200+ Two Line Shayari: 2 Line Shayari दो लाइन शायरी

Two Line Shayari: दो लाइन की शायरी यानि दो पंक्तियों में अपनी आंतरिक भावनाओं (heart feeling) को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। इन छोटी शायरी के गहरे अर्थ होते हैं जो लोगों के दिल को छू जाते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 200+ Best collection of Two Line Shayari in Hindi. इन्हें Short Shayari, true shayari, do line shayari, 2 line ki shayari के नाम से भी जानते हैं। आप इन्हे अपने boyfriend, girlfriend या किसी relative को अपने दिल की बात बताने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Two Line Shayari

Do line shayari सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शायरी है। कोई भी लंबी शायरी नहीं पढ़ना चाहता है इसलिए वे दो लाइन शायरी का उपयोग करते हैं। टू लाइन शायरी एक ऐसी शायरी है जो चंद शब्दों में बहुत सारे भावों को बयां कर सकती है। यही इनकी सबसे बड़ी खासियत है। यहां हम टू लाइन शायरी पसंद करने वाले दोस्तों के लिए हिंदी में टू लाइन शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं।

2024 Two Line Shayari in Hindi, New 2 Line Shayari, Do Line Shayari (दो लाइन शायरी)

दिल को छू लेने वाली ये सभी दो लाइन शायरी बहुत कम शब्दों में दिल में कई भावनाओं को समेटे हुए है। महसूस कीजिए इन शायरी के गहरे भाव। पढिए Latest Two line shayari collection, best 2 line shayari & short shayari in hindi, true love shayari, do line shayari for girlfriend, two line shayari for boyfriend.

Two Line Shayari

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

New Two Line Shayari 2024

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

Two line shayari in hindi on life

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना।

2 line love shayari

मेरी चाहत के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम उसे भी जीना सिखा देते है जिन्हें मरने का शौक होता है।

2 line attitude shayari

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं है, मगर देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको।

साँस रुक रुक के आ रही हे कुछ न कुछ बात होने वाली है,
खुदा के पास जा चुका है कोई या फिर किसी से मुलाक़ात होने वाली है।

हमारे चले जाने के बाद, ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स जो तन्हाई मे आ कर, बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था।

मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता, हर किसी को देखना प्यार नही होता,
यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ए-पैगाम, मगर हर किसी से हर बार प्यार नहीं होता।

मोहब्बत सब से करो मगर उस शख्स से ज्यादा करो,
जिसके दिल में तुम्हारे लिए तुमसे भी ज्यादा मोहब्बत है।

जो ढल जाये वो शाम होती है जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है,
जो मिल जाये वो मौत होती है और जो न मिले जिंदगीभर वो सच्ची मोहब्बत होती है।

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।

इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है,

बस्ती भी जलानी है और मातम भी मनाना है।

दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।

सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी पड़ेगा और आसूं भी छुपाने होंगे।

रास्ता सुनसान था तो मुड़ के देखा क्यों नही,
हमें तन्हा देखकर भी उसने पुकारा क्यों नही।

ये दिल डूबेगा कभी ना कभी किसी समंदर,
हम भी तो लिखे होंगे खुदा ने किसी के मुकद्दर में,

खामोशियां भी देखी हैं हमने और गहरी उदासियां भी,
इन शामों के मुकद्दर में आजकल तन्हाईयां बहुत हैं।

बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं।
फिर भी हंस लेता हूं क्योंकि कमाल हूं मैं।

साथ बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था।

एक शख्स की खातिर हंसना छोड़ देते हैं।
प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग अक्सर जीना छोड़ देते हैं।

रंग देखने को तब मिलते हैं बड़े नसीब से,
जब गुजरना पड़ता है किसी के बेहद करीब से।

लग गया हूं खुद को खुद से मिलाने में,
गुम हो गया था मैं मोहब्बत के किसी फसाने में।

बिछड़ कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था।
ये मेरा ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था।

माना की मरने वालों को भुला देते हैं लोग,
मुझे जिंदा भूलकर तुमने तो कहावत ही बदल दी।

Deep Meaning 2 line Shayari

आज फिर बारिश हो रही है, शायद बादल रोया है।
लगता है जैसे उसने भी मेरी तरह किसी अपने को खोया है।

2 line shayari

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
मगर जो मिला वो कमबख्त किसी न किसी काम से मिला।

do line shayari

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
क्योंकि लोग दिल में भी दिमाग लेकर भटकते हैं।

Two sher o shayari

पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी नजर रहती है।
मगर सर पे कितना बोझ है ये किसी को नजर क्यों नहीं आता।

Two Line Shayaris

जिंदगी रही तो हमेशा ख्याल रखूँगा आपका,
अगर इसी रात हम चल बसे तो ख्याल रखना अपना।

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
सीख लो आप भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।

जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
जिंदा होने की खबर अब मैंने सब से छुपा ली है।

हद से बढ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।

आईना फैला रहा है खुदफरेबी का ये मर्ज,
हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं है।

खुदा जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए
जितना दिल हमने साफ रखा उतना गुनहगार हो गए।

जब तक था जिस्म में दम न दबे आसमाँ से हम,
जब जिस्म से दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।

जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया।

जो चहरे तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से,
बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत ही बदल गई।

माहौल गरम हो या किसी कि बातों में चिंगारी
मै मसरूफ हूं अपने काम में, मुझे पसंद नही है किसी का प्यार यारी।

खूब हौसला बढ़ाया था आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने आँधियों कि पल भर में औकात बता दी।

क्या फर्क पड़ता है, किसी को तुम्हारे नाराज होने से,
वक्त के साथ बदल जाओ, जिंदगी बर्बाद करने से।

निकल आते हैं आँसू अगर जरा सी गलती हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना आसान नहीं होता।

कोशिश बहुत की राज मोहब्बत का बयां न हो,
मगर मुमकिन नहीं है, कि आग लगे और धुंआ न हो।

जिंदगी संवारने को तो सारी जिंदगी पड़ी है,
अभी बस वो लम्हा संभाल लो, जहां आपकी जिंदगी खड़ी है।

आपको भूल जाऊँ मैं, कुछ लोग ये आसानी से कह देते हैं,
शायद खेल समझते हैं प्रेम को, इसलिए वो इसे मुंह ज़ुबानी कह देते हैं।

मिल जाए जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती।
होती है कद्र उस शरीर की, जब आपके जिस्म में जान नहीं होती।

मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है वरना।
भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला नजर आता है।

वैसे तो हर शाम उम्मीदों में गुजर जाती है,
मगर उस बेवफा कि याद में दिल तड़पता रहता है।

आइना भी भला कब किसी को सच बता पाया है।
जब भी देखो दायाँ तो बायां ही नज़र आया है।

न रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला।
पेड़ सूखा तो परिंदों ने अपना ठिकाना बदल दिया।

कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं सितारे भी, रात भर हमारे लिए।

Best Two Line Shayari

आजकल की मोहब्बत के कुछ ऐसे फ़साने है।
जो जितना झूठा है, उसके उतने ही दीवाने हैं।

Short Hindi Shayari

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,
और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी।

two line shayari images

वही ज़मीन है वही आसमान वही हम हैं और वही तुम हो।
सवाल तो दिल का ये है आखिर जमाना कैसे बदल गया।

उन्हें बड़ी हैरानी हुई हमे इस हाल में देख कर।
क्योंकि हम भी अब उस बेवफा को देखकर हमेशा मुस्कुराते हैं।

अब तेरे वास्ते लाऊँ कहां से उसको।
जिसे आपसे प्रेम था उसे दफनाए हुए अरसा हो गया।

कभी तो अपने अन्दर भी कमियां देख लेना।
ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं।

हजार दुश्मन बनाए हमने, किसी ने कुछ नहीं कहा,
एक को हमसफर क्या बना लिया, सारा जमाना ही बेरहम बन गया।

मेरी उदासियां आपको कैसे नजर आ सकती हैं।
क्योंकि आपको देखकर तो हम हमेशा मुस्कुराने लगते हैं।

मोहब्बत की दुनिया में अचानक मोड़ जरूर आते हैं।
अक्सर हम जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है।

अक्स-ए-ख़ुशबू हूँ बिखरने से न रोके कोई।
और बिखर जाऊँ तो मुझको न समेटे कोई।

भूल जाऊंगा उसी वक़्त उसी पल आपको।
बस उस शख्स से मिला दे जो हमसे ज्यादा प्रेम करता है आपसे।

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा कमल का फ़ूल है।

Very Sad Two line shayari

कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं,
मैं वो शायर हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर नसीब है।

Two line shayari for girls

गुजर गया वो वक़्त, जब आपकी हसरत थी मुझे,
अब तू खुदा भी बन जाये तो भी तेरा सजदा करना बैकार है।

ऐसी गज़ब की ख़ामोशी देखी नही कभी,
दोनो यहीं पर हैं, मगर कोन गया पता किसी को नहीं।

काँच की चूड़ियां लेकर जब तक मैं वापस लौटा,
उसके हाथ में सोने के कंगन थे, और वो किसी और की बाहों में।

पूछा नहीं किसी ने कभी हमारे दिल का हाल,
अब शहर भर में ज़िक्र मेरी खुदकुशी का हो गया।

मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे,
पर इतना यकीन है, कोई अफसोस जरूर करेगा मेरी अचानक मौत के बाद।

काट कर अपनों की टांगे, खुद लगा लेते हैं लोग,
इस शहर में इस तरह भी कद बढ़ा लेते हैं लोग।

भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के बिना,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया है।

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस आपके ही नाम से।

मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा था उसने,
कभी मेरी मां को मां कहा था उसने।

Two line shayari for girlfriend

तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।

Two line shayari for boyfriend

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

मिलावट है आपके प्यार में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं।

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है,
चाहत वही, प्यार वही, वही दिल में बवंडर है।

मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।

अगर वफ़ाओं में सदाक़त भी हो और शिद्दत भी,
फिर तो एहसास से पत्थर भी पिघल जाते हैं।

किसी को तलाशते तलाशते खुद को खो देना,
आसान नहीं होता किसी से दिल लगाकर प्रेम करना।

बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में,
के तेरा भी ज़िक्र आयेगा एक दिन इस फसाने में।

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं।

वो लड़ कर भी सो जाए तो उसका माथा चूम लू
उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ।

नजरों में लोगों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो लोगों से ज्यादा कामयाब है।

2 Line Shayari Hindi mein

सब होगा मुकम्मल कबूल बनेंगे लाख जरिये,
हुजूर एक दफा आप हमसे मोहब्बत तो करिये।

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाती है,
मेरे दिल का वो खूबसूरत एहसास हो तुम।

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं,
मैं तुम्हें तुमसे भी ज्यादा प्यार करता हूं।

प्यार करना बच्चों का खेल नहीं है,
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।

मर जाने की ख्वाइश को मैं कुछ इस कदर मारा करता हूँ,
दिल के जहर को मैं कागज पर उतरा करता हूँ।

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है आपकी याद सताती है।

दो लाइन शायरी

लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का।

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।

फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ,
आख़री हो आपकी बोली और में आपके नाम हो जाऊ।

छुपा लो मुझे अपनी सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।

हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।

दो पंक्ति की शायरी

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

टू लाइन शायरी हिन्दी में

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहाँ है।

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

खुशी किस्मत में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है।

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

तुझे मोहब्बत करना नही आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता।

अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।

पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
मगर कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आती।

ज़िन्दगी का आइना जब भी उठाया करो,
पहले खुद देखो फिर औरों को दिखाया करो।

अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,
हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।

दर्द बन के निकलूँगा तेरी आँख से,
लोग आपकी आँखों मे मेरी तस्वीर देखेंगे।

तय है बदलना, हर चीज बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए।

आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बात की कभी भी आवाजें नहीं होती।

तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एकअदा में रजामंद कर गई।

क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से,
ऐ दिल जब उसे कोई फर्क नहीं पड़ता तेरे होने या ना होने से।

लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा,
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।

कभी तलब रहती थी इन् आँखों को तेरे दीदार की,
अब तो तुम्हे देखकर भी ये निगाहे नजरे चुरा लेती है।

मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,
लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।

जब भी देखता हूँ मुझसे हरबार नज़रें चुरा लेती है,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।

कहानी वही है बस किरदार बदल रहे है,
लोग भी वही है, बस व्यवहार बदल रहे है।

कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते,
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला।

फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में,
जैसे कोई घर खरीदा हो किसी ने किश्तों में।

एक नजर देख ले हमे जीने की इजाजत दे दे,
ए रुठने वाले वो पहली सी मोहब्बत दे दे।

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी शाम के साथ।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए कोई नहीं हो सकता।

Latest Two line shayari

हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको,
हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।

जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।

उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी।

रोना बहुत आसान है,
मगर दर्द को अन्दर छुपा कर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है।

पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं।

इस दौरे सियासत का इतना सा फ़साना है,
बस्ती भी जलानी है और मातम भी मनाना है।

कैद खानें हैं, बिन सलाखों के,
कुछ यूँ चर्चे हैं आपकी आँखों के।

मेरी सफलता को देखकर हैरान है बहुत लोग,
‪‎पर‬ किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।

Best 2 Line Poetry in urdu

काश आशुओ के साथ यादें भी बह जाती,
एक दिन मेरे दिल को तसल्ली तो मिल जाती।

शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है।

अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारों के,
उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।

दोस्त है, इश्क़ है या कुछ और, ये तो पता नहीं,
प्यार तुमसे जो है, वो किसी और से नहीं।

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।

तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं,
सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं।

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते।

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी इंसान जैसी है।

दीवाने हैं तेरे, इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहें कि हमें तुमसे प्यार नहीं।

उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगों की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदों की तरह हम।

आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या करे,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।

वाकिफ था मेरी खाना-खराबी से वो शख्स,
जो मुझसे मेरे घर का पता पूछ रहा था।

समझ पाता हूँ देर से मैं दांव-पेंच उसके,
वो बाजी जीत जाता है मेरे चालाक होने तक।

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,
शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो।

Two Line Sher-o-Shayari

मेरी नज़र को थी तलाश जिस की बरसों से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।

मुझे किसी से मोहब्बत नही आपके अलावा,
मुझे किसी की ज़रूरत नही आपके सिवा।

हसना हमारा किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा।

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं।

ज़िंदगी में अगर कभी हम प्यार करेंगे,
हर हाल में उस पे हम ऐतबार करेंगे।

कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं।

करेंगे हम पूरी हर ख्वाहिश और आरजू उसकी,
है कसम खुदा की ना कभी हम तकरार करेंगे।

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम ये तुम्हारी खता है।

दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे हमने I Miss You लिख रखा है।

2 Line Shayari

मिलते है हर लोग तनहा ज़िन्दगी में,
मगर हर कोई आप जैसा प्यारा नहीं लगता।

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी मगर मेरी जान से भी प्यारी हो।

जाने कब आपकी आँखों से इज़हार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए भी आज नहीं तो कल कभी तो प्यार होगा।

हमने सोचा था बतायेंगे अपना दुःख दर्द किसी दिन उसको,
मगर उसने तो हमसे आज तक इतना भी नहीं पूछा कि आप खामोश क्यों हो।

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है।

खुद को खुद की खबर ना लगे, कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आप को देखा है बस उस नज़र से, जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे।

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे।

कभी ये मत समझना हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर आपके साथ चलने का वादा है तुमसे।

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे भी प्यार करेगा।

हर मुलाकात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत तो कभी जुदाई कि बात हम करते हैं।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो मगर दिल पर राज तो उसी का चलता है।

तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा, फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा,
सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान उस पल,जिस पल तेरी माँग में,मेरे नाम का सिंदूर होगा।

Best Two Line Shayari for Shayar

बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की महक,
जितना भी सोचते है, तेरे बारे में दिल को उतना ही सुकून मिलता है।

अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है हम पर,
अगर वो बेवफा मेरी होती तो हमारी मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।

उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल हमेशा तुम्हारे ही पास हूँ।

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
क्योंकि सख्त पहरा है रात – दिन तुम्हारी चाहत का।

मिले तुझे हर खुशी हम दुआ करते है, तेरी हर मंज़िल हो हसीन हम दुआ करते है,
वैसे तो कबुल होती नही हमारी मन्नते पर, तेरी हर दुआ कबुल हो हम दुआ करते है।

ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं, तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं है मुझको, सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं।

ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
मगर सब कुछ अधुरा सा लगता है मेरी जान से जिस दिन बात नहीं होती।

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए,
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो।

कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
तो सबसे पहले याद आता है, उस बेवफा का मासूम सा चेहरा।

क्या मांगू खुदा से तुम्हें पाने के बाद किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद
न जाने क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग, हमें भी पता चला एक बेवफा से प्यार करने के बाद।

वो बेवफा सुना रही थी अपनी वफाओ के किस्से,
जब हम पर उनकी नज़र पड़ी तो वो बेवफा अचानक खामोश हो गई।

बदलते इंसानों की फितरत हमसे मत पूछो,
हमने अपने ही हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है।

मेरे दिल की जिद है कि प्यार करुँ तो सिर्फ तुमसे करूँ,
वरना तुम्हारी जो फितरत है वो नफरत के भी काबिल नहीं है।

इस दिल में बस गई है प्यार के लिए नफरत,
अब तो कोई इंतजार के काबिल भी नहीं है।

बस एक लफ्ज उनको सुनाने के लिये,
जाने कितने अल्फाज लिखे हमने बेरहम जमाने के लिये।

मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही, अब रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं, मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है।

बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं,
बेशरम तुम हो तो शर्मसार हम भी नहीं।

तुझको‬ लेकर मेरा ‪ख्याल‬ कभी नहीं बदलेगा,
साल‬ बदलेगा, मगर ‪मेरी जान मेरे दिल‬ का ‪हाल‬ नहीं बदलेगा।

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना, तो कभी मौत का इंतज़ार करते है,
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं, जिसे हम अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यार करते हैं।

Huge Collection of Two Line Shayari

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है, मेरे यारों जिसका कोई दरवाजा नहीं होता।

हवा के साथ उड़ रहा है घर एक परिंदे का,
कैसे बना था घोंसला वो तूफान क्या जाने।

हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है, शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितनी सिद्दत से उन्हें याद करते है हम, और एक वो है जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।

रेत पर नाम कभी लिखते नहीं, रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं, लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं।

Two line thought in hindi

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं,
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है।

अरमान था तेरे साथ ज़िन्दगी बिताने का शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इससे बढ़कर और क्या होगी, आज भी इंतज़ार है उस बेवफा के आने का।

Shayari in 2 Line

यहाँ सब खामोश हैं कोई भी आवाज नहीं करता,
सच बोल कर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।

ये थी Best two line shayari, यहाँ से आप deep meaning short shayaris in 2 line प्राप्त कर सकते हैं। आप इन two line shayari को Whatsapp, fb पर whatsapp status के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप Attitude status तलाश कर रहे हैं तो आप हमारे नीचे वाले आर्टिकल में जा सकते हैं। जहां आपको 500+ best attitude status in hindi for whatsapp, fb मिल जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

हमें उम्मीद है कि आपको यह शायरी जरूर पसंद आएगी और आपका partner भी इन दो लाइन शायरी को पसंद करेगा, तो इन्हें अपने Whatsapp, fb और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें। अगर आपको इस आर्टिकल में Two line shayari पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Avatar for Aslam Khan

About Aslam Khan

Reader Interactions

Comments (1)

  1. Avatar for MahiMahi

    बहुत ही बेहतरीन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...

Ad