इस पोस्ट में मै आप सबको बताऊंगा की कैसे आप किसी भी High Quality वीडियो की MB कम कर सकते है यानि की बड़ी वीडियो जिसकी MB प्रॉपर्टी Size ज्यादा है तो आप इसको कैसे reduce कर सकते है बिना वीडियो की quality ख़राब हुए। आईये जानते है video का size कम कैसे करते है जिससे उसकी क्वालिटी ख़राब न हो। How to Reduce Video Size without Losing Quality in Hindi?

कई लोगो के साथ यह issue होता है की 15-20 मिनट की वीडियो होती है जो की बहुत ज्यादा जगह ले लेती बहुत ज्यादा MB की होती और उनको वीडियो youtube पर भी डालनी होती है।
जिससे बहुत ज्यादा डाटा ख़त्म हो जाता है है तो इस चीज से बचने के लिए आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे वीडियो की Quality ख़राब हुए उसकी साइज (MB) कम कर सकते है या कहे तो Reduce कैसे कर सकते है।
Video Ka Size Ko Kam Kaise Kare Original Quality Me?
जिस सॉफ्टवेयर के बारे में मै आपको बताने वाला हूँ वो 100% फ्री सॉफ्टवेयर है तो आपके जो भी ब्राउज़र है उसे आप खोल लीजिये और गूगल में सर्च करिये HandBrake.
Step 1:
ब्राउज़र में गूगल.कॉम साईट पर जा कर handbrake सर्च करे और इसकी साईट को ओपन करें।
- Handbrake साईट पर जाये।

HandBrake सीधे आप अपने ब्राउज़र में जाकर गूगल ओपन करके सर्च कर दीजिये। आपको सबसे ऊपर पहला लिंक देखने को मिल जायेगा उसे आप खोल लोजिये।
Step 2:
इसके बाद वेबसइट आपको कुछ ऐसी दिखाई देगी जहा पर कुछ details भी दी हुई है आप इन्हे अच्छे से पढ़ ले और डाउनलोड के बटन पे क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये।
- Handbrake software डाउनलोड कर लें।

Step 3:
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप इसे इनस्टॉल कर लीजिए इनस्टॉल करने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है दुसरे सॉफ्टवेयर की तरह इसे भी इंसटाल कर ले।
Step 4:
आप सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करके ओपन करेंगे तो इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह नज़र आएगा।
- Open source आप्शन पर क्लिक कर फाइल add करे।

अब आप अपनी किसी भी वीडियो को इस सॉफ्टवेयर के अंदर Drag करके Drop कर सकते हैं।
Step 5:
video को सॉफ्टवेर में add करने के बाद आप निम्न स्टेप फॉलो करके video size reduce करें।
- Software features dimensions पर क्लिक करें और video का size width and height set करें, अगर youtube के लिए video बनायीं है तो size 1280×720 रखें।

Step 6:
अब इसी तब में video option पर क्लिक करेंऔर नीचे बताई स्टेप फॉलो करें।
- Video option पर क्लिक करें।
- Video quality को अपने हिसाब से कम ज्यादा करें। (लेकिन 21-25 ही रखे, इससे ज्यादा करने पर video क्वालिटी बिगड़ जाएगी)
- Video को कहा Save करना है उसकी location choose करें।
- Start encode button पर क्लिक करने के बाद video compress होनी शुरू हो जाएगी।

आप ऊपर के स्क्रीनशॉट में हाईलाइट किये point 1 के features summary, dimensions, filiter, video, audio, subtitles, chapters का इस्तेमाल कर फाइल size को और कम कर सकते हों।
ध्यान रहे यदि आप बताय गए Steps को स्टेप by स्टेप सही तरीके से फॉलो न करेंगे तो वीडियो की साइज कम न होगी इसलिए एक-एक चीज को सही से करे।
इसके बाद आप Browse बटन पे क्लिक करके वीडियो को आप जहा सेव करना चाहते है वहा सेलेक्ट करके सेव कर दीजिये और start Encode बटन पे क्लिक करके वीडियो की compressing चालू कर दे इस प्रक्रिया में कुछ मिनट का समय लेता है थोड़े समय के बाद वीडियो compress हो कर आपके सामने आ जायगी।
इसी तरह इस छोटे और अनोखे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपनी बड़ी साइज की वीडियो को कंप्रेस करके वीडियो की साइज कम कर सकते हो।
ये भी पढ़े,
- Whatsapp Se Group Video Call or Voice Call Kaise Kare
- Full Screen WhatsApp Status Video Kaise Banaye (New Trick)
- YouTube Video Ke Likes and Dislikes Ko Hide Kaise Kare
तो उम्मीद है की आपको आज हमारी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी तो आप इसी तरह SMI को डेली आते रहिये और नई-नई चीजे सीखते रहिये।
और यदि आपको इस पोस्ट लेकर कही भी समस्या हो तो आप इस पोस्ट के निचे कमेंट करके पूछ सकते हो और यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना तो बिलकुल न भूलियेगा।