लाइनमैन (Lineman) क्या होता है और कैसे बने?

जो अभ्यर्थी बिजली विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए 10वीं के बाद लाइनमैन के रूप में बेहद अच्छा अवसर होता है। बिजली विभाग (Electricity department) प्रत्येक वर्ष लाइनमैन के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी करता है। यदि आप भी इस विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो आपको lineman के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

how to be lineman in hindi

जैसे, लाइनमैन क्या होता है (What is Lineman), लाइनमैन कैसे बनते हैं, इसका कार्य क्या होता है, लाइनमैन बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, आयु सीमा (age limit), चयन और भर्ती प्रक्रिया, लाइनमैन के लिए तैयारी कैसे करें, साथ ही लाइनमैन की सैलरी कितनी होती है आदि।

अगर आपने भी 10वीं कक्षा पास कर ली है तो आपके पास भी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद को हासिल करने का मौका है। यदि आप इसके लिए apply करना चाहते हैं इस आर्टिकल को ध्यान के साथ पढ़ें।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताएँगे कि, लाइनमैन क्या होता है, लाइनमैन कैसे बनते हैं? How to be Lineman in Hindi, आईये जानते हैं?

लाइनमैन क्या होता है? What is Lineman in Hindi

जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि, लाइनमैन बिजली लाइन से ताल्लुक रखता है। लाइनमैन का प्रमुख कार्य केबल या तारों की देख-भाल करना होता है।

बिजली विभाग से सम्बंधित किसी भी लाइन में कोई समस्या आ जाती है तो उसे लाइनमैन के द्वारा ही ठीक किया जाता है। कई क्षेत्रों में लाइनमैन बिजली बिल पहुँचाने का काम भी करते हैं।

इसके अलावा एक लाइनमैन को विद्युत विभाग से जुड़े कई कार्य करने होते हैं लेकिन lineman का मुख्य काम बिजली लाइन का रख-रखाव करना होता है।

लाइनमैन कैसे बने? How to Be Lineman in Hindi

अगर आप भी इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में एक लाइनमैन सरकारी कर्मचारी बनना चाहते है तो बिजली विभाग के द्वारा लाइनमैन पदों के लिए नियमनुसार भर्ती की जाती है जिसकी सूचना विभाग के द्वारा ऑफलाइन या आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। जिसके अनुसार आप लाइनमैन के रूप में आवेदन कर सकते है।

इसके बाद विभाग के अनुसार एग्जाम का आयोजन किया जाता है जो कि आपको लिखित परीक्षा के बेस पर पास करना होता है। अगर आप परीक्षा में सफ़ल हो जाते है तो आपके डॉक्यूमेंट वेरिफ़ाई होने के बाद विभाग के द्वारा चयनित कर लिया जाता है।

मगर आप भी लाइनमैन के रूप में भर्ती होना चाहते है तो इस विभाग में शामिल होने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जिसके बारे में जानना भी आपके लिए बहुत जरुरी है। तो आइये नीचे जान लेते है। 

लाइनमैन बनने के लिए योग्यता (Qualification to be Lineman)

आपके के लिए बता दें, अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होना चाहिए। लेकिन कई बार आपसे इलेक्ट्रिकल ट्रैड में आईटीआई भी मांग लिया जाता है।

  • इसमें आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • जबकि ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाती है वहीं एससी/एसटी के लिए नियमनुसार 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

लाइनमैन भर्ती प्रक्रिया

वैसे तो बिजली विभाग के द्वारा हर वर्ष भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते है योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना आवेदन कर सकते है। लेकिन आपको निर्धारित तिथि अनुसार Apply करना होता है। आपके लिए ये भी बता दें कि, लाइनमैन के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

लाइनमैन परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

विधुत विभाग में लाइनमैन बनने के लिए हम आपको कुछ जरुरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए उपयोगी साबित होंगी तो आइये जानते हैं।

लाइनमैन की तैयारी तैयारी करने के लिए आपको निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी होगी ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सके और लाइनमैन के रूप में बिजली विभाग पद हासिल कर सकते है। लेकिन आपके लिए ज़रूरी है कि परीक्षा की तैयारी एक टारगेट एवं समय सारणी बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

इस विभाग में सफल होने के लिए आपको लाइनमैन पाठ्यक्रम अनुसार तथा विभाग से संबंधित के आधार पर तैयारी करनी चाहिए। आपको इसके लिए सिलेबस और पुराने पेपर्स देख कर थोड़ा रिसर्च करते रहना चाहिए तो अभ्यार्थी आसानी से तैयारी कर सकते है।

लाइनमैन का वेतन

लाइनमैन विभाग में वैसे तो वो कर्मचारी जो चर्तुथ श्रेणी ग्रेड के रूप में आते है फिर भी वेतनमान औसतन लगभग 6400-20200/- रुपए मिलते है जोकि एक तरह से Lineman के रूपमें बहुत अच्छा वेतन मिलता है।

निष्कर्ष,

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने लाइनमैन क्या होता है, कैसे बने? के बारे में जाना। जैसे, What is lineman in hindi, लाइनमैन कैसे बने? इसके लिए योग्यता, तैयारी कैसे करें, चयन प्रक्रिया, भर्ती प्रोसेस, आदि।

इसके अलावा, हमने आपको लाइनमैन के वेतन के बारे में भी बात की। यदि अभी भी आपका इससे related कोई सवाल या सुझाव है तो हमारे साथ कमेंट के जरिये साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको lineman कैसे बने? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Sir inki bharti kab kiya jata hai

    Reply

Leave a Comment