Student पैसे कैसे कमाए? 15 बेस्ट तरीके 2024

अगर आप एक student हो और पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन part time job की तलाश कर रहे हो जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे कमा सको तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि यहाँ हम Students के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप तरीके बता रहा हूँ जिनसे एक स्टूडेंट अपनी study के साथ साथ पैसा भी कमा सकता है।

Students Ke Liye Onine Paise Kamane Ke Tarike

हर छात्र की चाहत होती है कि उसे पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी मिले, लेकिन आज के समय में पढ़ाई के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है। ऐसे बहुत से students होते हैं जो middle class family से belong करते हैं जिनके पास अपनी पढ़ाई तक के लिए पैसे नहीं होते हैं, वे part time job for students के बारे में गूगल में सर्च करते हैं ताकि वे अपना खर्चा चला सके।

2024 में एक छात्र के रूप में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप भी कोई ऐसा काम ढूंढ रहे हैं जिससे आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे भी कमा सको, तो आपके लिए ऑनलाइन बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपना खर्चा कवर कर सकते हैं। साथ ही, आप अनुभव भी प्राप्त करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, स्टूडेंटस के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, स्टूडेंट के लिए part टाइम जॉब।, Online jobs for students to earn money in Hindi

Students के लिए पैसे कमाने के तरीके 2024 – स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?

इन तरीकों को आप full time business का रूप भी दे सकते हैं क्योंकि इन तरीकों से आप लाखों भी कमा सकते हैं।

1. Blogging

स्टूडेंटस ब्लॉगिंग से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आपको लिखना पसंद है तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने विचारों को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर लोगों को आपके विचार पसंद आते हैं अपने ब्लॉग के जरिए कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करें, इसके बारे में जानने के लिए आप हमारी website की blogging category वाले आर्टिकल पढ़ें। इसके अलावा, मार्गदर्शन और टिप्स के लिए इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत सारी साइट्स मौजूद हैं।

यह ऐसा काम है जिससे आप नौकरी से भी ज्यादा आय कमा सकते हैं।अगर आपकी रचनाएं लोगों को प्रेरित करती है तो आप ब्लॉगिंग को अपना full time business भी बना सकते हो।

2. Online Tutor

अगर आपको किसी एक विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन ट्यूटरिंग के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। आप Online Tutor बनकर घर बैठे छात्रों को सिखा सकते हैं। साथ ही, यह काम आगे चलकर आपकी study में फायदेमंद साबित हो सकता है।

अगर आप ऑनलाइन पाठयक्रमों के माध्यम से छात्रों को बेहतर शिक्षा देने में सफल हो जाते हैं तो आप ज्यादा छात्रों के साथ जुड़ सकते हैं। इसके अलावा, इससे छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलती है और आपका अनुभव भी बढ़ता है।

3. Tuition Classes

बहुत से स्टूडेंट पढ़ लिख कर शिक्षक बनना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आप ट्यूशन classes शुरू कर सकते हैं। यह काम अपने घर पर ही या अन्य किसी स्थान पर कर सकते हैं। एक ऐसी जगह चुनें जहां बच्चों को पहुँचने में ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े।

ट्यूशन क्लासेस के माध्यम से आपको अपनी स्टडी में फायदा होगा, आपका ज्ञान बढ़ेगा और आप अपनी पढ़ाई का खर्चा भी निकाल सकते हैं।

4. एक यूट्यूबर बनें

आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा तरीका है जिससे हर कोई पैसे कमा सकता है, फिर चाहे वो student हो या फिर कोई अनपढ़। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए पैसे और कौशल दोनों की आवश्यकता नहीं है।

आप फ्री में अपना चैनल बनाकर अपने फोन से ही वीडियो बना सकते हैं। अगर आपकी video लोगों को अच्छी लगती है तो आप अपने चैनल को monetize करवा सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।

5. आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए

आप 3 से 4 घंटे काम करके आर्टिकल लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर ऑनलाइन बहुत सारी website हैं जिनके लिए आप आर्टिकल लिख सकते हैं और प्रत्येक आर्टिकल के 300 से 500 रुपये तक कमा सकते हैं।

जो student part time काम करना चाहते हैं उनके लिए content writing बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आप काम का कोई दबाव नहीं होता है और ही समय का। आप अपने free टाइम में यह काम कर सकते हो फिर चाहे रात ही क्यों न हो।

