Support Me India

  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग
    • वर्डप्रेस
    • ब्लागस्पाट
    • वेब होस्टिंग
    • ऐडसेन्स
    • एफिलिएट मार्केटिंग
    • ईमेल मार्केटिंग
    • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • लाइफ सक्सेस
  • पैसा कैसे कमायें
  • अधिक
    • इन्टरनेट
    • बिज़नस स्टार्टअप
    • यूट्यूब
    • एजुकेशन
    • दिलचस्प तथ्य
    • सोशल मीडिया
    • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सवाल पूछें
मुख्यपृष्ठ / ब्लॉग / शायरी / कामयाबी की और ले जाने वाली Motivational Shayari in Hindi

कामयाबी की और ले जाने वाली Motivational Shayari in Hindi

By: जमशेद खानLast Updated: 15 Apr, 2020

आज हम आपके साथ प्रेरणादायक, मोटिवेशनल और जोश भर देने वाले शायरी शेयर कर रहे है जो आपको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। यह Motivational Shayari Hindi आपको फिर से कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। ये प्रेरक शायरियां आपको आपकी मंजिल तक पहुँचने तक प्रेरणा देंगी और आपको एक कामयाब इंसान बनाएगी।

Motivational Shayari in Hindi

इन मोटिवेशनल शायरियों को पढ़ने के बाद आप साहस और प्रेरणा से भर जायेंगे। यह शायरी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपकी आत्मा को उत्थान करने में मदद करेंगी।

अगर आप किसी काम में सफल नहीं हो रहे है तो निराश ना हो, इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो हजारों बार अपनी जिंदगी में असफल हुए हैं जैसे:-

  • Ted William की सफलता की कहानी

यहाँ दी गयी शायरियां आपके अंदर कुछ नया करने का जूनून पैदा करेंगी और आप अपने ग़मों को भूल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

विषय-सूची

  • प्रेरक, मोटिवेशनल शायरी - Motivational Shayari in Hindi
    • प्रेरणा,

प्रेरक, मोटिवेशनल शायरी - Motivational Shayari in Hindi

Inspirational lines in hindi, motivational shayari in hindi change your life. ये प्रेरणादायक शायरी आपकी जिंदगी बदल सकती हैं।

1) तुम अपने गमों को भुला के तो देखो,
बिना वजह मुस्कुरा के तो देखो,
राहे खुद-ब-खुद आसान हो जायेंगी,
तुम उम्मीदों के दीए जला के तो देखो।

2) जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते।

3) वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

4) मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहां ऑन होता है।

5) मत परवाह कर उनकी जो आज ताना देते हैं,
झुका देंगे यह भी सर जब आएगा तेरा जमाना,
लहर बन जाए तूफान कश्ती का काम है बहना,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।

6) फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

7) गुजरी जिंदगी को याद मत कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद मत कर,
जो होना है होकर रहेगा,
कल की चिंता में आज की हंसी बर्बाद ना कर।

8) ख्वाहिशों से नहीं मिलते महज फूल झोली में,
कर्म की शाखा को हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा अंधेरे को कोसने से,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।

9) मत सोच की तेरा सपना पूरा क्यों नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता।

10) मालिक पर भरोसा रख,
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश ना कर,
जो तेरा है वह खुद तेरे दर पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।

11) हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

12) ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौसला उम्र भर,
यह मैंने किसी से नहीं खुद से ही वादा किया है।

13) जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

14) हदें जब शहर से निकली तो गांव गांव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफर जो धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छांव छांव चली।

15) परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
यह उनके पर बोलते हैं,
अक्सर जो लोग खामोश रहते हैं,
जमाने में उनके हुनर बोलते हैं।

16) खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
क्योंकि सहारे कितने भी अच्छे हो,
एक दिन छोड़ ही जाते हैं।

17) झूठी शान के परिंदे ही अक्सर फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

18) हारने से पहले हिम्मत से लड़ना,
लेकिन लड़े बिना कभी हार मत मानना।

19) अगर मरने के बाद भी जीना है,
तो एक काम जरूर करना,
पढ़ने के लिए लिख जाना,
या लिखने के लायक कुछ कर जाना।

20) जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो,
लेकिन अपनी जिंदगी में मेहनत करो,
और इतना बड़ा बनो,
की अगली बार जब वो सामने आए,
तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो।

21) ऊंचा उठने के लिए पंखों की जरूरत केवल पक्षियों को होती है,
मनुष्य तो जितना विनम्रता के साथ झुकता है,
उतना ही ऊपर उठता है।

