Google AdSense website या blog से पैसे कमाने का सबसे बेहतर और top ad network हैं क्युकी आप इसके साथ दुसरे ad network का इस्तेमाल कर सकते हों। इस पोस्ट में मैं आपको उन सभी ad networks के बारे में बताने वाला हु जिनको आप google adsense के साथ इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग से अधिक earning कर सकते हों। Which ad network I use with google adsense?
Website content को monetize करने का google adsense primary way है और अधिकतर website owner and ब्लॉगर का income sourse adsense ही होता हैं लेकिन आप इसके बिना या इसके साथ other advertising network का use करके अपने ब्लॉग से income कर सकते हों। मैं इसके बारे में पहले भी चूका हूँ।
लेकिन इनमे से कुछ ad नेटवर्क को आप गूगल adsense के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते इसीलिए आज मैं इस पोस्ट में सिर्फ उन्ही advertisements program के बारे में बताऊंगा जिनको आप google adsense के साथ उपयोग कर सकते हों।
यानि आप google adsense से तो कमाओगे ही साथ ही दुसरे online ad network से भी कमा सकते हों। अपनी site से ज्यादा पैसे कमाने का ये अच्छा तरीका हैं।
Top Ad Network जिनको Google AdSense के साथ Use कर सकते हैं
इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और adsense help forum पर adsense के साथ किन किन ad network का इस्तेमाल कर सकते हैं के बारे में बताया गया हैं उनमे से top ad network program निम्न हैं।
1. Media.net
Media.net contextual ad network है जिसे google के biggest competitor Yahoo! and Bing के द्वारा बनाया गया हैं। ये काफी हद तक google adsense की ही तरह ही हैं और बहुत से same options offer करता हैं। AdSense के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा ad network हैं। आप adsense के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हों।
2. Infolinks
Infolinks एक text advertising ad network हैं जो आपके web page content के words को text ads में convert कर देता हैं और ये skinned ads भी provide करता है जो आपकी site के right and left side की खाली जगह पर display होते हैं। इसको भी आप adsense के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Chitika
Chitika search targeted ad network company है। आप adsense के साथ इसका use करके अपनी ad revenue increase कर सकते हैं। जिन लोगो को google adsense approval नहीं मिलता वो ज्यादातर media.net या chitika इस्तेमाल करते हैं आप भी एक बार try करके देख सकते हैं।
4. BuySellAds
BuySellAds web, mobile web, RSS, Tweets and Email etc. all type mediums support करती हैं। आप इन सभी तरह से BySellAds advertisement से earning कर सकते हों। इसे आप adsense के alongside extra money earn करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Affiliate Programs
जी हाँ दोस्तों, आप google adsense के साथ affiliate marketing करके भी earning कर सकते हों। Amazon associates program world largest and most successful online affiliate program है आप adsense के साथ amazon product को promote कर भी पैसा कम सकते हों।
Affiliate marketing में आपको बहुत सारे products मिल जायेंगे जिनका promotion कर आप commission कमा सकते हों। Google adsense को कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए आप affiliate link cloak करके इस्तेमाल करें। इसकी पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें।
आपको जिस कंपनी या product का affiliate program इस्तेमाल करना है उसके नाम के आगे affiliate शब्द type कर google search करके उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बाकि इस वेबसाइट पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग की A to Z जानकारी मिल जाएगी वो ही हिंदी में, इसके लिए आप हमारी affiliate link cloak category की पोस्ट पढ़ सकते हैं।
इन सबके अलावा Adnow, Taboola, Outbrain, Understone, Kontera, Infinity Ads, PopAds etc. बहुत सारे ad networks है जिन्हें आप google adsense के साथ use कर सकते हो।
लेकिन मैं इन सबको इसीलिए highlight नहीं कर रहा हु क्युकी इनमे से बहुत से ad network cheating करते हैं और publisher को payment send नहीं करते हैं।
एक और जरुरी बात कुछ एक्सपर्ट के अनुसार adsense के साथ adsense alternative इस्तेमाल करने से adsense revenue decrease भी हो सकती हैं इसीलिए अच्छे से confirm करके ही किसी ad network का इस्तेमाल करें।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और इसमें useful and helpful जानकारी मिली होगी अगर हा तो इसे शेयर जरुर करें।
आप की दी हुई जानकारी मेरे लिए काफी मदद गार साबित हुई धन्यवाद आप का