पेरेंट्स डे पर शायरी – Parents Day Shayari in Hindi 2024

Parents Day Shayari: Mothers और Fathers day की तरह ही Parents Day भी माता-पिता के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन माँ-बाप के त्यागों को याद किया जाता है। यहाँ हम माँ-बाप पर लिखी गयी कुछ ऐसी शयरियाँ शेयर कर रहे हैं जिन्हे पढ़के किसी के भी दिल में माता-पिता के लिए प्यार जाग उठता है जिनका इस्तेमाल आप Parent’s day के अवसर पर कर सकते हैं।

Parents day shayari

पेरेंट्स डे दुनिया भर में अलग -अलग तारीखों को मनाया जाता है जैसे global parents day 1 June को मनाया जाता है। हमारे देश भारत में माता-पिता दिवस 28 जुलाई को मनाया जाता है।

यह दिन parents के त्याग और बलिदानों का धन्यवाद करने के लिए समर्पित है। पेरेंट्स डे मनाने की घोषणा, सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की थी।

इस दिन बच्चों के पास अपने माँ-बाप को सम्मानित करने और तोहफे देने का मौका होता है। साथ ही, Parents Shayari in Hindi की मदद से भी आप अपने माँ-बाप को स्पेशल फ़ील करा सकते हो।

माता -पिता दिवस पर शायरी – Parents Day Shayari in Hindi

माता-पिता दिवस पर शायरी, पेरेंट्स डे पर शायरी, पेरेंट्स के सम्मान में लिखी गयी शायरी।

Happy Parent’s day 2024 shayari in hindi, Parents day par shayari, Mata pita diwas par shayari, Maa baap shayari, Parents par shayari, Shayari on parent in hindi, Parent day poetry in hindi, Parent day shayari image download.

Best Shayari on Parents Day 2024 in Hindi

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले,
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।

Parents Day Image Shayari

Parents day shayari in hindi

जिसने माँ-बाप को ही अपना खुदा माना,
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना।

Mata Pita Diwas Shayari In Hindi

माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दिया जीत कर भी हार जाओगे।

Happy Parents Day New Shayari

जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

Parents Shayari in Hindi

खुदा करे वो लम्हे कभी खत्म न हो,
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो।

Parents Day Special Shayari in Hindi

जो माँ-बाप के हर अरमान पूरे कर दे,
रब उनके हर सपनों को साकार कर दे।
ऐसी औलाद माँ-बाप के कर्ज से मुक्त होते हैं,
जो उनके दामन को खुशियों से भर दे।

Maa Baap Emotional Shayari in Hindi

किसी ने रोजा रखा,
किसी ने व्रत किया,
कुबूल उसका हुआ,
जिसने माँ-बाप को,
अपने पास रखा।

Mata Pita Diwas Shayari Status

कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम है।

2 Line Parents Day Status

वो तरक्की किस काम की,
जो बुढापे में,
माँ बाप का सहारा ना बन सके।

I Love My Parents Shayari in Hindi

ऐ खुदा, तुझसे बड़े हैं मेरे माँ-बाप,
क्योंकि तू मुझे सुख-दुख दोनों देता है,
लेकिन मेरे माता-पिता मुझे सिर्फ सुख देते हैं।

Parents Day 2 Line Shayari

माँ-बाप की उंगली पकड़ के रखना,
लोगों के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Happy Parents Day to All

माँ-बाप के बिना जिंदगी अधूरी है,
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव है,
तो पिता ठंडी हवा का झोका है,
जो चेहरे से शिकवे की बूंदों को सोख लेता है।

ये थी पेरेंट्स डे पर कुछ शायरियाँ, जिन्हें आप पेरेंट्स डे के अवसर पर अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं।

पेरेंट्स डे के मौके पर अपने माँ-बाप के लिए कुछ स्पेशल करें, जिससे उन्हें खुशी मिलें।

हे ईश्वर, दुनिया के सभी माँ-बाप को खुश रखना।

ये भी पढ़ें:

अगर आपको इस आर्टिकल में Parents Day Shayari अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

I need help with ...