Airtel सिम में Do not Disturb (DND) Service को Activate कैसे करें? हमारे काम करते वक्त कई बार ऐसा होता है कि अचानक से फोन कॉल आता है और फोन उठाने पर हमे पता चलता है कि यह सिर्फ एक मार्केटिंग कॉल था, इससे फालतू की disturbing होती है और हमें गुस्सा भी आता है। अगर आप ऐसे अनचाहे कॉल और एसएमएस से परेशान हैं तो इस पोस्ट में बताये गये तरीके से अपने एयरटेल पोस्टपेड या फिर प्रीपेड नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
कई बार कंपनी की ओर से या फिर किसी थर्ड पार्टी की ओर से हमें विज्ञापन मैसेज या कॉल आते हैं जिनसे हमे बहुत परेशानी होती है। कई बार ऐसा होता है कि हमारे बटन दबाने से हमारा बैलेंस कट जाता है।
ऐसे में हम सोचते हैं कि इन unwanted telemarketing message और calls को कैसे रोका जा सकता है? इस पोस्ट में आपको अनवांटेड टेलीमार्केटिंग कॉल और एसएमएस को रोकने की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी।
लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि यह डू नॉट डिस्टर्ब सेवा क्या है और और इसका इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदा है?
Do not disturb एक ऐसी सर्विस है जिससे आप अपने फोन पर आने वाले अनचाहे कॉल और मैसेज को रोक सकते हो और काम के टाइम होने वाली परेशानी को दूर कर सकते हैं इससे कोई भी आपको डिस्टर्ब नहीं करेगा।
बस इसके लिए आपको AirTel Do Not Disturb के लिए Registration करना पड़ेगा। रजिस्टर करने के बाद आप एयरटेल डीएनडी सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं।
Table of Contents
Airtel सिम में Do Not Disturb Service को Activate कैसे करें?
एयरटेल सिम में डू नॉट डिस्टर्ब ( डीएनडी) सर्विस इनेबल करने के दो तरीके हैं आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी उपयोग कर सकते हैं।
- आप फोन कॉल या एसएमएस के जरिए अपने एयरटेल नंबर पर do not disturb service activate कर सकते हैं।
- या फिर आप एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं।
यहां में आपको दोनों तरीकों के बारे में डिटेल्स से स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं।
एयरटेल नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा इनेबल करने का ऑनलाइन तरीका
ऑनलाइन एयरटेल सिम में डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस चालू करने के लिए स्टेप फॉलो करें,
स्टेप 1:
- सबसे पहले एयरटेल की वेबसाइट पर जाएं।
- अब नीचे scroll कर डू नॉट डिस्टर्ब पेज पर विजिट करें।
- इसके बाद एयरटेल मोबाइल सर्विस में दिख रहे click here बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2:
अब एक popup window open होगी जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर add कर वेरीफाई करना है।
- यहां अपना एयरटेल नंबर दर्ज करें।
- Get one time password (OTP) पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
- अब अपने फोन मैसेज इनबॉक्स में आए मैसेज में दिए ओटीपी को दर्ज करे।
- आज के बाद validate बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4:
- उसके बाद Stop All पर क्लिक करें।
- आखिर में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5:
अब जो पेज ओपन होगा मैं आपको बताया जाएगा कि आपने सफलतापूर्वक एयरटेल डीएनडी सर्विस एक्टिवेट कर ली है, साथ में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि ये सर्विस लगभग 7 दिनों के भीतर चालू हो जाएगी।
आप चाहे तो Check you Preferences section में click here link पर क्लिक करके इस सर्विस को बंद (deactivate) कर सकते हैं।
इस तरीके से आप ऑनलाइन डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन अगर आप बिना इंटरनेट के इसे एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप फोन कॉल या एसएमएस के जरिए अपने एयरटेल नंबर पर इस सेवा को चालू करवा सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए इस टाइम को फॉलो करें।
एयरटेल नंबर में एसएमएस या कॉल के जरिए डीएनडी सेवा एक्टिवेट करने का तरीका
अगर आपको जानना है कि एयरटेल सिम में कॉल या एसएमएस के जरिए डीएमजी इनेबल कैसे करें तो यह steps follow करें।
- Call: 1909 पर कॉल करें और बताएं के निर्देशों का पालन करें ऐसा करके आप अपने नंबर पर डीएनडी सेवा एक्टिवेट कर सकते हैं।
- SMS: या फिर आप START 0 लिखकर 1909 पर message send करे, ऐसा करके भी आप एयरटेल नंबर पर फुल डू नोट डिस्टर्ब सेवा चालू कर सकते हैं।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लगभग 7 दिनों के अंदर आपके नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े,
- एयरटेल सिम में फ्री नेट कैसे चलाएं 3G 4G Speed से
- Jio vs Airtel vs Idea vs Vodafone vs BSNL इनमें से किसके प्लान बेस्ट है?
इस तरह से आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को चालू कर अनचाहे कॉल और मेसेज को बंद करवा सकते है और फालतू के कॉल और एसएमएस से होने वाली परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
बहुत अच्छी जानकारी है
धन्यवाद…
बहुत बढ़िया जानकारी सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद