दिल को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें

हम दिन में ना जाने कितनी बातें सुनते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है जो हमारे दिल को छू जाती हैं और हम अचानक से उदास हो जाते हैं। ये बातें एहसासों से भरी होती है जो हमारे दिल को अच्छा बुरा महसूस कराती है और हम उदास या खुश हो जाते हैं, वही भाव हमारे चेहरे पर झलकता है। इस पोस्ट में आज हम आपको 10+ दिल को छू लेने वाली बातें बता रहे हैं जो आपके मन को छू जाएंगे और आप अकेले में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। True and Good Heart Touching Things in Hindi.

दिल को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें

कुछ चमत्कारिक बातें हर किसी के दिल को छू जाती हैं तो कुछ हर्ट टचिंग बातें सिर्फ आपके मन को छूती हैं। ऐसी बातों को आप अक्सर अकेले में सोचते हैं।

अगर किसी बात को सुनकर अचानक आपके चेहरे के हावभाव बदल जाए तो समझ ले वह बात आपके दिल को छू गई है। हम यहां पर जो भी दिल को छूने वाली सच्ची और अच्छी बातें बता रहे हैं।

हो सकता है आप उनका सामना कर चुके हैं, अगर नहीं भी किया है तो जब भी आपका इन बातों से सामना होगा तो आपका व्यवहार अचानक से पूरी तरह से बदल जाएगा।

दिल को छू लेने वाली बातें – Heart Touching Things in Hindi

दिल को छू लेने वाली बातें, मन को छू लेने वाली बातें, दिल को छूने वाली खूबसूरत पंक्तियां, दिल को छू लेने वाली लाइन, मन को भाने वाली चमत्कारिक बातें, Dil ko chhu lene wali baatein, Mann ko chhoo lene wali bate, top heart touching lines in hindi.

1. मुझे तुम बहुत पसंद हो

जब भी हम यह बात किसी के मुंह से सुनते हैं तो दिल अंदर से झूम उठता है और हमारा चेहरा खुशी से खिल जाता है, प्यार में अक्सर ऐसा होता है।

ये बात हमारे दिल को इतना छू लेती है कि हम सामने वाले से बार-बार इस लाइन को उसी अंदाज में फिर से सुनना चाहते हैं। ऐसा सब के साथ होता है।

2. आप बहुत अच्छे हो

अगर आपको कोई कहेगी “आप बहुत अच्छे हो” तो यह सब सुनकर आप फूले नहीं समाओगे, आपका दिल खुशी से झूम उठेगा और आप अपने आप को खुशनसीब समझोगे।

ऐसा हर किसी के साथ होता है। जब भी कोई आपकी प्रशंसा करता है तो आपको खुशी होती है और जब कोई आपकी बुराई करता है तो आपको दुख होता है।

3. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं

साथ मिलने या साथ रहने की बात सुनकर हमारी हिम्मत दुगनी हो जाती है, भले ही वह इंसान हमारा साथ दे या ना दे। यह बात भी दिल को छू जाती है।

यह वह चमत्कारिक बातें हैं जिनसे आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। आप भले ही किसी का साथ ना दे सको लेकिन उसकी हिम्मत बढ़ाने के लिए यह सब जरूर बोलिए।

4. तुम जैसे हो वैसे अच्छे हो

अगर कोई हमें कहे कि आप ऐसे कपड़े पहनो, यह करो वह करो, आप अगर ऐसा कर लो, आप खुद को बदलो तो हमें उसकी बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है।

लेकिन कोई अगर आपको कहीं की “आप जैसे हो वैसे अच्छे हो” तो यह बात तुरंत आपके दिल को छू जाएगी। यह बात हमें हमारी कमी के साथ अपनाने की बात होती है।

5. तुम्हारी खुशी में मेरी खुशी है

जब कोई हमसे हमारी खुशी में अपनी खुशी की बात कहता है तो उसकी बात हमारे दिल को छू जाती है और हम मन के एहसासों, ख्यालों में खो जाते हैं।

यह शब्द हमारे दिल को खुशियों से भर देता है। भले ही कोई आपकी छोटी सी मदद करें, लेकिन अगर वह ऐसा आपकी खुशी के लिए करता है तो यह आपके दिल को छू जाएगा।

ये वो चमत्कारिक बातें थी, जो हमेशा हमारे दिल को छू जाती है। यह बातें लगभग सभी के लिए समान असर दिखाती हैं।

अब मैं आपको दिल को छू लेने वाली ऐसी बातें बताऊंगा जो ना केवल आपके दिल को छू लेंगे, बल्कि आपका मन खुद कहेगा कि हां यह सच्ची और अच्छी बातें हैं।

दिल को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें – True and Good Things in Hindi

दिल को छू लेने वाली सच्ची बातें, दिल को छू लेने वाली अच्छी बातें, मन को छू लेने वाली सच्ची और अच्छी बातें,अच्छी और सच्ची बातें जो दिल को छू जाए, Dil ko chhoo lene wali sachhi bate, Dil ko chune wali achhi baate, Good and True heart touching thinks in hindi.

  1. जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं, पुणे किसी ना किसी तरीके से हर चीज मिल जाती है।
  2. अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप समय की कीमत को समझें।
  3. ऐ मौत जरा पहले आना खरीद के घर, कहीं कफन का खर्च दबाव में निकल ना जाए।
  4. दहेज एक प्रथा नहीं है बल्कि भीख मांगने का एक सामाजिक तरीका है।
  5. जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक खुद बन जाओगे, उस दिन के बाद आपको कोई भी रुला नहीं सकता।
  6. जिंदगी को लेकर हमारी शिकायत जितनी कम होंगी, हमारा जीवन उतना ही बेहतर होता जाएगा।
  7. आप सिगरेट को नहीं पीते, सिगरेट आपको पीती है, सिगरेट छोड़ो या दुनिया चुनाव आपका….!
  8. इंसान की समझ सिर्फ इतनी है कि उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश।
  9. हमेशा खुश रहो, क्योंकि परेशान रहने से आप की मुश्किलें कम नहीं होंगी।
  10. भगवान पर विश्वास उस बच्चे की तरह करो, जिसको आप हवा में उछालते हो तो वो हंसता है, क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नहीं दोगे।

अगर आपको दिल को छू लेने वाली और अधिक बातें चाहिए तो आप नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें, इसमें आपको 100+ दिल को छू लेने वाली बातें मिलेंगी।

अगर आपको यहां बताई गई दिल को छू लेने वाली बातें अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...