फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये? 5 मिनट में आसानी से

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये? सिर्फ 5 मिनट में आसानी से। फेसबुक एक सोशल वेबसाइट है जिस पर हम अपने दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं की फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं वो भी सिर्फ 5 मिनट में। फेसबुक एक ऐसी जगह है जहां से हम अपने किसी भी दोस्त से बात कर सकते हैं। अगर आज के वक्त में किसी का फेसबुक पर अकाउंट नहीं है तो समझो वो अभी तक पुराने जमाने में जी रहा है। अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि, फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते हैं। आईये जानते हैं कि, Facebook par account kaise banaye?

Facebook Par Account Kaise Banaye

आज भी ऐसे बहुत से लोग हो सकते हैं जिनका फेसबुक पर अकाउंट नहीं होगा है। या हो सकता है वे फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हो लेकिन नहीं पता हो कि, facebook par account kaise banate hai?

अगर आप भी फेसबुक की दुनिया में नए-नए हैं और अपनी फेसबुक आईडी (फेसबुक अकाउंट) बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल हम खासकर आप ही के लिए लिख रहे हैं।

इस पोस्ट में हम आपको यही बता रहे हैं कि, फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये? वो भी सिर्फ 5 मिनट में आसानी से। जी हाँ, इस पोस्ट के स्टेप फॉलो करके आप सिर्फ 4 से 5 मिनट में अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।

Facebook Account कैसे बनाये? Simple Way 2024

फेसबुक पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। तो चलिए फेसबुक पर साइन अप करने में आपके सिर्फ 5 मिनट खर्च होंगे। नीचे दिए स्टेप फॉलो करके आप अभी अपनी फेसबुक प्रोफाइल बना सकते हैं।

Step 1:

सबसे पहले Facebook.com पर जाए।

  1. अपना नाम लिखें।
  2. अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालें।
  3. अपना मोबाइल नंबर या इमेल आईडी फिर से डालें। (re-enter email address)
  4. नया पासवर्ड एंटर करें।
  5. अपनी जन्म की तारीख (date of birth) डालें।
  6. Gender चुनें (लड़की हो तो female और लड़का हो तो male)
  7. Create an account पर क्लिक करें।

create facebook account now

बस create an account पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट बन जाएगा। अब आप किसी भी दुनिया में कहीं भी किसी भी देश में दोस्त बना सकते हैं और अपनी दोस्तों से बात कर सकते है।

Support me India साइट पर और भी बहुत सी पोस्ट है जो आपको पढ़नी चाहिए, जो आपकी बहुत काम आ सकती है। जिन्हें पढ़ने से आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिलेगा।

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है या फिर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप हमारी निचे वाली पोस्ट पढ़ें।

अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी साईट पर पैसे कमाने से संबंधित और भी कई आर्टिकल मिल जाएंगे। अगर आप चाहे तो हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।

साथ ही, यदि आपको  facebook par acccount kaise banaye? आर्टिकल उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि कोई और भी फेसबुक पर अपना अकाउंट बना सके।

Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Comments ( 18 )

  1. hello sir … m apni gmail ka password bhul gyi hu or na hwo ph no h jo usme dia hua tha or na he jo gmail de hui the wo bhi ni open hoti other email address p bhi ni open hoti hai uske security q bhi ni open ho rahe…. plz help

    Reply

Leave a Comment