इसका समाधान मिलने वाला है, क्योंकि इस पोस्ट में हम दसवीं क्लास पास करने के बाद क्या करें के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन कैरियर विकल्प (best career options) के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

10th के बाद क्या करें

10th pass करने के बाद छात्र/छात्राओं के सामने अपने जीवन में सफल होने के लिए best career option चुनने का पहला मौका होता है, जो कोई सही निर्णय ले लेता है उसकी life बन जाती है।

दरअसल, एक बेहतर जिंदगी जीने के लिए एक अच्छी नौकरी का होना जरूरी है और एक अच्छी नौकरी पाने के लिए पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण होती है।

इसीलिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट को अपने लिए सही subject चुनने का फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना होता है ताकि बाद में उसे पछताना ना पड़े।

आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इसका मतलब हो सकता है कि आपने दसवीं क्लास पास कर ली है और अब आप अपने बेहतर कैरियर विकल्प के लिए सही रे ले लेना चाहते हैं।

आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होगा कि दसवीं पास करने के बाद में कौन सा सब्जेक्ट लूँ, मेरे लिए कौनसा विषय सही रहेगा? आइए फैसला लेने में हम आपकी मदद करते हैं।

दसवीं कक्षा पास करने के बाद बेहतरीन कैरियर विकल्प (career option after 10th class) करियर ऑप्शन आफ्टर 10th क्लास टिप्स इन हिंदी।

दसवीं के बाद क्या करें और कौनसा Subject ले (career option after 10th class tips in hindi)

10th के बाद एक सही subject चुनना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि गलत विषय (जिसमें आपका interest ना हो) चुनने पर बाद में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

नतीजन, अपनी पसंद का सब्जेक्ट ना मिलने पर पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है और फिर आगे जाकर student पढ़ाई में फेल हो जाते है या फिर स्कूल छोड़ देते हैं।

इसीलिए आपको पता होना चाहिए कि दसवीं पास करने के बाद 12वीं क्लास में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाएगा और आपके पास कौन कौनसे सब्जेक्ट होने चाहिए?

मतलब कि आपको विज्ञान (Science), कॉमर्स (Commerce), आर्ट (Arts) और कुछ अन्य different subjects में से अपनी पसंद के courses का चुनाव करना है।

वैसे तो भारत में students के लिए 10th के बाद के कई सारे career option है लेकिन मुख्यता: इन career paths को 4 श्रेणी (categories) या streams में बांटा गया है।

दसवीं के बाद निम्न कैरियर विकल्प होते हैं।

  • Arts – कला
  • Commerce – वाणिज्य
  • Science – विज्ञान
  • Stream-independent career options – प्रोफेशनल कोर्स

इनमें से पहले 3 विज्ञान, कला और वाणिज्य के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन चौथे Professional course विकल्प के बारे में शायद ही आपको पता हो।

दरअसल, 10थ के बाद arts, commerce, science & math के options तो होते ही हैं लेकिन student चाहे तो इन सब के अलावा 4th स्वतंत्र कैरियर विकल्प भी चुन सकता है।

आइए इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं, 10th ke baad course in Hindi 2024.

1. 10th के बाद आर्ट्स (Arts)

10th पास करने के बाद सबसे पहला subject सामने आता है Arts, ये सब्जेक्ट वो बच्चे लेते हैं जिनके दसवीं बोर्ड एग्जाम (10th board exam) में कम मार्क्स (marks) आते हैं।

यानी कि जिन students के परीक्षा में 50% या इससे कम marks आते हैं वो arts में career बनाते हैं, अक्सर आपको लोगों से ऐसी ही सलाह मिलेगी।

अधिकतर लोग ऐसा ही सोचते हैं और वो ये भी सोचते हैं कि arts subject लेने वाले लोग जीवन में कुछ भी हासिल (achieve) नहीं कर पाते हैं, यह सोच बिल्कुल गलत है।

Arts सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जिनके दसवीं क्लास में कम numbers आए हो, कोई भी student बाकी subject की तरह इस का चयन कर सकता है।

और हां, इस क्षेत्र में भी अवसरों की भरमार है। हालांकि पहले ऐसा नहीं था लेकिन अब arts students पास भी अन्य stream की तरह आकर्षक और संतोषजनक कैरियर विकल्प मौजूद हैं।

Arts Stream में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

अगर आपको arts विषय पसंद है और आप आगे की पढ़ाई इसी में करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि arts stream में आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट्स मिलेंगे।

Arts स्ट्रीम में निम्न सब्जेक्ट होते हैं?