6. Freelancing

ऐसे बहुत से लोग हैं जो Freelancing का काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन बहुत से लोगों को Freelancing के बारे में पता ही नहीं होता है। जबकि यह स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का best option हो सकता है।

इसमें आपको Logo Designing, Video Editing, Web Development, Content Writing जैसे बहुत सारे काम करने होते हैं जिन्हें आप आसानी से सीख सकते हैं।

आपको जिस काम में interest है आप उसमें अपना वक्त दें, और अच्छे से सीखकर एक अच्छी skill तैयार करें। उसके बाद आप Freelancing के माध्यम से सिर्फ 3 से 4 घंटे काम करके अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं।

7. Instagram

आजकल लगभग हर आदमी के पास mobile होता है। आपके पास भी होगा और शायद आप इंस्टाग्राम भी चलाते होंगे। अगर आप एक student तो आप इंस्टाग्राम के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

जब आपके account पर अच्छे खासे followers हो जाते हैं तो आप promotion करके पैसे कमा सकते हैं। Instagram की सबसे अच्छी बात यह है कि, यहाँ companies खुद आपसे promotion के लिए contact करती है।

8. Affiliate Marketing

Affiliate marketing student के लिए ऑनलाइन सबसे बढ़िया part time work में से एक है। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपका ज्यादा समय नहीं लगता है। आप पहले ही दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं।

इससे पैसे कमाने के लिए बस आपको ऑडियंस चाहिए, और ऑडियंस आप यूट्यूब और सोशल मीडिया से प्राप्त कर सकते हैं। एक बार जब आपके पास थोड़ी सी ऑडियंस बन जाती है तो आप affiliate marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर कमीशन कमाना होता है। आपको कमीशन कितना मिलता है यह उस प्रोडक्ट पर निर्भर करता है जिसे आप sell करते हैं।

9. Video Editing

अगर आपको एडिटिंग का काम अच्छा लगता है और आप अच्छी editing कर सकते हैं तो आप video editing के जरिए भी महीने के लाखों कमा सकते हैं। यह एक ऐसा काम है जिसे आप full time भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत अच्छा career scope है।

आजकल videos बहुत प्रचलन में है। जिससे video editors की बहुत डिमांड बढ़ गयी है। अगर आपको एडिटिंग नहीं भी आती है तो आप सीख सकते हैं। एडिटिंग सीखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप यूट्यूब से ही सब कुछ सीख सकते हैं।

10. Photography

आपने शादी-पार्टियों में आजकल हर जगह Photographer को देखा होगा। आप भी Photography का काम करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास एक camera है या आप ले सकते हैं तो यह काम भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

यह काम आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ही कर सकते हैं। साथ ही, आप अपनी unique photos को online sell करके भी पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन ऐसी बहतू सी site है जहां पर अपनी pictures को बेच सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको, Student Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताया। अगर आप एक छात्र हैं और ऐसी नौकरी की तलाश में थे जिससे आप पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकें तो आप इस लेख से आइडिया ले सकते हैं और हमें उम्मीद है कि यह लेख आपकी मदद जरूर करेगा।

अगर आप एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप YouTube पर एक चैनल बनाकर वीडियो बनाना शुरू करें, क्योंकि यहां आपको न तो ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत है और न ही ज्यादा समय।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे या इसमें अच्छी जानकारी मिले तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 32 )

  1. Aniket

    Me ek student hu mujhe apni study ke liye paiso ki jarurat hai me paise kamana chahta hu

    Reply
  2. Netu

    Sir, Mein Ek Content Writer Hu Kya AAP Mujhe Aapke liye Post Likhne Ka Ek Chance Mil Sakta Hai Plz Sir

    Me Ek Students Hu Ba Ki Study Kar rahi hu or Mujhe Paiso Ki Bahut Jarurat hai So plz sir Mujhe ek moka jarur de agr aapko kam accha na lage to Mana kar dena

    Reply
  3. Devbhuti Yadav

    I love to read to children but I do not understand how to start from where

    Reply
  4. Anil kumar

    I,m student Mujhe paiso ki bahut jarurat h m online Kam karna chahta hu kuch bhi.

    Reply
  5. Harchand Ram

    Mujhe ghar baithe online work karna h bina paisa lagaue

    Reply
  6. Bikash pramanik

    Ham inter me he sar

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...