आज हम आपको जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) यानि जेई (JE) के बारे में बताने जा रहे है जो कि बिजली विभाग में सरकारी पद होता है इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष कई पदों पर रिक्तियां प्रकाशित की जाती है अगर आप भी Electrical Department विधुत विभाग के फ़ील्ड में एक Government Job प्राप्त करना चाहते है तो आपको जूनियर इंजीनियर के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी होती है।
जैसे, जूनियर इंजिनियर (JE) कैसे बने, कनिष्ठ अभियंता कैसे बनते हैं, JE बनने के लिए क्या करें, इसके लिए योग्यता, आयु सीमा, JE की तैयारी कैसे करें, साथ ही जूनियर इंजिनियर की सैलरी कितनी होती है आदि।
यदि आप भविष्य में बिजली विभाग में JE बनने का सपना देख रहे है तो आपको इसके बारे में डिटेल्स के साथ नॉलेज प्राप्त करनी होगी।
इस आर्टिकल में हम junior engineer के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ताकि अभ्यर्थी को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिल सके।
Table of Contents
- जूनियर इंजीनियर क्या होता है? What is JE (Junior Engineer) in Hindi
- जूनियर इंजीनियर कैसे बने? How to Be Junior Engineer (JE) in Hindi
- जूनियर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become JE)
- जूनियर इंजीनियर बनने के लिए तैयारी कैसे करे (How to Prepare for Junior Engineer in Hindi)
- जेई की सैलरी कितनी होती है? (Junior Engineer Salary)
- निष्कर्ष,
जूनियर इंजीनियर क्या होता है? What is JE (Junior Engineer) in Hindi
हरके विभाग के लिए अलग-अलग JE होते हैं लेकिन बिजली विभाग में जूनियर इंजिनियर बनने के लिए क्या करें, कैसे बने, इसके लिए योग्यता, और जूनियर इंजिनियर की तैयारी कैसे करें, आदि के बारे में जानने से पहले आप ये जान लें कि, JE क्या होता है?
बिजली विभाग में कनिष्ठ अभियंता-जूनियर इंजीनियर किसी भी परियोजनाओं या सार्वजनिक कार्यों से संबंधित योजनाओं के लिए ज़िम्मेदार रहता है और यह जिले के ब्लॉक अनुसार बिजली विभाग के कार्यों के रूप में कार्यरत होते है जिन्हें जेई के रूप में भी जाना जाता है।
JE Full Form in Hindi?
- Junior Engineer – कनिष्ठ अभियंता
जूनियर इंजीनियर कैसे बने? How to Be Junior Engineer (JE) in Hindi
आज के समय किसी भी क्षेत्र में JE के रूप में बहुत ज्यादा वेल्यू मानी जाती है अगर आप भी जेई बनना चाहते है तो आपके लिए जूनियर इंजीनियर की बहुत अच्छी पोस्ट मानी जाती है। लेकिन आप विधुत विभाग में जेई बनना चाहते है तो आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना करना होता है। लेकिन जिस फ़ील्ड में आप जेई बनने की रूचि रखते है उसी के आधार पर पॉलिटेक्निक कोर्स में ट्रैड चुने सकते है।
वैसे तो जेई बनने के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स किसी भी ट्रैड से कर सकते है लेकिन बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स Electrical & Electronics Engineer में करना होगा। तभी आप विधुत विभाग में जेई बनने के लिए योग्य माने जाते है।
अगर आप भी Junior Engineer बनने का सपना देख रहे है तो आपके पास कुछ योग्यता होनी बहुत ज़रूरी है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है। तो आइये जानते है।
जूनियर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become JE)
जेई बनने के लिए आपको 10वीं या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना होता है जो कि दसवीं के बाद 3 वर्ष का कोर्स होता है और बारहवीं के बाद 2 वर्ष का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स होता है। लेकिन आपको बिजली विभाग में JE बनने के लिए इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कोर्स करना होगा तभी आप इलेक्ट्रिकल से संबंधित क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर बन सकते है तभी आप जेई के लिए आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा
- जेई सामान्य श्रेणी उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए।
- ओबीसी श्रेणी उम्मीदवार के लिए 3 वर्ष की नियमनुसार छूट दी जाती है।
- जबकि एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है जो सरकार द्वारा निर्धारित की गई है।
यदि हमारे द्वारा बताई गई योग्यता आपके पास है तो आप जेई बनने के लिए बिजली विभाग में होने वाली भर्ती में आवेदन कर सकते है।
जूनियर इंजीनियर बनने के लिए तैयारी कैसे करे (How to Prepare for Junior Engineer in Hindi)
अगर आप भी जेई बनने की सोच रहे है तो आपके लिए ज़रूरी हो जाता है कि जूनियर इंजीनियर की तैयारी किस लेवल पर करें। क्योंकि जेई सिलेबस में दो अलग-अलग चरण होते है जैसे पेपर-I में ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होते है। जबकि पेपर II में वर्णात्मकप्रश्न होते है।
जेई बनने के लिए आप से लिखित परीक्षा कई तरह के प्रश्न पूछे जाते है जैसे इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, सामान्य इंजीनियरिंग से संबंधित आदि प्रश्न पूछे जाते है तो इस की तैयारी के लिए आपको समय सारणी अनुसार एक टारगेट के साथ JE की तैयारी करनी चाहिए।
आपको जेई के पिछले प्रश्न पत्र को भी पढ़ते रहना चाहिए ताकि आपको जेई से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके और इंटरनेट पर भी रिसर्च करते रहना चाहिए जिससे होने वाली प्रोब्लम हल हो सके। राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय करंट अफेयर्स को भी पढ़ते रहना चाहिए। ताकि जूनियर इंजीनियर बनने के लिए रणनीति बनाकर बेहतर तैयारी कर सकते है।
जेई की सैलरी कितनी होती है? (Junior Engineer Salary)
अगर देखा जाये तो एक जूनियर इंजीनियर यानि JE के लिए बेहद अच्छा वेतन मिलता है लेकिन जेई के लिए हर फ़ील्ड भिन्न वेतनमान होता है फिर भी बिजली विभाग में जेई बन जाने पर औसतन लगभग 29,500 से लेकर 33,800 रूपये प्रतिमाह तक वेतन प्राप्त कर सकते है। जो बहुत ही सम्मान जनक सैलरी मिलती है।
निष्कर्ष,
तो दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हमने आपको Junior Engineer यानि JE के बारे में बताया जैसे, जेई क्या होता है और कैसे बनते है (Junior Engineer Kaise Bane), जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, जूनियर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता आयु सीमा, जेई की तैयारी कैसे करे, जेई की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में बताया।
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको Junior Engineer के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते है।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको जेई क्या होता है और कैसे बनते? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।
Sir !!!! JE ke liye polytechnic Civil engg. Student try kar sakte hai kya!!!! Please reply my answer✋
जानकारी पाकर बहुत अच्छा लगा जैसे मैं भी जी एस एस सी की तैयारी करना चाहता हूं जानकारी से मैं बहुत प्रसन्न हूं
Himanshu vala saL mera bhi hai
Answer bataeyega please
Mera sawal ye hai ki iti ke baad juneer engineer kaise bane, iska reply mujhe jaroor de, plz