पॉलिटेक्निक क्या है और Polytechnic कैसे करे?

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है। यह डिप्लोमा 3 साल में कम्पलीट होता है। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा है जो इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप Polytechnic diploma course के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की पूरी जानकारी मिल जाएगी। जैसे Polytechnic क्या है और Polytechnic diploma कैसे करे? पॉलिटेक्निक करने के लिए योग्यता, इसके बाद नौकरी, पढ़ाई आदि।

Polytechnic Kaise kare

पॉलिटेक्निक कोर्स करके आप इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। यह एक सबसे ज्यादा किया जाने वाला लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स है। पॉलिटेक्निक आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हो। साथ ही, आप अपनी पसंद के फील्ड में फिर चाहे आपका पसंदीदा क्षेत्र Mechanical engineering हो या Civil engineering, आप किसी भी engineering field में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते है। यह कोर्स करने के बाद आप अपने interest के हिसाब से जॉब प्राप्त कर सकते है। इसके बाद आपको नौकरी जल्दी मिलने के chance ज्यादा होते हैं।

आज बहुत से विद्यार्थी पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पॉलिटेक्निक के बारे में सही और पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए, जो students पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए इस आर्टिकल में पॉलिटेक्निक के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं। यदि आप भी Polytechnic के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

पॉलिटेक्निक क्या है? (What is Polytechnic Diploma Course In Hindi)

Polytechnic एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो 10th और 12th पास करने के बाद किया जाता है। यह कोर्स 2 से 3 साल का होता है। आप अपनी पसंद के क्षेत्र में यह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसे CET यानी common entrance test भी कहते हैं। आप entrance exam को अच्छे अंक से पास करके polytechnic college में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आप प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाए तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा।

तो आपको किसी प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। प्राइवेट कॉलेज की फीस (30 to 50 हजार) जोकि बहुत ज्यादा होगी जबकि सरकारी कॉलेज की फीस सिर्फ 10 से 15 हजार होगी। पॉलिटेक्निक शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, Poly +Technic, poly यानी ‘बहुत सारे’ और technic का मतलब होता है, कलाओं (तकनीक). बहुत सारी कलाओं। इस डिप्लोमा कोर्स में आपको बहुत सारे technic सिखाई जाती है। ताकि आप जिस फील्ड में रूचि रखते हैं उसमें करियर बना सके।

अब आपने यह तो जान लिया है कि, Polytechnic क्या है। आईये अब जानते हैं, पॉलिटेक्निक के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए यानी Polytechnic कौन कर सकता है, Polytechnic कैसे करे आदि के बारे में विस्तार से।

Polytechnic कैसे करे? (How to do Polytechnic Diploma Course in Hindi)

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। साथ ही, यह कोर्स 10वीं और 12 वीं पास विद्यार्थी ही कर सकते हैं। अगर आप 10th पास करने के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो आपको DET (Diploma entrance test) प्रवेश परीक्षा देनी होगी। यदि आप इस परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करते हैं तो आप किसी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और यह कोर्स कर सकते हैं। 10वीं कक्षा के बाद इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होगी।

अगर आप 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। जिसके बाद आपके पास प्रतियोगी परीक्षा का बहुत अच्छा विकल्प होता है। लेकिन इसके लिए आपको 12th class physics, chemistry, maths आदि पास करनी होगी। 12वीं पास विद्यार्थी को पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CET (Common entrance test) प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी। तभी उनको किसी पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सकता है।

पॉलिटेक्निक के कोर्स (Polytechnic Course Branches)

  • Diploma in Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Civil Engineering (सिविल इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Chemical Engineering (केमिकल इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Computer Science Engineering (कंप्यूटर साइंस)
  • Diploma in Electronics Engineering (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Electronics Telecommunication (इलेक्ट्रॉनिक्स टेलीकम्यूनिकेशन)
  • Diploma in Petroleum Engineering (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Automobile Engineering (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Mining Engineering (मीनिंग इंजीनियरिंग)
  • Diploma in Biotechnology Engineering (बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग)

पॉलिटेक्निक कोर्स के विषय (Subject of Polytechnic)