  • इतिहास (History)
  • अंग्रेजी (English)
  • साइकोलॉजी (Psychology)
  • राजनीतिक विज्ञान (Political Science)
  • भूगोल (Geography)
  • इकोनॉमिक्स (Economics)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • साहित्य (Literature)

Arts में क्या-क्या Career Options हैं?

चलिए अब जानते हैं कि अगर आप arts सब्जेक्ट ले लेते हैं तो आपके सामने क्या-क्या किया कैरियर ऑप्शंस (career options) होंगे।

  • Journalism
  • Literature
  • Social Work
  • Education
  • Fashion designer
  • Photographer
  • Graphics design artist
  • Hospitality Industry
  • Sociologist
  • Mass Communication/Media
  • Civil Services
  • Economist
  • Geographer
  • Heritage Management
  • Historian
  • Law
  • Teaching
  • Research
  • Writing
  • Fine arts
  • Performing Arts
  • Interior Designing
  • Travel and Tourism Industry

इसमें और भी कई अन्य सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध हैं, सभी को यहां add करने पर list बहुत लंबी हो जाएगी, इसलिए आप google में “career options in arts stream” सर्च करके बाकी के बारे में जान सकते हैं।

10th के बाद Arts लेने के फायदे

हर सब्जेक्ट को चलने के अपने अलग फायदे है। 10th के बाद arts के भी अपने फायदे हैं। जैसे कि इसमें बाकियों की तुलना में ज्यादा career options होते हैं।

साथ ही इसमें आपको ज्यादा कठिन पढ़ाई नहीं करनी पड़ती और इससे आपको IAS और अन्य नौकरी की तैयारी करने के लिए भी समय मिल जाता है। जो आप exam result आने के बाद कर सकते हैं।

लेकिन लोगों को लगता है कि arts subject कम intelligent student के लिए है इसलिए ज्यादातर लोग arts की बजाए science या commerce विषय चुनना पसंद करते हैं।

2. 10th के बाद कॉमर्स (Commerce)

10th के बाद बहुत से student कॉमर्स (commerce stream) का चुनाव करते हैं। ये उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें business पसंद है और जो आगे जाकर अपना खुद का business करना चाहते हैं।

Commerce subject in Hindi एक ऐसा stream है जिसमें की student को banking, trade और business करने के बारे में पढ़ाया जाता है। इसमें commercial organization की सभी process और activity के बारे में सिखाया जाता है।

जिन स्टूडेंट्स के 10th marks 60% या इसके आसपास होते है, केवल उन्हीं students को commerce school and college में admission मिल पाता है।

Commerce में कौन-कौन से Subject होते हैं?

अगर आप कॉमर्स विषय चुन रहे हैं तो पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपको इसमें अध्ययन करने के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट्स मिलने वाले हैं।

Commerce स्ट्रीम में निम्न सब्जेक्ट होते हैं।

  • लेखाकर्म (Accountancy)
  • इकोनॉमिक (Economic)
  • बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
  • अंग्रेजी (English)
  • गणित (Mathematics)
  • आंकड़े (Statistics)
  • इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (Information practices)

Commerce में क्या क्या career options है?

अगर आप commerce stream का चयन करते हैं तो इसमें आपको निम्न कैरियर ऑप्शन मिलेंगे।

  • Accountants
  • Financial Analyst
  • Company Secretary
  • Loan executive
  • Business Manager
  • Economist
  • Income tax
  • Bank (CA)
  • Marketing Manager
  • Human resource manager
  • Certified Financial Planner

10th के बाद Commerce लेने के फायदे

Organization of commerce में बहुत ज्यादा नहीं लेकिन बेहतरीन career options होते हैं। आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और के लिए manager का काम कर सकते हैं।

