बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने? योग्यता और सैलरी (BSA Full Form)

BSA यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी, जो शिक्षा विभाग में एक बहुत ऊँचे पद का ऑफिसर होता है। आज के इस आर्टिकल हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि, Basic Shiksha Adhikari क्या होता है, इसके कार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बनते हैं, इसके लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सैलरी क्या होती है? आदि। यदि आप भी बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको BSA Officer के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।

BSA Officer kaise bane (बेसिक शिक्षा अधिकारी)

बीएसए या बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा से संबंधित कार्यों का ख्याल रखता है। यह शिक्षा विभाग में सर्वोच्च और विशिष्ट पद होता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिले के शिक्षा विभाग का मुख्य ऑफिसर होता है। किसी शिक्षा विभाग में काम करने वाले सभी अधिकारी बीएसए अधिकारी के अंडर काम करते हैं।

यह नौकरी ऐसे विद्यार्थियों के लिए है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं। आज बहुत से स्टूडेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी की नौकरी हासिल करना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रहे हैं।

ऐसे ही अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में बेसिक शिक्षा अधिकारी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आईये जानते हैं, बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बनते हैं, चयन प्रक्रिया, योग्यता, वेतन आदि के बारे में।

बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है? What is BSA Officer in Hindi

बीएसए अधिकारी जिले के शिक्षा विभाग में सबसे बड़ा पद होता है। यह अधिकारी किसी भी जिले के पुरे एजुकेशन डिपार्टमेंट का संचालन करता है। शिक्षा से संबंधित सभी कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत होते हैं। BSA अधिकारी का काम जिले में शिक्षा से संबंधित कार्य सही से हो रहे हैं या नहीं, सही तरीके से और सुचारु रूप से जारी रखना होता है।

अपने जिले में शिक्षा से संबंधित परेशानियों को दूर करना और शिक्षा की सभी सुविधाओं को लागु करना बेसिक शिक्षा अधिकारी का मुख्य उद्देश्य होता है। अपने जिले में सभी विद्यालयों की देख-रेख करना आदि। किसी जिले में शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की कार्यवाही BSA Officer के अधीन होती है। यह अधिकारी पुरे जिले की शिक्षा व्यवस्था का संचालन करता है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने? How to Become BSA Officer in Hindi

यदि आप बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा BSA के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के उम्मीदवार के लिए कुछ योग्यता भी निर्धारित की गई है जिसे पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आईये जानते हैं, बीएसए के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

बीएसए ऑफिसर के लिए योग्यता (Eligibility for BSA Officer)

  1. बेसिक शिक्षा अधिकारी के उम्मीदवार को किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं कक्षा 60% अंकों से पास करनी होगी।
  2. BSA officer के उम्मीदवार अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor Degree हासिल करनी होगी। (आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई किसी भी विषय में कर सकते हैं।)
  3. बीएसए अधिकारी बनने के उम्मीदवार की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए उम्र में कुछ छुट भी दी जाती है।

यदि विद्यार्थी इन सब योग्यताओं पर खरा उतरता है तो ही वे बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए आवेदन कर सकता है और परीक्षा में शामिल हो सकता है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी परीक्षा पैटर्न (BSA Exam Pattern)

बेसिक शिक्षा अधिकारी की परीक्षा 3 चरणों में विभाजित की गई है, जो अभ्यर्थी इन 3 स्टेज को क्लियर कर लेता है उसे BSA officer के रूप में सेलेक्ट कर लिया जाता है। आईये जानते हैं वे 3 टाइप क्या है और उनका exam pattern क्या है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मख्य परीक्षा (Main Exam)
  3. इंटरव्यू (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा: यह परीक्षा 300 अंकों की होती है जिसमें objective type प्रश्न पूछे जाते हैं, इस पेपर को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है। साथ ही, आप इस exam को हिंदी, अंग्रेजी दोनों में दे सकते हैं।

Preliminary Exam Subject

  • General science
  • Indian History
  • Indian National Movement
  • Indian Agriculture
  • Commerce
  • General knowledge

मुख्य परीक्षा: यह परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव टाइप की होती है जोकि 400 प्रश्न की होती है, इसे हल करने के लिए आपके पास 3 घंटे का समय होता है। इस exam में आपसे हिंदी, इंग्लिश में निबंध लेखन से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

Main exam में वैकल्पिक टाइप के प्रश्न निम्न विषय से आते हैं जैसे,

  • Common Sense
  • General Science
  • Indian History
  • Indian Politics
  • Geography

बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन (BSA Officer Salary)

बीएसए अधिकारी का वेतन उनकी रेंज के हिसाब से निर्भारित किया जाता है। हालांकि, बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 से 40 हजार तक सैलरी मिल सकती है। BSA ऑफिसर को 5400 रु ग्रेड पे भी मिलता है। कुल मिलाकर, एक BSA अधिकारी अच्छी और सम्मानजनक वेतन कमाता है।

Conclusion,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको BSA अधिकारी के बारे में बताया। जैसे, बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या होता है, इसके कार्य, BSA ऑफिसर कैसे बनते हैं, इसके लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस आदि। साथ ही, हमने आपको बीएसए अधिकारी के वेतन के बारे में भी बताया।

हम उम्मीद करते हैं, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यदि आपको इस आर्टिकल में BSA officer कैसे बने? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. Eclubstudy

    Basic education officer के बारे में बढिया पोस्ट, ऐसे ही useful जानकारी देते रहिये।।

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...