  • Physics – भौतिक विज्ञान
  • Chemistry – रसायन विज्ञान
  • Mathematics – गणित
  • General science – सामान्य विज्ञान
  • Hindi – हिंदी
  • English – अंग्रेजी
  • General knowledge – सामान्य ज्ञान
  • Biology – जीवविज्ञान

पॉलिटेक्निक के बाद क्या करे? (Career Options after Polytechnic)

आप पॉलिटेक्निक करने के बाद आगे की पढ़ाई भी करते हैं जैसे B.tech, B.e या अगर आप पॉलिटेक्निक के बाद पढ़ाई नहीं करता चाहते हैं तो आप जॉब कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद विद्यार्थी सीधे सरकारी नौकरी की भर्ती देख सकता है या किसी प्राइवेट जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक के बाद B.Tech कैसे करे (How to do B.Tech after Polytechnic)

पॉलिटेक्निक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन होते हैं, आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं या जॉब कर सकते हैं। अगर आप पॉलिटेक्निक के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप Polytechnic के बाद B.Tech कर सकते हैं। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है लेकिन अगर आप 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक करने के बाद B.tech करते हैं तो आपको 1 वर्ष की छुट मिलती है, और आप 3 साल में बी.टेक डिग्री कोर्स कम्पलीट कर सकते हैं। B.Tech करने के लिए आपको बी.टेक कॉलेज में प्रवेश के लिए Entrance exam देना होगा। प्रवेश परीक्षा में अंक के हिसाब से आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है।

पॉलिटेक्निक के बाद जॉब (Job Options after Polytechnic)

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप किसी सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी फील्ड में ऐसे कई सारे विभाग है जो पॉलिटेक्निक कोर्स को प्राथमिकता देते हैं। पॉलिटेक्निक के बाद आपको आसानी से सरकारी नौकरी मिल सकती है। आपको Junior positions and technician level jobs मिल सकती है। इसके अलावा, पॉलिटेक्निक के बाद कई सारे सरकारी नौकरी के विकल्प है जैसे Junior engineer, IT assistant, PSU jobs, Clerk, Technician आदि। साथ ही, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद रेलवे विभाग में भी आपके लिए अवसर होते हैं।

इसके अलावा, आप पॉलिटेक्निक करने के बाद अपना खुद का बिज़नस कर सकते हैं, अपनी कंपनी खड़ी कर सकते हैं और Self Employment बन सकते हैं। आप पॉलिटेक्निक के बाद किसी प्राइवेट फील्ड में भी जॉब कर सकते हैं। जैसे, Construction, Manufacturing, Electrical or Communication sectors आदि। आप प्राइवेट फील्ड में Junior mechanical, Engineer, Junior construction engineer, IT assistant, electrical assistant आदि में जॉब कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक करने के बाद आपके पास हर क्षेत्र में करियर के ऑप्शन होते हैं। यह कोर्स करने के बाद आपको किसी भी फील्ड में अच्छी सैलरी के साथ एक अच्छी जॉब मिल सकती है।

पॉलिटेक्निक के फायदे (Advantage Of Polytechnic Course)

  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको एक technical certificate मिलता है।
  • यह डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको जॉब भी आसानी से मिल जाती है।
  • साथ ही, पॉलिटेक्निक करने के बाद आप Junior engineering के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • पॉलिटेक्निक के बाद आप सीधे सरकारी पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस कोर्स की मान्यता इंटरमीडिएट परीक्षा के बराबर होती है।
  • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद आप सीधे बी.टेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।
  • पॉलिटेक्निक उन विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा कोर्स है जो बिज़नस के क्षेत्र में रूचि रखते हैं

At last,

इस आर्टिकल में हमने आपको Polytechnic Diploma course के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको पॉलिटेक्निक के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। जैस, Polytechnic क्या है और Polytechnic कैसे करें, पॉलिटेक्निक के बाद क्या करे, इसके बाद पास करियर ऑप्शन, जॉब, पॉलिटेक्निक के कोर्स, विषय, साथ ही, पॉलिटेक्निक करने के फायदे आदि।

अब आपको Polytechnic diploma course के बारे में इंटरनेट पर more रिसर्च और इससे रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर अभी भी आपको पॉलिटेक्निक के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपके मन में पॉलिटेक्निक से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको पॉलिटेक्निक क्या है और Polytechnic कैसे करे? की जानकारी उपयोगी लगे तो  सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी पॉलिटेक्निक के बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...