बाल दिवस पर शायरी - Children's Day Shayari in Hindi 2023

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's day) मनाया जाता है। 14 november स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल का जन्मदिवस है। उन्हें बच्चों से बहुत स्नेह था इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यहाँ हम बाल दिवस पर शायरी शेयर कर रहे है जिनका इस्तेमाल आप बाल दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं। Children's Day Shayari in Hindi.

Childrens Day Shayari in Hindi

14 नवंबर 1889 को पैदा हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि के रूप में 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में चाचा नेहरू के विचारों से बच्चों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है। स्कूलों में इस दिन निबंध, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं।

अगर आप बाल दिवस पर निबंध या बाल दिवस पर भाषण पढ़ना चाहते है तो आप नीचे दी गयी पोस्ट पढ़ें। आप बाल दिवस निबंध और भाषण से चाचा नेहरू के जन्मदिन (bal diwas) के बारे में अधिक जान जाओगे।

इस पोस्ट में हम बाल दिवस बधाई शायरी, मैसेज शेयर कर रहे है जिनके माध्यम से आप अपने दोस्तों और अन्य जनों को बाल दिवस (Children day) की शुभकामना भेज सकते हैं।

बाल दिवस पर शायरी - Bal Diwas Shayari in Hindi, Childrens Day Shayari in Hindi

बाल दिवस शायरी हिन्दी में, बाल दिवस पर शायरी, बाल दिवस की शायरी, चाचा नेहरू शायरी, बाल दिवस 2023 शायरी, चिल्ड्रन डे शायरी इन हिन्दी, बाल दिवस पर कविता, चाचा नेहरू के सम्मान में शायरी, बाल दिवस की शुभकामना शायरी हिन्दी।

Happy Childrens Day 2023 Shayari in Hindi, Bal diwas shayari in hindi, Bal diwas par shayari, Bal diwas ki shayari, Children day par shayari, Best shayari on childrens day in hindi, Chacha nehru shayari hindi, 14th november chacha nehru birthday wishes in hindi.

Happy Children's Day Shayari in Hindi

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।

Bal Diwas Shayari in Hindi

देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
चाचा नेहरू के सम्मान में बाल दिवस पर शायरी
चाचा का है जन्मदिवस,
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे।

Childrens Day Par Shayari

माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।

Bal Diwas Par Shayari

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।

Shayari on Bal Diwas in Hindi

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे।

Bal Diwas Ke Liye Shayari

मैडम आज ना डाँटना हमें,
आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।

Shayari for Bal Diwas in Hindi

ना रोने की कोई वजह थी,
ना हँसने का कोई बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।

Childrens Day Hindi Shayari

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।

14th November Children's Day 2023 Special Shayari in Hindi

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता,
जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता।

Jawaharlal Nehru's Birthday Wishes in Hindi

जब थे बचपन के दिन,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ने था नाता,
गुस्सा तो कभी ने था आता।

Bal Diwas Ki Shayari

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हँसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

Bal Diwas Special Shayari

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना।

Bal Diwas Par Shayari Image

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।

Children Day Ki Shayari

चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम।
चाचा नेहरु तुझे सलाम।

ये थी चाचा नेहरु के सम्मान में और बच्चों पर बाल दिवस की शायरी। आप इनका इस्तेमाल अपने प्रियजनों को बाल दिवस की शुभकामना देने के लिए कर सकते हैं।

इस बाल दिवस पर प्रतिज्ञा ले की आप अपने बच्चों को चाचा नेहरू के जैसा एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।

अगर आपको Childrens day shayari अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

2 Comments

Comments ( 2 )

  1. Javed khan

    Masha Allah

    Reply
  2. sanjay verma

    beautiful shayari bhai aapne bahut acha likha

    Reply

Leave a Comment

Festival

नया साल मुबारक हो - New Year Shayari in Hindi

new-year-shayari-in-hindi-2
Happy New Year Shayari 2023: हम अपने जीवन के एक और महान वर्ष की और बढ़ रहे हैं। यह नया साल आपके जीवन की सबसे अच्छी अवधि होगी। हम ईश्वर से दुआ करेंगे की यह साल आपके लिए गुजरे हुए सभी सालों से बेहतरीन साबित हों। यहाँ हम नए साल…
Continue Reading
Festival

नए साल के बारे में रोचक तथ्य - 30+ New Year Interesting Facts 2023

New Year interesting facts
New Year Interesting Facts: 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है। सभी लोग नए साल का स्वागत बड़े धूमधाम से करते हैं। इसकी तैयारी 31 दिसंबर की रात से शुरू हो जाती है. रात 12 बजे से ही लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देने लगते हैं।…
Continue Reading
Festival

बकरीद शायरी - Eid Mubarak Shayari in Hindi

Eid mubarak shayari
बकरा ईद, जिसे ईद-अल-अधा के रूप में जाना जाता है। इसे बलिदान का त्योहार भी कहा जाता है। Bakra Eid मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार हैं। सभी मुस्लिम हर्षोल्लास से बकरीद मनाते हैं। नए कपड़े पहनते है, ईद की नमाज पढ़ते हैं। उसके बाद, एक-दुसरे को गले लगाकर मुबारकबाद…
Continue Reading
x