क्रिसमस डे पर शायरी – Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari in Hindi: क्रिसमस एक ईसाई त्यौहार है जो यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है। यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। ईसाई इस दिन ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते है। एक दुसरे को क्रिसमस की बधाई देते है। यहाँ हम क्रिसमस शायरी लेकर आए है जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनायें देने के लिए कर सकते हैं।

Christmas Shayari in Hindi

क्रिसमस डे एक वार्षिक ईसाई त्यौहार है जो यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में है, जो ईश्वर का पुत्र है। यह त्यौहार प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है।

यदि आप क्रिसमस त्यौहार के बारे में अधिक जानना चाहते है तो निचे वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपके लिए क्रिसमस स्पेशल शायरी लेकर आए है जिनके माध्यम से आप किसी को भी Christmas wish कर सकते हैं।

क्रिसमस शायरी – Christmas Shayari in Hindi

हैप्पी क्रिसमस 2024 शायरी इन हिंदी, मैरी क्रिसमस शायरी हिंदी में, क्रिसमस डे शायरी, क्रिसमस की शायरी, क्रिसमस पर शायरी, क्रिसमस स्पेशल शायरी, क्रिसमस की शुभकामनाएं शायरी, मैसेज, सन्देश हिंदी में।

Happy christmas 2024 shayari in hindi, Merry christmas shayari in hindi for gf, Christmas day shayari in hindi, New Christmas shayari, sms, msg, quotes, sandesh in hindi, Xmas shayari, Merry Christmas wishes Shayari in hindi.

Happy Christmas Shayari in Hindi

क्रिसमस २०१९ आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

Christmas Shayari

Christmas 2024 Aaye Banke Ujala,
Khul Jaye Aapki Kismat Ka Tala,
Hamesha Tum Par Meherbaan Rahe Upar Wala,
Bas Itni Si Dua Karta Hai Aapka Ye Chahne Wala.

आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।

क्रिसमस को दिल से मनाये,
अन्दर की अच्छाई को जगाये,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं।

Merry Christmas Shayari in Hindi

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
सांता क्लॉस आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

Happy Christmas Day Shayari

Christmas Ka Ye Pyara Tyohar,
Jeevan Me Laye Khushiyan Apar,
Santa Claus Aaye Aapke Dvaar,
Shubhkamna Hamari Kare Swikar.

Best Christmas Wishes in Hindi

ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।

Merry Christmas Shayari

Na Card Bhej Raha Hun,
Na Koi Fool Bhej Raha Hun,
Sirf Sachhe Dil Se Main Aapko,
Christmas Aur New Year Ki,
Shubhkamnayen Bhej Raha Hun.

Christmas Day Shayari in Hindi

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छिपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर आपके लिए हमारी यही शुभकामनाएँ।

Christmas 2024 Shayari

Aapki Aankhon Me Saje Ho Jo Bhi Sapne,
Dil Me Chhipi Ho Jo Bhi Abhilashayen,
Ye Christmas Ka parv Unhe Sach Kar Jaye,
Christmas Par Aapke Liye Hamari Yahi Shubhkamnayen.

हो न कभी प्यार कम और न हमारी मोहब्बत,
दुआ है हमारी और है हमारी ये चाहत,
खुशियां आपके कदम चूमे और ग़म करे आपसे नफरत।

ना दिमाग से ना ज़ुबान से,
ना पैगाम से ना मैसेज से, ना गिफ्ट से,
आपको क्रिसमस मुबारक सीधे दिल से।

Christmas Wishes Shayari in Hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।

New Christmas Shayari

Sabke Dilon Mein Ho Sab Ke Liye Pyar,
Aane Wala Har Din Laye Khushiyon Ka Tyauhaar,
Is Ummeed Ke Sath Aao Bhool Kar Sare Gam,
Cristmas Ka Ham Sab Kare Welcome.

सांता से माँगी हैं खुशियाँ तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे रहें जीवन के रास्ते,
हँसी तुम्हारे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।

Merry Christmas shayari in hindi for GF

लो आयी मस्ती की बहार,
मांगो क्या चाहिए उपहार,
सांता क्लॉज़ उनको ही देंगे,
जिनका होगा सद्व्यवहार,
किस उधेड़बुन में गए फंस,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस।

मैरी क्रिसमस शायरी

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
सितारों से आसमान को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।

Xmas Shayari

Chand Ne Apni Chandani bikhera Hai,
Sitaron Se Aasman Ko Sajaya Hai,
Lekar Tohapha Aman Aur Pyar Ka,
Dekho Swarg Se koi Farishta Aaya Hai.

Merry Christmas Shayari in Hindi for gf

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हँसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबु फूल का साथ निभाए जिस तरह

Khuda Se Kya Mangu Tumhare Waaste,
Sada Khushiyan Ho Tumhare Raste,
Hansee Tumhare Chehre Par Rahe Is Tarah,
Khushboo Phool Ka Saath Nibhaye Jis Tarah.

Christmas Sandesh in Hindi

रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें।

Christmas par shayari in hindi for best friends

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरो उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।

क्रिसमस स्पेशल शायरी

मुस्कुराते हँसते क्रिसमस ट्री तुम सजाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना और,
प्यार से क्रिसमस मनाना।

Muskurate Haste Christmas Tree Tum Sajana,
Jeevan Mein Nayi Khushiyon Ko Laana,
Dukh Dard Apne Bhool Kar,
Sabko Gale Lagana Aur,
Pyaar Se Christmas Manana.

ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधूरा,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियाँ
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।

Christmas Wishing Shayari in Hindi

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी क्रिसमस।

Har Dam Khushiyan Ho Saath,
Kabhi Daman Na Ho Khali,
Hum Sab Ki Taraf Se,
Wish You Happy Christmas.

क्रिसमस की शायरी

हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।

Har Din Badhti Jaaye Aapka Karobar,
Parivaar Mein Bana Rahe Sneh Aur Pyaar,
Hoti Rahe Sada Dhan kI Bauchhaar,
Aisa Ho Aapka Christmas Ka Tyohar.

इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना,
बहुत प्यारा साल रहा है,
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना।

Happy Christmas Sahayari Images

लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुम को क्रिसमस मेरे यार।

देवदूत बनके कोई आपके घर आएगा,
वह सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर बहुत सारे तौफे और खुशियां आपको दे जाएगा।
मैरी क्रिसमस 2024

Best Christmas Wishes Shayari in Hindi

दिल से मनाये क्रिसमस आप,
मिले आपको सब का साथ,
दिल में हो जो ख्वाइशें आपके,
पूरी हो जाये आज हाथों हाथ।

Christmas Special Shayari for wish Jesus Birth 25 December

क्रिसमस की रात हो,
सब अपनों का साथ हो,
हाथों में हाथ हो,
और सब पे खुशियों की बरसात हो।

क्रिसमस को दिल से मनाये,
अंदर की अच्छाई को जगाये,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं।

आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार,
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।

बड़ा दिन है बात बड़ी,
क्रिसमस से बंधी है, खुशियों की लड़ी।

सच्चे दिल से क्रिसमस मनाना,
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सब को गले लगायें।

ये थी क्रिसमस के लिए शायरी, जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों को क्रिसमस की बधाई देने के लिए कर सकते हो।

मैरी क्रिसमस 2024 पर हमारी आपके लिए यही दुआ है की इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहें।

अगर आपको Christmas Shayari पसंद आए तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Ad

I need help with ...