22) लफ्जों में भी अजीब जोर है,
कड़वा बोलो तो शहद भी नहीं बिकता,
और मीठा बोलो तो मिर्ची भी बिक जाती है।

23) जो चीज आप को चैलेंज करती है,
वही चीज आपको चेंज करती है।

24) हालात होना रखें,
जो हौसलों को बदल दे,
बल्कि हौसला वो रखो,
जो हालातों को बदल दे।

25) तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की,
समय को भी तलाश हैं।

26) शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती जनाब,
कर्म ऐसा करो कि खामोशी भी अखबारों में छप जाए।

27) मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

28) मिली है जिंदगी तो कोई मकसद भी रखिये,
सिर्फ साँसे लेकर वक्त गँवाना ही,
जिंदगी नहीं होती।

29) डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देख कर।

30) मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है।

ये थी आपको प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल शायरी।

प्रेरणा,

इस आर्टिकल में Inspirational and motivational Shayari शेयर करने का मकसद यह था की, उन लोगों को मोटीवेट किया जाए जो अपने ग़मों तले दबे हुए है, हताश है और कुछ कर नहीं पा रहे है।

ऐसे लोगों को इन मोटिवेशनल शायरियों से बुरे वक्त को भुलाने, ग़मों से बाहर निकलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

  • महान लोगों की 50 अनमोल और महान बातें

अगर आपको Motivational Shayari प्रेरणादायक लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

लेखक: जमशेद खान

मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं लाइफ सक्सेस और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

आपको ये भी पढना चाहिए

  • Valentine Day Shayari in Hindi

    वैलेंटाइन डे पर शायरी - Valentine Day Shayari in Hindi 2020

  • Good Night Shayari in Hindi

    शुभ रात्रि (गुड नाईट) शायरी - Good Night Shayari in Hindi

  • Bhai Shayari in Hindi

    भाई पर शायरी - Bhai Shayari (Brother Shayari in Hindi)

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 1 )

एक टिप्पणी जोड़ें
  1. ए.एल. चौधरी

    21 Feb, 2020 at 12:47 pm

    संकलित शायरी प्रेरणादायक है, निश्चित ही भाग दौड वाली जिंदगी में युवाओं को निराशा, अवसाद से उभारने में सहायक सिद्ब होगी।

    जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नयी पोस्ट

  • घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)
  • मिया बीवी का रिश्ता - Miya Biwi ka Rishta
  • सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)
  • Fitness Trainer कैसे बने? इसके लिए योग्यता और सैलरी
  • सारी जिंदगी जवान और सेहतमंद रहने के 10 नियम

अपडेटेड पोस्ट

  • घर में बरकत क्यों नहीं होती? (गरीबी की वजह)
  • मिया बीवी का रिश्ता - Miya Biwi ka Rishta
  • सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)
  • Fitness Trainer कैसे बने? इसके लिए योग्यता और सैलरी
  • सारी जिंदगी जवान और सेहतमंद रहने के 10 नियम

पोपुलर पोस्ट

  • Google Search Engine Me Top Rank Pane Ki 3 SEO Tips
  • कंप्यूटर में कीबोर्ड के बिना टाइपिंग कैसे करें?
  • Responsive Ad Units Se AdSense Earning Increase Kaise Kare
  • आचार्य चाणक्य के 10 अनमोल वचन
  • Memory Card Ka Delete Hua Data Recover Kaise Kare, Free Me

टॉपिक चुनें

  • इन्टरनेट
  • ईमेल मार्केटिंग
  • एजुकेशन
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • एसईओ
  • ऐडसेन्स
  • टेक्नोलॉजी
  • डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • दिलचस्प तथ्य
  • पैसा कैसे कमायें
  • फेस्टिवल
  • बिज़नस स्टार्टअप
  • ब्यूटी टिप्स
  • ब्लागस्पाट
  • ब्लॉग्गिंग
  • मोबाइल मार्केटिंग
  • यूट्यूब
  • रिश्ते-नाते
  • लाइफ सक्सेस
  • वर्डप्रेस
  • वेब होस्टिंग
  • सिक्यूरिटी टिप्स
  • सोशल मीडिया
  • स्वास्थ्य

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

यह एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराना।

इसके अलावा हमारा एक Ask SMI फोरम भी है, जहाँ हम नए ब्लॉगर्स की मदद करते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
  • विज्ञापन दें
  • होस्टिंग कहा से लें
  • अस्वीकरण
  • शब्दकोश

ब्लॉग न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी ब्लॉग को सब्सक्राइब करे!

Powered by: Mozedia.com

कॉपीराइट © 2015–2021हमारे बारे मेंसम्पर्कगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।