आपने कई बार देखा होगा कि जब भी आप किसी वेबसाइट पर आईडी बनाते हैं, लॉग इन करते हैं या पासवर्ड रिकवर करते हैं तो आपका सामना Captcha से जरूर होता है। जहां आपको दी गई इमेज में नंबर्स या लैटर्स को देखकर नीचे बॉक्स में भरना होता है या फिर पूछे गए सवाल के मुताबिक इमेज को सिलेक्ट करना होता है। आपने कई बार सोचा भी होगा कि आखिर Captcha क्या है और इसकी जरूरत क्यों होती है। कॅप्चा का क्या काम होता है और भी ऐसे कई सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए कॅप्चा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
Captcha एक verification process है जिसमें उपयोगकर्ता को pre-determined code दर्ज करने की आवश्यकता होती है। काप्त्चा कंप्यूटर और मनुष्य की पहचान करने के लिए पूरी तरह से automated public turing test होता है। कॅप्चा एक ऐसा प्रश्न या code प्रदान करता है जिसको हल करना human के लिए आसान है लेकिन किसी robot के लिए कठिन है।
इस आर्टिकल में आपको Captcha क्या है, इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, कितने प्रकार का होता है और काप्त्चा solve कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है। यदि आप काप्त्चा के बारे में नहीं जानते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।
आईये जानते हैं, Captcha code क्या होता है? What is captcha in hindi, How to solve captcha in hindi, Captcha kya hai or iska istemaal kyu kiya jata hai? etc.)
Table of Contents
कॅप्चा क्या है? (What is Captcha in Hindi)
Captcha का Full Form ‘Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart’ होता है। कॅप्चा को Captcha Code भी कहते हैं। दोनों का काम एक ही होता है।
कॅप्चा एक ऐसा Device होता है जो Security System का काम करता है। इसकी Help से Computer Program द्वारा यह पता किया जाता है कि जो Input दे रहा है वो Human है या Machine है।
Captcha आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन को Malware और Spammer से बचाने में काफी मदद करता है। जैसे कि जब आप किसी वेबसाइ पर Sing-up करते हैं या फिर Account बनाते हैं तो आपको कॅप्चा को Solve करने का ऑप्शन मिलता है जिसे पूरा करने के बाद आप उस वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना Account बना पाते हैं।
इतना ही नहीं कॅप्चा solve करने के लिए आपको ऑनलाइन Payment, IRCTC पर Train की टिकट बुकिंग या फिर किसी खास ऐप पर Login करते समय Captcha Fill करना पड़ता है।
कॅप्चा कोड कहां इस्तेमाल होता है?
हमने आपको बताया कि captcha code क्या है, अब जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है। बता दें कि किसी website पर रजिस्टर करने के दौरान या फिर blog और website पर कॉमेंट करने के दौरान कॅप्चा कोड शो होता है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि कॅप्चा code एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे सिर्फ human being ही सॉल्व कर सकता है, कोई मशीन नहीं। इसीलिए ये टेस्ट करने के लिए इस कोड का इस्तेमाल होता है।
कॅप्चा कैसे काम करता है?
जब आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Sing-up या Login करते हैं तो उस समय आपके सामने कुछ Images दिखाई जाती है। इन Images पर कुछ नाम लिखा होता है और आपको उस नाम से ही जुड़ें कुछ Related Images पर क्लिक करना होता है। इस दौरान अगर आप सही Images चुन लेते हैं तो आप फिर अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Sing-up या Login कर लेते हैं।
जरूरी नहीं कि काप्त्चा सिर्फ Images में ही दिखाए जाते हों। Images के अलावा भी आपको कुछ आड़े तीरछे Alphabets, Maths, Calculations करके उनको सही से लिखना होता है। जबकि अधिकतर समय में आपको टेढ़े-मेढ़े Alphabets और उनके साथ कुछ नंबर दिए जाते हैं जिनको Solve करना पड़ता है।
कॅप्चा के प्रकार (Types of Captcha)
आपको कई बार कई अलग-अलग Captcha Code का सामना करना पड़ा होगा। ये code हर वेबसाइट के हिसाब से अलग ढंग से बनाए गए होते हैं। आपको हम कॅप्चा कोड के कई प्रकार बताने जा रहे हैं ताकि आगे से जब भी कभी आप कॅप्चा Code सोल्व करें तो आपको पता हो कि आप कौन-से टाइप का Captcha Code सोल्व कर रहे हैं।
1. Text Recognition Bases
इस तरह के Captcha जो Puzzle होते हैं और ये text bases होते है जिसे Solve करने के लिए यूज़र को text पहचानना पड़ता है और कॅप्चा में आपको Alphabet Type करके काप्त्चा Solve करना होता है। जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर entry कर सकते हैं।
2. Image Recognition Based
Captcha कोड जो Image Based होते हैं उनके द्वारा कुछ एक जैसी दिखने वाली Image दिखाई जाती हैं जिनके ऊपर एक नाम भी दिया होता है। जिसमें आपको दिए गए नाम से जुड़े Image को ढूंढकर सेलेक्ट करना हैं आपको वेबसाइट पर entry मिल जाती है।
3. Audio Recognition Based
ऐसे Captcha में आपको Audio सुनने को मिलता है। उस Audio को आपको Type करके box में fill करना होता है।
4. Maths Solving Captcha
