एक फोन में 2 WhatsApp कैसे चलाये? आसान तरीका

व्हाट्सएप आज मैसेज सेंड करने की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क वेबसाइट बन चुकी है। व्हाट्सएप अपने दोस्तों से बात करने का बहुत अच्छा तरीका है। आज 89% नव युवक अपने मोबाइल में व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं। क्या आपको पता है कि, आप एक मोबाइल में 2 WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको यही बताने वाले हैं की एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे यूज़ करें। अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

Apne Android Phone Me 2 Whatsapp Account Kaise Use Kare

Note: OG व्हाट्सएप अब एक्सपायर हो गया है। अब अपने मोबाइल में 2 व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए यह पोस्ट पढ़ें। OGWhastapp Expired: अब एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?

अपने एंड्राइड फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम OG व्हाट्सएप है।

इस ऐप की मदद से आप आसानी से एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हाँ, इसमें आप एक समय में 2 अकाउंट उपयोग कर सकते हैं।

एक फोन में 2 WhatsApp Account कैसे Use करें? 2025

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में og whatsapp ऐप डाउनलोड कर लें। इस ऐप को व्हाट्सएप ऐप की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

डाउनलोड करने से पहले आप अपने व्हाट्सएप ऐप का बैकअप बना ले। साथ ही, अपने व्हाट्सएप्प डाटा का भी बैकअप बना सकते हैं।

आप 2 से 3 पॉइंट फॉलो करके अपने व्हाट्सएप ऐप और व्हाट्सएप डाटा का बैकअप बना सकते हैं। अपने Whatsapp data का backup बनाने के लिए इन पॉइंट्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन में जाए।
  2. उसके बाद चैट सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब backup conversation पर क्लिक करके व्हाट्सएप मैसेजस का बैकअप बना लें।

साथ ही, अपने व्हाट्सएप ऐप का बैकअप भी बना ले ताकि कोई प्रॉब्लम होने पर फिर से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सको।

install ogwhatsapp

अपने व्हाट्सएप ऐप और व्हाट्सएप डाटा का बैकअप बनाने के बाद अपने फ़ोन में OG व्हाट्सएप एप डाउनलोड कर ले। आईये जानते हैं, OG WhatsApp app कैसे डाउनलोड करें।

OGWhatsapp कैसे डाउनलोड करें

  1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल से व्हाट्सएप ऐप को uninstall कर दे।
  2. अब OG व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए यहां Download here क्लिक करें और डाउनलोड करे।
  3. डाउनलोड करने के बाद इस एप को इंस्टॉल कर ले।
  4. अब अपना पुराना नंबर डालें। (जिस नंबर से आप पहले व्हाट्सएप इस्तेमाल करते थे।)
  5. नंबर इंटर करने के बाद आपको एक वेरीफाई मैसेज प्राप्त होगा। उसे नजरअंदाज कर दें क्योंकि यह खुद वेरीफाई हो जाएगा। थोड़ा इंतजार करें, इसमें 30 सेकंड से 1 मिनट का समय लग सकता है।

अब आपको व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल करना होगा है। व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल कर ले। इनस्टॉल करने बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालें। याद रहें, इस नंबर वाली SIM आपके फ़ोन में लगी होनी चाहिए।

अगर आपके पास सिंगल SIM वाला मोबाइल है तो 5 मिनट इंतजार करें, 5 मिनट में ऑटोमेटिक वेरीफाई का ऑप्शन बंद हो जाएगा। उसके बाद आप ask verify से वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद अपना नाम और प्रोफाइल फोटो अपलोड करें।

Ogwhatsapp in mobile

अब आपके दोनों अकाउंट चालू हो चुके है। अब आपके दोनों नंबर पर मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। इस तरह आप 1 मोबाइल में 2 व्हाट्सएप नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी इस तरह एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप चला सकते हैं। फिर भी अगर आपको कोई प्रॉब्लम आए तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

अंतिम शब्द,

इसके अलावा, अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमारी निचे वाली पोस्ट पढ़ें।

इंटरनेट से पैसे कमाने वाली पोस्ट में आपको इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके मिल जाएंगे, जिनमें से आपको कोई एक तरीका पैसे कमाने के लिए अच्छा जरूर लगेगा।

साथ ही, अगर आपको इस पोस्ट में ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप चला सके।