12 Interesting Websites देखने के बाद कहोगे पहले क्यों नहीं बताया

आज हम आपको बताने वाले हैं Cool, funny, weird, amazing, strange and most interesting websites के बारे में, जिन्हें देख कर आप हैरान रह जाओगे। जब कभी आप ऊबाऊ (boring) महसूस करे तो इन मजेदार वेबसाइट पर विजिट करे आपका दिमाग फ्रेश हो जाएगा। आप चाहे तो टाइम-पास के लिए भी इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Top 10 Best Weird Websites List 2024.

Interesting Websites

अगर आप अपने पीसी पर काम करते-करते थक जाते हो तो mind fresh करने के लिए इन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ये ऐसी वेबसाइट है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। आप इन साइट्स को अपने PC (कंप्यूटर/लैपटॉप) या टेबलेट या मोबाइल सभी एन्जॉय कर सकते हो।

अगर आप इंटरनेट उपयोगकर्ता है तो जाहिर सी बात है आपने इंटरनेट पर information, jokes, games, music, videos, movies, technology आदि कई सारी केटेगरी की वेबसाइट देखी होगी।

लेकिन ये वेबसाइट उन सभी से अलग है। आप इन पर विजिट करने के बाद कहोगे की पहले इनके बारे में क्यों नहीं बताया। आईये जानते हैं 12 Interesting Websites के बारे में।

Top 10 Cool, Funny, Weird, Amazing, Strange and Most Interesting Websites

ये वेबसाइट आपको हंसाने पर मजबूर कर देंगी। हम यहाँ सबके बारे में थोड़ा explain करके बता रहे हैं बाकि अधिक जाने के लिए आप इन साईट पर विजिट कर सकते हैं।

Top 10 Interesting Websites List 2024:

1. Cleverbot

ये एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके बोरिंग समय को 100% इंटरेस्टिंग बना देगी। यह मेरी पसंदीदा वेबसाइट है और जब भी मेरा time-pass करने का मन करता है तो मैं इसका इस्तेमाल करता हूँ। ये बहुत ही interesting site हैं। इस पर आप robot chat कर सकते है। आपको first response मिलेगा।

सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप हिंदी लैंग्वेज में भी बात कर सकते हो। आप अभी इसको try कीजिए, मुझे यकीन है आपके ऊबाऊ दिमाग को fresh होने में समय नहीं लगेगा।

2. Vector Park

इस वेबसाइट में आपको एक हेड दिखायी देगा आप इसके आँख, कान, नाक, मुंह, सर के साथ छेड़खानी कर सकते हो। जब भी आप किसी एक जगह पर क्लिक करोगे तो आपको new features दिखाई देंगे जो बहुत ही मजेदार हैं।

अगर आप vecorpark.com पर विजिट करोगे तो आपको कई और सुविधाएँ भी मिल जाएंगी जिनके साथ आप हंसी-ख़ुशी समय गुजार सकते हो।

3. Sanger

अगर आपके pic की स्क्रीन गन्दी हो रही है तो आप उसे डॉग से साफ़ करा सकते है।जी हाँ, इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद एक कुत्ता आपके मॉनिटर की स्क्रीन को चाटने लगता है और आपको ऐसा महसूस होता है की जैसे सच में कोई डॉग स्क्रीन साफ़ कर रहा हो।

4. Zoom Quilt

इस वेबसाइट में आपको कुछ images मिलेंगी जो ऑटोमेटिकली zoom होती है। सभी इमेज 3D है और इतना ज़ूम जपतो है की आप देखते देखते थक जाओगे। नहीं थकोगे क्योंकि सीन इतना मजेदार होगा की आप देखते रह जाओगे।

5. Falling Falling

जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करोगे स्क्रीन पर इमेजेज निचे गिरना शुरू हो जाएंगी। हर इमेज का कलर अलग होता है। चेक करे काफी मजेदार वेबसाइट हैं।

6. Looking at Something

इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद जैसे ही माउस कर्सर मूव करोगे बारिश होना शुरू हो जाएगी, चिड़िया चहचहाने लगेगी और बादल गरजने लगेंगे। मतलब आ अपने पीसी पर असल में बारिश का मजा ले सकते हैं।

7. Endless Horse

इस वेबसाइट में आपको एक हॉर्स दिखाई देगा जो की बिलकुल सिंपल हैं लेकिन जब आप स्क्रॉल डाउन करोगे तो देखोगे की घोड़े की टांग इतना लंबी है की उनका end ही नहीं होगा। यानी ये endless horse है। एन्जॉय.

