दो लोगों के बीच एक-दूसरे के लिए बिना शर्त प्यार एक अद्भुत रिश्ते की नींव है जिसे दोस्ती दोस्ती हैं। यहाँ हम 100+ Heart Touching Best Friend Shayari शेयर कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपने best friend के प्रति अपना प्रेमभाव व्यक्त कर सकते हैं।
Heart touching best friend shayari, heart touching shayari for best friend, best friend shayari in hindi, best friend shayari 2 line, best friend ke liye do line, best friend shayari english, best friend ke liye shayari.
111+ Heart Touching Best Friend Shayari – बेस्ट फ्रेंड के लिए शायरी
हर किसी का एक दोस्त होता है जिसे हम family member के समान मानते हैं। अगर आपका भी कोई best friend है और आप उसके लिए दिल को छु लेने वाली शायरी ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
यहाँ हम Heart touching best friend shayari in hindi का collection लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने जिगरी दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं।
Heart Touching Best Friend Shayari
या खुदा मुझपे एक एहसान कर दे
मेरे दोस्त की किस्मत में मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द,
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
Best Friend Shayari in Hindi
दिल की कश्ती बिखर गई होती,
और रूह के ज़ख्म भर गए होते,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों की अमानत है,
वरना हम तो कब के मर गए होते।
Heart Touching Best Friend Shayari in Hindi
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा,
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा।
Heart Touching Shayari for Best Friend
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
Best Friend Ke Liye Shayari
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले।
2 Line Best Friend Shayari
दोस्ती होती है One time, हम निभाते हैं sometime, याद किया करो anytime, तुम खुश रहो all time, यही दुआ है मेरी lifetime.
Dost Ke Liye Shayari
जिंदगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,
गम की हवा आपको छू भी ना पाए,
यूं तो लाख आय मौसम पतझड़ के,
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाए।
Dost Shayari
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को तो कुछ नहीं हमारे पास,
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जाएंगे।
Friendship Shayari
ऐ दोस्त हम हमेशा तुम्हें दिल से याद करते हैं,
रहो हमेशा सलामत तुम बस यही खुदा से फ़रियाद करते हैं।
Dosti Shayari
वक्त के लम्हे परिंदे बन के उड़ जाएंगे,
पर यादों के निशान छोड़ जाएंगे,
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभाएंगे,
पर आपके जैसा दोस्त कहा से लाएंगे।
Best Friend Shayari for girl
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे,
हम तो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।
अगर आपको इनके अलावा और शायरी चाहिए तो आप नीचे वाले आर्टिकल पढ़ें।
अगर आपको Heart touching best friend shayari अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर करें।
Very good poetry very appriciative
We got to learn a lot of new things from your post. Thank you.