इसके अलावा Banking sector Jobs भी पा सकते हैं। Financial adviser जैसी कई अन्य जोक्स भी आपको मिल सकती है, सरकारी नौकरी भी मिल सकती है।

Commerce की पढ़ाई पूरी तरह वाणिज्य पर आधारित होती है, इसलिए अगर आप ये सब्जेक्ट ले रहे हैं तो आपको भली-भांति पता होना चाहिए कि आपको इसमें क्या क्या सब्जेक्ट मिलने वाले हैं।

3. 10th के बाद साइंस (Science)

10th के बाद विज्ञान (Science) एक बहुत ही attractive stream है। प्राय: हर student के माता-पिता चाहते हैं कि उसका लड़का या लड़की science & math का अध्ययन करें।

अगर आप किसी से सलाह लोगे तो भी आपको सबसे पहले लोग science subject लेने की ही सलाह देंगे। इसमें अभिभावक, शिक्षक, एक्सपर्ट इत्यादि सभी शामिल है।

दरअसल, सभी science विषय की सलाह इसलिए देते हैं क्योंकि ये आगे चलकर student को बेहतर कैरियर ऑप्शन (best career options) प्रदान करता है।

यह स्ट्रीम स्टूडेंट्स को Engineering, Medical, IT and computer science जैसे बहुत से आकर्षक व्यवसाय विकल्प (lucrative career option) प्रदान करती है।

इसका दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि science student आगे चलकर चाहे तो अपना subject बदल कर Arts या Commerce ले सकते हैं। जबकि आठ और कॉमर्स के स्टूडेंट ऐसा नहीं कर सकते हैं।

Science स्ट्रीम में कौन-कौनसे सब्जेक्ट होते हैं।

यदि आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते है तो science stream आपके लिए best option है, इसमें students निम्न विषयों का चयन कर सकते हैं।

  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • गणित (Mathematics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
  • अंग्रेजी (English)
  • कंप्यूटर विज्ञान (Computer science) or IT (Information technology)

Science में क्या-क्या कैरियर ऑप्शंस होते हैं?

Science filed में निम्न career options होते हैं।

  • Engineering
  • Medicine (like MBBS)
  • Physician
  • Dental Surgeon
    BDS (Bachelor of Dental surgery)
  • BAMS or Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery
  • Optometrists
    Pharmacists
  • Nursing and lots o others

10th के बाद Science के फायदे

10th के बाद science लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि student चाहे तो future में सब्जेक्ट बदलकर arts या commerce या फिर कोई भी subject ले सकता है।

जबकि arts और commerce students ऐसा नहीं कर सकते हैं, एक बार इनका चयन करने के बाद वह अपना सब्जेक्ट नहीं बदल सकते हैं। मतलब कि अगर भविष्य में स्टूडेंट का मन बदल जाए तो केवल science चुनने वाला स्टूडेंट ही अपना सब्जेक्ट बदल सकता है।

इसीलिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुने? में सबसे ज्यादा science की है advice दी जाती है। अगर आप पढ़ाई में होशियार हो तो आपको ये subject ही लेना चाहिए।

4. 10th के बाद Stream-Independent Career Options

10th class pass करने के बाद अगर आपको arts, commerce और science वैसे कोई भी subject पसंद नहीं आ रहा है तो आप चौथा professional course करने का फैसला कर सकते हैं।

इसमें student अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी course कर सकता है इसलिए इन्हें stream independent कहा जाता है, क्योंकि ये किसी particular stream पर निर्भर नहीं रहता है।

Students अपनी पसंद अनुसार कोई भी diploma course कर सकते हैं, बस उन्हें एक बात का ध्यान रखना होता है कि किस क्षेत्र में ज्यादा vacancy और कम competition है, ताकि नौकरी पाने में आसानी हो।

बहुत से career college, vocational schools, trade schools, community colleges द्वारा professional courses ऑफर किए जाते हैं, जहां पर स्टूडेंट specific courses की study कर सकते हैं।

Student ना केवल 10th के बाद बल्कि 12th के बाद में diploma course करके life बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए, निम्न कोर्स किए जा सकते हैं।