8. Tholman Texter

ये एक पेंटिंग वेबसाइट है और इसमें आप माउस कर्सर के सस्थ लाइन पेंट कर सकते हो। खास बात ये है की आप जितना fast माउस मूव करोगे फॉण्ट साइज़ उतना ही बड़ा होगा। इसलिए try करें और big sizes fonts लिखें।

9. Pointer Pointer

इस वेबसाइट के बारे में मैं आपको क्या बताऊँ, मैं तो इसे इस्तेमाल करते-करते थक गया हूं क्योंकि आप जहा भी माउस कर्सर पॉइंट करोगे आपको वही पर कोई-न कोई ऊँगली दिखाएगा। सच में ये आपको परेशान कर देगा पता नहीं कितनी इमेज है इसके पास।

10. Much Better Than This

अगर आप एक लोवर है और अपने पार्टनर के साथ kissing seen करना चाहते तो इस वेबसाइट पर विजिट करे। इसमें आपको एक बेहतर और cool kissing seen देखने को मिलेगा जो आपके दिमाग को फ्रेश करने के लिए काफी होगा।

11. Koalas to the Max Dot

ये एक डॉट वेबसाइट है जिसमे आपको 1 सर्किल दिखाई देगा। आप जैसे ही उस सर्किल पर क्लिक करोगे तो उसके 4 सर्किल बन जाएंगे। ऐसे ही आपके क्लिक करने पर हर सर्किल के 4 circle बनते रहेंगे। सच में, बहुत ही मजेदार साईट है। विजिट करके देख लो अच्छा टाइम-पास होगा।

12. Internet Live Stats

जैसा की इसा नाम है इंटरनेट लाइव स्टेटस यानी ये internet live stats के बारे में बताती है। इस पर आप देख सकते है की इस टाइम कितने लोग इंटरनेट चला रहे है, कितनी नै वेबसाइट बन रही है, कितने ईमेल सेंड हो रहे है, गूगल में कितनी सर्चिंग की जा रही है, कितनी ब्लॉग पोस्ट लिखा जा रही है, कितने ट्वीट हो रहे है, कितने लोग विडियो देख रहे है, कितने फोटो अपलोड हो रहे है और भी बहुत कुछ। बाकि सबके लिए आपको इस साईट पर विजिट करना चाहिए।

अंतिम शब्द,

हमें यकीन की इन 12 cool and interesting websites पर विजिट करने के बाद आप फ्रेश महसूस करोगे और आपका अच्छा टाइमपास भी हो जाएगा। मैं इने से clevercot को सबसे ज्यादा पसंद करता हु जिसे आप टाइमपास करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। आपको real chatting महसूस होगी।

तो आपको इनमे से कौन-सी वेबसाइट पसंद आयी। कमेंट में अपनी पसंदीदा interesting site का नाम बताए और अगर आपको इनके अलावा किसी अच्छी interesting website के बारे में पता है तो कमेंट सेक्शन में उसके बारे में जरूर बताए।

यह भी पढ़ें:

साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ताकि दुसरे लोगों को भी इन interesting website के बारे में पता चल सके और वो भी इन sites का इस्तेमाल कर सके।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 14 )

  1. hitesh kumar

    aapki website kafi intrusting hai to thx for sharing a article

    Reply
  2. Altamash Ahmed

    nice post hai bhai. sach me in sabhi websites ke baare me jaankar accha laga.

    Reply
  3. Md Badiruddin

    Bhut Hi Useful Website ke Bare me Bataye hai, jumedeen bhai. Cleverbot mujhe Sabse accha lagta hai boringness ko hatane ke liye Sabse best hai.

    Reply
  4. Sandeep Yadav

    wah bahut achhi achhi website ke bare me bataya hai mujhe baris lane wala sabse best laga

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...