जब आप किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते है तो कई बार आपको Maths Solving Captcha भरने के लिए बोला जाता है। इस कॅप्चा में आपके सामने कुछ नंबर्स को Solve करना पड़ता है। जैसे Numbers को जोड़ना या घटाना।
5. 3D Captcha
कुछ Captcha में आपको 3D Image दिखाई देती है जिसमें आपको Alphabets या Numbers को पहचानकर लिखना होता है।
6. Ad Injected Captcha
ऐसे Type के Captcha में आपके स्क्रीन पर कुछ Ad के जरिए आपको Solve करने को मिलता है। जैसे आपको कोई Ad या किसी ब्रांड का लोगों स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपको उसे पहचान कर भरना होगा।
ये तो थे Captcha के कुछ Types जो आपने कहीं न कहीं तो जरूर Solve किए होंगे। लेकिन इन सबको Solve करने में यूज़र्स का काफी समय बर्बाद न हो इसलिए Google ने एक ऐसा कॅप्चा लॉन्च कर दिया जिसमें आपको कुछ लिखने, पहचानने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
दरअसल Google ने साल 2009 में recaptcha बनाने वाली कंपनी खरीद ली और उसमें कुछ बदलाव करके No Captcha recaptcha लॉन्च कर दिया।
अब आप सोच रहे होंगे कि नॉ कॅप्चा रीकॅप्चा क्या होता है। जिसे गूगल ने reCaptcha में सुधार करके बनाया था। इस कॅप्चा में आपको एक बॉक्स में क्लिक करना होता है। जिसके बाद गूगल का Algorithm अपने आप पता लगा लेता है कि आप इंसान हैं या कंप्यूटर।
इसे verify करने के लिए गूगल आपकी IP क्या है, आप कितनी देर से उस वेब पेज पर हो, आपकी लोकेशन क्या है, आपने उस वेब पेज को कितना Scroll किया, उस बॉक्स पर क्लिक करते वक्त आपके कर्सर का movement क्या थी ऐसी सभी Process को पूरा करता है।
Captcha के क्या फायदे हैं?
- आप अगर ब्लॉग के कमेंट बॉक्स में Captcha का इस्तेमाल करते हैं तो आपके ब्लॉग पर स्पैम कमेंट आने बंद हो जाएगे।
- कॅप्चा को बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट Save तरिके से इस्तेमाल करने के लिए की जाती हैं।
- किसी वेबसाइट में इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसे Solve सिर्फ इंसान ही कर सकता है, कोई मशीन या कंप्यूटर नहीं।
- Captcha के इस्तेमाल से आप अपने Email Address को Email Scrapers से बचा सकते है।
- Website को dictionary attack से बचाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॅप्चा के नुकसान क्या हैं?
किसी चीज के अगर फायदें होते हैं तो उनके साथ नुकसान भी जरूर होते हैं। अभी तक आपने Captcha के फायदें तो जान लिए लेकिन इसके नुकसान के बारे में भी आपको जानना जरूरी है।
- कई बार कुछ Captcha को समझने और पढ़ने में दिक्कत।
- Disabilities user के लिए ये सही नहीं है।
- इसके जरिए कोई भी ID बनाने में ज्यादा समय लगता है।
- कुछ Internet browser में ये technical दिक्कतों का कारण बनते हैं।
Captcha Code कैसे सॉल्व करें
हालांकि, Captcha code को सॉल्व करना एक झंझट भरा काम है लेकिन इसे सॉल्व करना भी ज़रूरी है। अगर आप इसे सॉल्व नहीं कर पाए तो आप proceed नहीं कर सकेंगे। इसीलिए अब हम ये जानेंगे कि कॅप्चा कोड को कैसे सॉल्व किया जाता है। ये काफी आसान होता है।
- जब आपको काप्त्चा code सॉल्व करने के लिए दिया जाए तो ध्यान से जो आपको captcha code number मिले, उसे देखें और भर दें।
- अगर वो text की फॉर्म में है तो वैसे ही लिख दें। small letters को small और capital letters को कैपिटल में ही लिखें।
- कई बार Audio Captcha Code भी सॉल्व करने के लिए दिया जाता है। तो जो आपको सुनाई दें, ध्यान से उसे ही भरें।
- अगर इमेज की फॉर्म में है तो जैसा पूछा जाए सिर्फ उसी इमेज को सिलेक्ट करें। (मान लीजिए आपको कुछ इमेज देकर ट्रैफिर लाइट सिलेक्ट करने को दिया गया है तो सिर्फ उसी पर क्लिक करें।)
Captcha से पैसे कमाएं
ये जानना बड़ा दिलचस्प है कि आप कॅप्चा से पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, जिस काम को करना हमें झंझट लगता है, उससे हमारी कमाई भी हो सकती है। जानकारी हो कि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो सिर्फ कॅप्चा सॉल्व करने के लिए पैसे देती है। उदाहरण के लिए Captcha Club ऐसी ही वेबसाइट है।
लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आप कितनी फास्ट कॅप्चा code को सॉल्व कर सकते हैं। ऐसे ही आप घर बैठे बैठे सिर्फ captcha code हल करके लाखों रूपए कमा सकते हैं।
Conclusion
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Captcha की Detailed Information दी, जिसमें आपने जाना, कॅप्चा क्या होता है और कहां Use किया जाता है, कॅप्चा के कितने types है, इसे कैसे Solve करना है, कॅप्चा के फायदे और नुकसान क्या हैं। साथ ही हमने जाना कि इसे कैसे सॉल्व करें और आप captcha code हल करके पैसे भी कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको काप्त्चा के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। उम्मीद करते हैं कि आपको Captcha से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल गया है।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको Captcha के बारे में जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Add a Comment