कोरोना वायरस पर शायरी – Corona Virus Shayari in Hindi

कोरोना वायरस दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा हैं। यह दुनिया को धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इससे बचने के लिए लॉकडाउन लागु किया गया है। कोरोना को खत्म करने की कोई दवा नहीं बन पाई है इसलिए इससे बचाव करना ही बेहतर हैं। कोरोना वायरस के ऊपर शायरी लिखकर भी लोग इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपके साथ कोरोना वायरस पर शायरी ही शेयर कर रहे हैं। Corona Virus Shayari in Hindi.

Corona virus shayari in hindi

कोरोना रोग एक नए वायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग हैं। यह वायरस अपने रोगी को सांस नहीं लेने देता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार धोएं, अपने चेहरे को छूने से बचें, साथ ही जिस इंसान में कोरोना के लक्षण दिखाई दें उससे दुरी बनाए रखें।

कोरोना वायरस एक से दुसरे इंसान में फैलता है इसलिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। वर्तमान में कोरोना वायरस बिमारी (covid-19) को खत्म करने का कोई टिका नहीं हैं। बचाव ही इसका इलाज है। इस वक्त सभी कोरोना के कहर से आहत हैं।

इस आर्टिकल में हम कोरोना वायरस से रिलेटेड शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हें पढ़कर लोगों में ख़ुशी और उम्मीद जाग सकती हैं। आप भी पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने परिवाजनों को भी पढ़कर सुनाए।

कोरोना वायरस शायरी – Coronavirus Shayari in Hindi, Corona Virus Shayari

कोरोना वायरस के ऊपर लिखी गयी शायरियां, कोरोना के बारे में जागरूक करने वाली शायरी, कोरोना पर शायरी, Coronavirus shayari hindi, corona virus sad, funny, romantic, emotional shayari in hindi.

Corona Virus Shayari in Hindi

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कोरोना को हराना है।

कोई हाथ भी न मिलाएगा,
जो गले मिलोगे तपाक से,
ये नए मिजाज का शहर है,
जरा फासले से मिला करो।
coronaalert

दूर ही रहो तो अच्छा है,
दिल की छोड़ो अभी दिल को संभालो, कुछ दिनों के लिए,
अभी प्यार का मौसम नहीं,
कोरोना का मौसम चल रहा है।

अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया,
और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में,
अब अमीर का हर दिन सह परिवार हो गया,
और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में।
covid-19 affect

Coronavirus hindi shayari

कुछ लम्हों की लापरवाही में,
जिंदगी भर का रोना हो गया,
सोचते रहे वो प्यार का बुखार,
और ग़ालिब को कोरोना हो गया।

बंद हुआ दुनिया का सुख चैन से सोना,
और शुरू हुआ है जोर-जोर से रोना,
क्योंकि पीछे पड़ गया है एक अत्यंत बौना,
भयानक बाहुबली नन्हा मुन्ना कोरोना।

कोरोना बोले हाथ मिलाना छोड़ो,
दूर से करो हाय हाय,
वर्ना जिंदगी से प्यार तुम्हारा कर दूंगा बाय-बाय।

कोरोना जी ने छीन लिया,
लड़कियों का नूर,
मेकअप को छोड़ मुंह ढंकने को मजबूर।

पास नहीं आईये,
हाथ नहीं लगाईये,
कीजिए नजारा दूर-दूर से,
कीजिए इशारा दूर-दूर से।

लफ्जों पर पाबंदी इशारों में बात कीजिए,
जब तक है कोरोना निगाहों से प्यार कीजिए।

घबराओ मत कोरोना वायरस ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा, क्योंकि वो made in china है।

कोरोना से डरना नहीं लड़ना है।

जब से चीन से आया है कोरोना,
वो कहती है हर बात पर मुझसे दूर रहो मेरे शोना,
घर रह कर पास भी नहीं आने देती है,
इसका है मुझको रोना।

अब तो घर रेलवे की बोगी जैसा लगने लगा है,
टॉयलेट जाओ और वापस आकर अपनी सीट पर बैठो।

जीवन में आप कितने भी पॉजिटिव हो,
वर्तमान में आपकी रिपोर्ट नेगिटिव आना बहुत जरूरी है।

कोरोना के बेशुमार प्यार से देश-देश परेशान,
ढूँढ रहे कोरोना जी को ठिकाने लगाने का समाधान।

कोरोना वायरस से तो सिर्फ एक बार मरोगे,
लेकिन प्यार हो गया तो,
रोज तड़प-तड़प कर मरोगे।

जैसे हर चमकती चीज सोना नहीं होती,
वैसे ही हर छींक कोरोना नहीं होती।

बड़े दौर गुजारे जिंदगी के,
ये दौर भी गुजर जायेगा,
थाम लो अपने पांवो को घरों में,
कोरोना भी थम जाएगा।

कुछ ही दिनों की बात है,
चलो घर में रहकर देश भक्ति निभाते है,
सब एक जुट होकर हिंदुस्तान से,
कोरोना को भगाते है।

घंटों तक निहारते थे उन्हें,
आँखों में आंखें डालकर,
अब तो जरा सा छींक भी दे तो,
दिल सहम उठता है।

जरा सी कैद में घुटन महसूस होने लगी,
सुना है तुम तो पंछी पालने के शौकीन थे।
lockdown shayari

समय-समय की बात है,
कभी घर पर रहने वाले को निकम्मा कहा जाता था
और आज समझदार।

ये थी कोरोना वायरस पर लिखी गई कुछ शायरियां, जिन्हें पढ़कर आपको पता चलेगा कि, कोरोना की वजह से लोग कितने परेशां हैं, लॉकडाउन का हमारे देश पर क्या असर पड़ रहा हैं।

लोग कोरोना का सामना करते हुए इसके खिलाफ अपने लफ्जों को शायरी आदि के माध्यम से बयान करने की कोशिश कर रहे हैं।

अंतिम शब्द,

कोरोना ने दुनिया भर में दहशत फैलाई हुई हैं, इसे खत्म करने का कोई इलाज नहीं है, इसलिए इससे बचाव ही एकमात्र रास्ता हैं। अपने घर में रहें, लॉकडाउन को फॉलो करें।

साथ ही, कोरोना वायरस शायरी को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि घर में पड़े-पड़े उनका भी कुछ टाइम-पास हो जाए।

यह भी पढ़ें:

अपने दोस्तों के साथ कुछ मनोरंजनात्मक चीजें शेयर करें ताकि घर पर उनका दिल लगा रहें और वे बाहर जाने की ना सोचें। तभी हम coronavirus से बच सकते हैं।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...