1. 10th के बाद Polytechnic Courses

Polytechnic course या polytechnic diploma एक प्रकार का technical course होता है, जिसमें student को practical training प्रदान करने के साथ-साथ उनकी skills को भी develop करते है।

इसे polytechnic engineering course भी कहा जाता है। ये polytechnic courses अक्सर 3 years के regular course होते हैं, जिसमें student को निरंतर classes attend करनी होती है।

Polytechnic courses in hindi को कुछ इस प्रकार से design किए हुए होते हैं कि इसमें ज्यादा focus practical knowledge पर दिया जाता है।

इन polytechnic courses को student government college और private college दोनों में कर सकते हैं। इन courses से student की skill enhancement बड़ी आसानी से हो सकती है।

Polytechnic में जो subjects पढ़ाए जाते हैं वह सभी engineering subject होते हैं। इसका duration होता है 3 साल, जिसे स्टूडेंट 10th के बाद कर सकते हैं।

Polytechnic diploma courses में निम्न engineering और non-engineering  courses के विषय शामिल होते हैं।

Subjects of Polytechnical courses
Architectural Assistantship Civil Engineering
Electrical Engineering Instrumentation & Control
Mechanical Engineering Information Technology
Computer Science & Engineering Chemical Engineering
Dairy Engineering Textile Technology
Textile Chemistry Glass and Ceramic Engineering
Pharmacy Home Science
Leather Technology Printing Technology
Avionics Textile Design
Commercial Practice Material Management
Air Craft Maintenance Agriculture Engineering
Paint Technology Interior Decoration & Design
Plastic & Mould Technology Hotel Management & Catering Service
Fashion Designing and Garment Technology Modern Office Management & Secretarial Practice
Mass Communication Library and Information Science

Polytechnic Course करने के बाद क्या करें?

Polytechnic course complete होने के बाद आपके सामने बहुत से option होते हैं। जैसे कि आप चाहे तो आगे की पढ़ाई कैसी degree institute में कर सकते हैं या फिर चाहे तो कोई नौकरी भी कर सकते हैं।

जिन students के पास बहुत बढ़िया skills होते हैं उन Polytechnic students को उनके college से ही Industries और Companies ले जाते हैं बिना किसी training के।

या फिर आप खुद किसी company में जाकर Interview देकर Jobs पा सकते हैं। उसके बाद आप जॉब के साथ-साथ चाहे तो आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं।

2. 10th के बाद ITI

10th के बाद ITI भी एक बहुत ही अच्छा career option होता है। ये कितना famous है कि इसके बारे में आपने पहले से ही सुन रखा होगा।

दरअसल, ये course फोन student के लिए है जो कम पैसों में अपनी पढ़ाई पूरी करके नौकरी पाना चाहते हैं। हालांकि इसमें career options भी अच्छे उपलब्ध है।

अगर आपको नहीं पता कि ITI क्या है? तो चलिए मैं इसके बारे में आपको थोड़ा बता देता हूं। ITI का full form होता है Industrial Training Institute, ये vocation courses के तहत आता है।

यह एक प्रकार का focused training होता है जो students को job oriented बनाता है। इसमें industrial training और skills पर सबसे ज्यादा focus किया जाता है।

ITI छात्रों को जो courses प्रदान किए जाते हैं उन्हें Trade कहा जाता है। इन trades में कुछ मुख्य निम्न है, carpenter, fitter, electrician, welder, fashion designing इत्यादि।

एक और जरूरी बात ITI courses को 8वीं क्लास से लेकर 12वीं तक कोई भी student कर सकता है। कम budget में पढ़ाई करने की चाह रखने वालों के लिए ये best stream है।

ITI institutes लगभग हर जिले में उपलब्ध हैं। अगर पूरे देश की बात की जाए तो यहां लगभग 12,000 ITI centers उपलब्ध है जिनमें 2284 government और बाकी 9680+ private institute है।

अगर बात करें ITI course की तो इसमें नियम courses शामिल है।

ITI courses
Electrician Electronics Mechanic
Draughtsman Civil Draughtsman Mechanical
Machinist Grinder Mechanic Motor Vehicle
Radio & TV Mechanic Mechanic Ref. & Air conditioning
Instrument Mechanic Information Technology & Electronic System Maintenance

3. 10th के बाद Diploma

10th के बाद Diploma करने के बारे में तो आपने सुना ही होगा। ये उन स्टूडेंट्स के लिए है जो 10th क्लास पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं।

अगर आप भी दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहते हैं diploma आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें आप कम खर्चे में तकनीकी पढ़ाई कर सकते हैं।

Diploma करने के बाद आपको नौकरी पाने में भी आसानी होती है। चलिए मैं आपको बताता हूं कि दसवीं के बाद कौन-कौन से diploma courses कर सकते हैं।

10th के बाद students निम्न diploma की courses कर सकते हैं।

  • Diploma In Commercial Art
  • Diploma In Art Teaching
  • Diploma In Beauty Culture & Hair Dressing
  • Industrial Training Institutes
  • Diploma In Garment Technology
  • Diploma In Stenography
  • Diploma In Laboratory Technician
  • Diploma In Hotel Management & Catering Technology
  • Engineering Diplomas
  • Marine Diplomas

इनके अलावा अभी और भी बहुत सारे diploma courses इनके बारे में आप google करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

4. 10th के बाद जॉब्स (Jobs)

ऐसे बहुत से लोग हैं जो 10th के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं या फिर छोड़ने वाले हैं। उनके लिए भी career options होते हैं, बस उन्हें इस और care करने की जरूरत होती है।

अगर आपकी दसवीं के बाद पढ़ाई बंद हो चुकी है या फिर किसी कारणवश आप दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करेंगे तो आप दसवीं के बाद सीधा जॉब कर सकते हैं।

जी हां, 10th pass students के लिए भी बहुत सारी sarkari jobs, private jobs होती है, बस आपको इनके exam की तैयारी के लिए कुछ important study करनी होती है।

दसवीं पास करने के बाद आप पुलिस, आर्मी, रेलवे, नगर निगम, आंगनबाड़ी, पोस्टल डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट या फिर फैक्ट्री में जॉब कर सकते हो। इनके अलावा और भी कई सारी jobs 10वीं पास के लिए उपलब्ध है।

माना कि ये jobs कम salary वाली होती है लेकिन फिर भी police, army jobs के लिए तो लोग दीवाने होते हैं। भला इतनी कम qualifications में और आपको क्या चाहिए।

निर्णय लेने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अब आपको प्रत्येक stream, subjects और career option की जानकारी हो चुकी है तो अब समय आ गया है आपको अपने लिए सही फैसला ने लेने का, जो कि आपको बहुत ही सोच समझ कर लेना है।

लेकिन अगर आप अभी भी निर्णय लेने में हिचकी चाह रहे हैं तो आपको जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए और ना ही आपको घबराने की जरूरत है।

क्योंकि 10th पास करने वाला कोई भी स्टूडेंट इसका फैसला करने में समर्थ नहीं होता है। वैसे भी एक 14-15 साल के बच्चे के लिए इतना बड़ा फैसला लेना कठिन ही होता है।

इसलिए फैसला लेने से पहले आपको अपने Interest, career stream, dreams, goals, thinking का आकलन करने की जरूरत होगी और इसमें आप किसी बड़े की मदद ले सकते हैं।

सबसे पहले इसके लिए आपको अपनी family की मदद लेनी है क्योंकि आपके,आपकी पसंद है, आपकी इच्छा इत्यादि के बारे में आपके परिवार से बेहतर कोई नहीं जान सकता है।

परिवार के सदस्यों के अलावा आप अपने teachers और friends या फिर senior students की help भी ले सकते हैं। सबकी सुने और फिर आखिर में खुद ही फैसला करें।

मेरी आपको यही सलाह है कि आप केवल अपने पसंद के subject का चयन करें, अच्छी नौकरी देख कर उस विषय का चयन ना करें जिसमें आपका बिल्कुल भी इंटरेस्ट ना हो।

ये भी पढ़ें,

याद रहे आपको किसी के भी दबाव में आकर कलेक्ट फैसला नहीं लेना है, ये नहीं सोचना है कि कोई बात नहीं आगे जाकर में इस विषय को भी अच्छे से manage कर लूंगा।

आखिर में, यदि आपको यह 10th के बाद क्या करें? की पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Leave a Comment