कामयाबी का जज्बा जगाने वाली Motivational Shayari in Hindi

आज हम आपके साथ प्रेरणादायक, मोटिवेशनल और जोश भर देने वाले शायरी शेयर कर रहे है जो आपको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। यह Motivational Shayari Hindi आपको फिर से कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। ये प्रेरक शायरियां आपको आपकी मंजिल तक पहुँचने तक प्रेरणा देंगी और आपको एक कामयाब इंसान बनाएगी।

Motivational Shayari in Hindi

इन Motivation Shayari को पढ़ने के बाद आप साहस और प्रेरणा से भर जायेंगे। यह शायरी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपकी आत्मा को उत्थान करने में मदद करेंगी।

अगर आप किसी काम में सफल नहीं हो रहे है तो निराश ना हो, इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जो हजारों बार अपनी जिंदगी में असफल हुए हैं जैसे:-

यहाँ दी गयी शायरियां आपके अंदर कुछ नया करने का जूनून पैदा करेंगी और आप अपने ग़मों को भूल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

मोटिवेशनल शायरी – Motivational Shayari in Hindi, Motivation Shayari

Inspirational lines in hindi, motivational shayari in hindi change your life. ये प्रेरणादायक शायरी आपकी जिंदगी बदल सकती हैं।

1) तुम अपने गमों को भुला के तो देखो,
बिना वजह मुस्कुरा के तो देखो,
राहे खुद-ब-खुद आसान हो जायेंगी,
तुम उम्मीदों के दीए जला के तो देखो।

2) जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते।

3) वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

4) मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहां ऑन होता है।

5) मत परवाह कर उनकी जो आज ताना देते हैं,
झुका देंगे यह भी सर जब आएगा तेरा जमाना,
लहर बन जाए तूफान कश्ती का काम है बहना,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।

6) फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में।

7) गुजरी जिंदगी को याद मत कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद मत कर,
जो होना है होकर रहेगा,
कल की चिंता में आज की हंसी बर्बाद ना कर।

8) ख्वाहिशों से नहीं मिलते महज फूल झोली में,
कर्म की शाखा को हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा अंधेरे को कोसने से,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।

9) मत सोच की तेरा सपना पूरा क्यों नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता।

10) मालिक पर भरोसा रख,
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश ना कर,
जो तेरा है वह खुद तेरे दर पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।

11) हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

12) ना पूछो कि मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौसला उम्र भर,
यह मैंने किसी से नहीं खुद से ही वादा किया है।

13) जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

14) हदें जब शहर से निकली तो गांव गांव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफर जो धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छांव छांव चली।

15) परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
यह उनके पर बोलते हैं,
अक्सर जो लोग खामोश रहते हैं,
जमाने में उनके हुनर बोलते हैं।

16) खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
क्योंकि सहारे कितने भी अच्छे हो,
एक दिन छोड़ ही जाते हैं।

17) झूठी शान के परिंदे ही अक्सर फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

18) हारने से पहले हिम्मत से लड़ना,
लेकिन लड़े बिना कभी हार मत मानना।

19) अगर मरने के बाद भी जीना है,
तो एक काम जरूर करना,
पढ़ने के लिए लिख जाना,
या लिखने के लायक कुछ कर जाना।

20) जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो,
लेकिन अपनी जिंदगी में मेहनत करो,
और इतना बड़ा बनो,
की अगली बार जब वो सामने आए,
तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो।

21) ऊंचा उठने के लिए पंखों की जरूरत केवल पक्षियों को होती है,
मनुष्य तो जितना विनम्रता के साथ झुकता है,
उतना ही ऊपर उठता है।

22) लफ्जों में भी अजीब जोर है,
कड़वा बोलो तो शहद भी नहीं बिकता,
और मीठा बोलो तो मिर्ची भी बिक जाती है।

23) जो चीज आप को चैलेंज करती है,
वही चीज आपको चेंज करती है।

24) हालात होना रखें,
जो हौसलों को बदल दे,
बल्कि हौसला वो रखो,
जो हालातों को बदल दे।

25) तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की,
समय को भी तलाश हैं।

26) शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती जनाब,
कर्म ऐसा करो कि खामोशी भी अखबारों में छप जाए।

27) मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

28) मिली है जिंदगी तो कोई मकसद भी रखिये,
सिर्फ साँसे लेकर वक्त गँवाना ही,
जिंदगी नहीं होती।

29) डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देख कर।

30) मंजिल मिले ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है।

ये थी आपको प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल शायरी।

प्रेरणा,

इस आर्टिकल में Inspirational and motivational Shayari शेयर करने का मकसद यह था की, उन लोगों को मोटीवेट किया जाए जो अपने ग़मों तले दबे हुए है, हताश है और कुछ कर नहीं पा रहे है।

ऐसे लोगों को इन मोटिवेशनल शायरियों से बुरे वक्त को भुलाने, ग़मों से बाहर निकलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको Motivational Shayari प्रेरणादायक लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 1 )

  1. ए.एल. चौधरी

    संकलित शायरी प्रेरणादायक है, निश्चित ही भाग दौड वाली जिंदगी में युवाओं को निराशा, अवसाद से उभारने में सहायक सिद्ब होगी।

    Reply

Leave a Comment

I need help with ...