ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने? योग्यता और सैलरी

गाँव भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं इसलिए गाँवों का विकास भारत सरकार की प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक है। गाँवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार VDO अधिकारी यानी Village development officer की नियुक्ति करती है जिसकी प्रमुख जिम्मेदारी ग्रामीण विकास परियोजनाओं को लागू करना है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है? कैसे बने, इसके लिए योग्यता, परीक्षा, VDO ऑफिसर की सैलरी आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। यदि आप भी ग्रामीण विकास अधिकारी बनने के इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।

VDO Officer kaise bane

Village development officer एक गैर राजपत्रित सरकारी अधिकारी होता है। जिसे पंचायत सेवक या ग्राम प्रधान (Village head) का सचिव (Secretary) कहा जाता है। एक समय था जब इसे पंचायत सेवक के रूप में जाना जाता था लेकिन आज इसे VDO यानी विलेज डेवलपमेंट अधिकारी के नाम से जाना जाता है।

गाँव विकास अधिकारी ग्रामीण विकास की योजनाओं जैसे नरेगा, पेंशन, खेती योजना, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति के लिए योजनाएं, अपने क्षेत्रों के गाँवों में स्वास्थ्य और चिकत्सा सुविधाओं आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस आर्टिकल में हम ऐसे विद्यार्थियों के लिए जो अपने गाँव के विकास में योगदान देना चाहते हैं और VDO अफसर बनना चाहते हैं, ग्राम विकास अधिकारी के बारे में डिटेल्स से बता रहे हैं।

ग्राम विकास अधिकारी क्या होता है? What is VDO Officer in Hindi

आपने बहुत बार गाँवों और शहरों में अक्सर ग्राम विकास अधिकारी को देखा तथा सुना भी होगा जिसे वीडीओ भी कहते है। यह एक सरकारी अधिकारी होता है। पहले इनको पंचायत का सेवक कहा जाता था लेकिन अब इनको VDO, ग्राम सेवक व ग्राम सचिव आदि अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

VDO की फुल फॉर्म क्या होती है? VDO full form in Hindi & English

  • VDO Full Form – Village Development Officer
  • VDO Full Form in Hindi – ग्राम विकास अधिकारी

VDO अधिकारी को पंचायत कार्यालय का पंचायत सचिव प्रभारी कहा जाता है। जोकि पंचायत कार्यालय से संबंधित कार्यों को देखते है तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत काम का लेखा-जोखा रखते है। किसी भी पंचायत के जन प्रतिनिधि द्वारा पास किया गया बजट और उनके कागजात से संबंधित कार्यों को भी पंचायत सचिव देखते हैं।

ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? How to Become VDO Officer in Hindi

विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर बनने के लिए आपको VDO की परीक्षा पास करनी होगी। Village development officer exam हर साल राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराया जाता है, आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करे लें कि, आपके पास ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए पर्याप्त योग्यताएं हैं। आईये जानते हैं, vdo officer बनने के लिए क्या -क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

VDO अधिकारी के लिए योग्यता (Eligibility for VDO Officer in Hindi

  • VDO अधिकारी बनने के अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा 60% अंकों से पास होना जरुरी है।
  • इसके अलावा, ग्राम विकास अधिकारी बनने के उम्मीदवार के पास डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स डिग्री होनी चाहिए।
  • विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर बनने के लिए स्टूडेंट्स की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • OBC वर्ग के विद्यार्थियों को आयु 3 साल और SC/ST श्रेणी के छात्रों को 5 साल की छुट दी जाती है।

यदि आप ये सभी योग्यताएं पूरी कर लेते हैं तो आप VDO exam के लिए apply करने के योग्य हैं।

VDO Officer बनने के लिए क्या करें?

विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर की परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है, यदि आप इस exam में शामिल हो जाते हैं तो आपको VDO Exam के तीन स्टेज पास करने होंगे।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • शारीरिक जाँच (Physical Ability)

लिखित परीक्षा: सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है इसके लिए आपको 1 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाता है। जिसमे आपको 30 अंक के प्रश्न हिंदी और लेखन से संबंधित पूछे जाते है इसके बाद 30 प्रश्न सामान्य जागरुक से पूछे जाते है और 20 प्रश्न आपको जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट से संबंधित पूछे जाते है।

Interview: यदि अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसमें साक्षात्कार के लिए 20 अंक निर्धारित किये गए है। यदि आप साक्षात्कार परीक्षा में पास हो जाते है तो आपके साक्षात्कार के भी 20 अंक जोड़े जाते है। इसके बाद आपकी शारीरिक योग्यता जाँच की परीक्षा होती है।

शारीरिक जाँच: जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उत्तीर्ण कर लेता है उसे शारीरिक योग्यता जाँच परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जिसमें शारीरिक व्यायाम, 01 मील दौड़, लंबी कूद, 04 मील सायकिल रेस तथा 02 मील टहलना आदि सम्मिलित होता है। आप फिजिकल परीक्षा में भी उत्तीर्ण हो जाते है तो आपको सरकार द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के रूप में चयनित कर लिया जाता है।

VDO Syllabus

सामान्य हिंदी:

  • समास
  • संधियां कारक
  • विलोम
  • रस
  • अलंकार
  • वर्तनी
  • वचन
  • पर्यायवाची
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • तत्सम एवं तदभव
  • वाक्य संशोधन-लिंग
  • लोकोक्तियों एवं मुहावरे
  • अनेकार्थी शब्द

जनरल नॉलेज:

  • भारत का भूगोल
  • इतिहास
  • पुस्तक और लेखक
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • स्पोर्ट्स
  • भारतीय संस्कृति
  • सामान्य विज्ञान
  • देश और राजधानियों
  • अविष्कार
  • संगीत और साहित्य
  • ग्रामीण समाज/पंचायतें
  • स्थिर जी.के.
  • करंट अफेयर्स

General Intelligence:

  • Syllogism
  • Number Series
  • Venn Diagrams
  • Blood Relations
  • Data Interpretation
  • Seating Arrangements
  • Coding and Decoding
  • Statements and Assumptions
  • Statements and Conclusion
  • Statements and Arguments
  • Non-Verbal series
  • Analogies
  • Arithmetical reasoning and figural classification

VDO परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • एक प्राथमिक और टाइम टेबल सेट करें
  • पुराने पेपर और सिलेबस देखें और थोड़ा रिसर्च भी करें।
  • पॉइंट्स बनाकर पढ़ें और ग्रुप स्टडी करें।
  • मुख्य बिंदुओं को हाईलाईट करने की आदत बनाए व नोट्स बनाते रहें।
  • न्यूज़ पेपर पढ़ें, इससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा।

ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा यदि आप इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए करते हैं तो आपको exam में थोड़ी आसानी हो सकती है।

VDO Officer का वेतन

एक Village development officer यानी ग्राम विकास अधिकारी को per month 5 से 20,000 तक वेतन मिल सकता है, इसके अलावा ग्रेड पे भी मिलता है।

Conclusion,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको VDO officer के बारे में बताया। जैसे, VDO अधिकारी क्या होता है, VDO ऑफिसर कैसे बने, इसके लिए योग्यता, VDO की तैयारी कैसे करे, ग्राम विकास अधिकारी बनने के लिए क्या करे, सिलेबस, age limit, कार्य आदि। साथ ही, हमने आपको VDO officer की सैलरी के बारे में भी बताया।

हम उम्मीद करते है, यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको Village Development Officer के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते है।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको VDO Officer Kaise Bane? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...