Facebook बाकि सभी social media साइट्स में से सबसे ज्यादा popular है इसकी वजह हम फेसबुक पर बाकि सभी social साइट्स से ज्यादा sharing कर सकते है। Facebook पर आपने भी account बनाया होगा और आप अपने दोस्तों के साथ message photos videos भी share करते होंगे पर हाल ही में फेसबुक पर गलती से मेरा एक जरुरी photo delete हो गया। अगर आपसे भी ऐसी गलती हुई है और आपका कोई जरुरी videos message delete हो गया है तो ये post आप ही के लिए है क्युकी इस post में मैं आपको एक ऐसा तरीका बता जिससे आप फेसबुक पर अपने message, photos, videos आदि delete होने पर वापिस करा सकते है आइए जानते है की facebook message, videos, photos आदि delete होने पर recover कैसे करते है।
Facebook पर हम एक दुसरे के साथ अपनी नॉलेज, मैसेज, videos, photo आदि आसानी से share कर सकते है कुछ लोग तो सारा दिन अपने दोस्तों के साथ message या photos share करने में लगे रहते है कई बार जल्दबाजी में उन लोगों से खुद के जरुरी message या photos delete हो जाते है।
उस स्तिथि उन लोगों के दिमाग में एक ही सुझाव आता है की कैसे भी मेरे delete हुए photos, message वापिस (recover) हो जाए? अगर आपसे भी गलती से अपना कोई जरुरी message videos या फिर कोई photo delete हो गया है।
और अब आप सोच रहे है की उसे वापिस (recover) कैसे किया जाए तो ये post आप last तक जरुर read कीजिए इस post में आपके लायक कुछ helpful है।
- ये भी पढ़े फेसबुक पर अपने दोस्त का पता कैसे लगाए?
इस post में मैं यही बताया है की फेसबुक message, photos delete होने पर वापिस (recover) कैसे किए जाए चलिए जानते है।
Facebook Message, Photos डिलीट होने पर रिकवर कैसे करे
Facebook आपको इसका ऑप्शन देता है यहाँ बताए 2 स्टेप फॉलो करके आप अपने फेसबुक photos मैसेज या विडियो को recover कर दुबारा प्राप्त कर सकते है।
Step 1:
Facebook.com वेबसाइट पर जाए और down arrow बटन पर click करके settings ऑप्शन पर click करे। (इस स्टेप के स्क्रीनशॉट पर ध्यान दें।)
Step 2:
Settings option पर click करने के बाद एक new page open होगा जिसमे नीचें Download a Copy of Your Facebook data ऑप्शन होगा उस ऑप्शन पर click करे।
Step 3:
Download a copy of your Facebook data ऑप्शन पर click करने के बाद एक new page open होगा उस page में Start My Archive ऑप्शन पर click करे। (इस स्टेप के लिए नीचें वाले स्क्रीनशॉट पर ध्यान दें।)
Step 4:
Start my archive ऑप्शन पर click करने की बाद एक new page open होगा उस page में आपसे अपने फेसबुक account के password डालने के लिए कहा जायेगा। इस page में अपने फेसबुक password type करे और submit button पर click करे।
Step 5:
Submit button पर click करने के बाद एक message बॉक्स open होगा जिसमे आपसे कहा जायेगा की आपके फेसबुक मैसेज, विडियो, फोटो अन्य data को इकठ्ठा करने में समय लगेगा। उस बॉक्स में Start My Archive button पर click करे।
Start my archive button पर click करने के बाद एक message बॉक्स आएगा जिसमे आपसे कहा गया है की ” हम आपके delete data को इकठ्ठा कर रहे है और जब ये download के लिए तैयार हो जायेगा तो हम आपके gmail पर email भेज देंगे।
अगर आप इससे सहमत है तो Oky button पर click करे।
बस ओके button पर click करने के बाद कुछ समय इंतजार करे। जब फेसबुक team आपके delete message या किसी भी data को इकठ्ठा कर लेंगे तो आपको email भेजेंगे जिसके बाद आपसे फेसबुक पर जो कुछ भी delete हुआ है उसे download कर सकते है।
Download करने के बाद आपका सारा data आपको वापिस मिल जायेगा।
Finally Words,
इस तरह से आप भी अपने फेसबुक message photos videos या कुछ भी अन्य चीज को delete होने पर वापिस (recover) करा सकते है और मुझे यकीन है आप इस post के स्टेप फॉलो फेसबुक message या photos को आसानी से recover कर सकते है।
साथ ही अगर आपके पास फेसबुक message, videos photos delete होने पर उन्हें वापिस (recover) करने का कोई और अच्छा तरीका है तो उसके बारे में कमेंट में जरुर लिखें।
अगर आपको इस post में फेसबुक message videos photos delete recover करने की जानकारी अच्छी लगे तो इस post को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे।