ICC Cricket World Cup 2026 शुरू होने वाला है। ऐसे में सच्चे क्रिकेट प्रेमी बॉल टू बॉल स्कोर अपडेट पाना चाहते हैं और उनकी कोशिश रहती है कि वो हर मैच लाइव देख सकें। जैसे इंडिया में आईपीएल की होती है। वैसे हर किसी के पास DishTV, Vodafone जैसे टीवी कनेक्शन होते हैं लेकिन अगर आपको मोबाइल में ही सब कुछ देखने को मिल जाए तो क्या कहना। इंटरनेट पर आज ऐसे बहुत से एप्स उपलब्ध है जिन पर आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। आज मैं आपको मोबाइल फोन में Live Cricket Match देखने के लिए टॉप 10 एंड्राइड एप्स के बारे में बता रहा हूं।

Cricket android apps पर आप online live commentary, score update देख सकते हैं। यह एप्स आपको 1-1 बोल की डिटेल में जानकारी देते हैं। जिससे आप मैच को फुल इंजॉय कर सकते हैं। Live Cricket Match देखने के लिए 7 android applications 2026.
अगर आप क्रिकेट के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं तो आप हमारी क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली टॉप 10 टेक्नॉलॉजी वाली पोस्ट पढ़िए। इसमें आपको क्रिकेट मैच में use होने वाली technology की पूरी जानकारी मिलेगी।
अपने मोबाईल में Online Live Cricket Match देखने के लिए 7 Android Apps 2026
वैसे लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत सारे ऐप्स है लेकिन यहां मैं आपको 7 most popular android apps के बारे में बता रहा हूं जिन्हें यूजर सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इन पर आप ball to ball and run to runes score देख सकते हैं।
1. Hotstar – Watch TV Shows, Movies & Whatch Live Cricket Matche
हॉटस्टार ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने में सबसे ज्यादा पॉपुलर एंडॉयड ऐप्स है। इसकी वजह है, इसमें आप लाइव क्रिकेट मैच के अलावा TV Shows, Movies ऑनलाइन देख सकते हैं। मैंने कई बार Hotstar apps पर क्रिकेट मैच देखा है। इस एप्स को आप मोबाइल के अलावा कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. NDTV Cricket: ndtv live cricket match score
NDTV लाइव क्रिकेट स्कोर सिर्फ इंडियन क्रिकेट लवर के लिए है। एनडीटीवी क्रिकेट को सिर्फ इंडिया में रहने वाले लोग ही अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्स में भी आपको बॉल टू बॉल कमेंट्री और लाइफ को की अपडेट मिलेगी। इस एप्स को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में “NDTV Cricket App टाइप करके सर्च करें।

गूगल प्ले स्टोर पर इनके अलावा भी और बहुत सारे ऐप्स है जो आपको क्रिकेट की लाइव जानकारी उपलब्ध कराते हैं, इसलिए अगर आपको इनमे से कोई एप पसंद ना आए तो आप गूगल प्ले स्टोर से कोई और एप्स डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Cricbuzz Cricket Scores & News
Cricbuzz android apps online cricket देखने के लिए बनाया गया है। इस समय आईपीएल 2026 चल रहा है तो आपको आईपीएल के सभी मैच देखने के लिए cricbuzz apps में बेहतरीन features मिलेंगे। इसमें आप ball to ball textual commentary देख सकते हैं।

इस ऐप पर आप notification alert भी सेट कर सकते है। साथ ही इस एप्स में match status, records, rankings and player profiles features भी उपलब्ध है।
4. ICC World T20 2026 Android App
ICC Cricket World Cup 2026 के लिए यह एक बेस्ट एंडॉयड एप्स है इसमें आपको लाइव स्कोर के साथ साथ लेटेस्ट न्यूज़ भी पढ़ने को मिलेगी। आमतौर पर हर एप्स आपको 5 से 10 मिनट के बाद score दिखाता है।

लेकिन यह एप्स आपको फास्ट बॉल टू बॉल कमेंट्री की जानकारी देगा और इसमें आपको best over and balls के वीडियोस भी देखने को मिलेंगी। यानि मैच में कोई अच्छा रिकॉर्ड बनता है तो आपको इसमें उसका वीडियो देखने को मिलेगा।
5. Star Sports Live Cricket Scores
स्टार स्पोर्ट क्रिकेट स्कोर एंडॉयड एप्स में कमाल के features है। इसमें सभी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ball to ball कॉमेंट्री, live scores, match fixtures, results, statistics, best of all, live cricket streaming के feature उपलब्ध है। इस एप पर आप लाइव मैच के साथ साथ पुराने मैच भी देख सकते हैं साथ ही लाइव मैचों के वीडियोस भी देख सकते हैं।

6. The ESPNcricinfo Cricket App
The ESPNcricinfo Cricket App को cricinfo.com site ने बनाया है। के साइड क्रिकेट के बारे में जानकारी शेयर करती है। बल्कि यह कहूं की यह क्रिकेट की ही साइट है। जिस पर सब कुछ क्रिकेट के बारे में है। इसका एप्स भी टॉप एप्स में से एक है। यह भी आपको बाकी एप्स की तरह अच्छी सर्विस उपलब्ध करता है।

7. Yahoo Cricket
Yahoo सर्च इंजन में भी लाइव क्रिकेट स्कोर देखने का एप्स develop किया है जो आपको मैच डिटेल्स और लाइव स्कोर की जानकारी देता है इस बाकी एप्स से अलग स्कोरकार्ड बहुत ही सिंपल है जो आसानी से आपके समझ में आ सकता है। याहू क्रिकेट ऐप में क्रिकेट के अलावा लेटेस्ट न्यूज़ और photos गैलरी भी मिलेगी।

यह थे मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने के लिए बेस्ट 7 एंडॉयड एप्स। अगर आप सच में क्रिकेट लवर हो तो इतनी अच्छी services मिलने के बाद भी कोई भी match miss करना नहीं चाहोगे।
- 2026 में आने वाली 15 नई तकनीक – Upcoming Technology in Hindi
- मोबाइल गेमिंग शौकीन के लिए 10 Best Free Android Games 2026
अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी मददगारी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।