खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) क्या होता है और कैसे बने? (BEO full form)

BEO जिसे खंड शिक्षा अधिकारी भी कहते हैं, जोकि शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। आज के इस आर्टिकल हम आपको BEO अधिकारी के बारे में ही बताने वाले हैं कि, BEO क्या होता है, BEO Officer क्या है, कैसे बनते हैं, इसका काम क्या होता है, बीईओ अधिकारी बनने के लिए योग्यता, तैयारी कैसे कैसे करे आदि। यदि आप भी खंड शिक्षा अधिकारी बनने की चाह रखते हैं और इसके बारें में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको BEO officer के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।

BEO Officer kaise bane

हमारे देश की सरकार बेरोजगारी की समस्या और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है और इसके लिए अनेक योजनाओं का संचालन भी किया जाता है ताकि लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सके और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दे सके।

इसके लिए सरकार द्वारा शिक्षा विभाग भी बनाया गया जिसके अंतर्गत काम करने वाले को खंड शिक्षा अधकारी यानी BEO अधिकारी के रूप में जाना जाता है। बीईओ अफसर की शिक्षा से संबंधित सभी तरह के कार्य करने की जिम्मेदारी होती है।

यदि आप भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं और BEO अधिकारी बनना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) क्या होता है और कैसे बनते हैं? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

खंड शिक्षा अधिकारी क्या होता है? (What is BEO Officer in Hindi)

BEO ऑफिसर एक block स्तर का अधिकारी होता है जो अपने खंड (block) में शिक्षा से संबंधित काम करता है। एक खंड शिक्षा अधिकारी का काम शिक्षा के स्तर को बढ़ाना और शिक्षा से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करना होता है। यह अपने ब्लॉक में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए जिम्मेदार होता है।

BEO full form

  • Block Education Officer
  • खंड शिक्षा अधिकारी

इसके अलावा, सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न तरह की परियोजनाओं का सही रूप से संचालन करना भी एक BEO officer का काम होता है।

इनके कार्य शिक्षा के लेवल को बढ़ाना, व्यवस्था करने, उनेक block में स्कूलों में पढ़ाई अच्छे से हो रही है या नहीं। विद्यालयों में सरकारी योजनाओं को लागु करना, स्कूलों में किताबें, शिक्षक आदि की व्यवस्था, पालिसी का सुचारु रूप से पालन करना आदि होता है।

तो, अगर आपको खंड शिक्षा अधिकारी का काम पसंद आया, और आप जानना चाहते हैं कि, BEO ऑफिसर कैसे बनते है? तो आईये जानते हैं (BEO Kaise bane)

खंड शिक्षा अधिकारी कैसे बने? (How to Become BEO Officer in Hindi)

खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग (education department) में बहुत बड़ा पद होता है इसलिए इस सरकारी पोस्ट को हासिल करने के लिए आपको लगन से मेहनत करनी होगी। Block Education officer या खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आपको बीईओ भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।

BEO अधिकारी के लिए योग्यता (Eligibility for BEO Officer in Hindi)

खंड शिक्षा अफसर बनने के लिए आपको किसी भी बोर्ड university से LT डिप्लोमा कोर्स या B.ED करनी होगी। यदि आपके पास B.ED डिग्री है तभी आप इसके लिए मान्य होंगे अन्यथा नहीं।

आयु: बीईओ अधिकारी बनने के उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, OBC वर्ग के छात्रों के लिए 3 साल और SC/ST श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

यदि आप खंड शिक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको इन योग्यताएं पर खरा उतरना होगा तभी आप बीइओ बनने के लिए योग्य है, उसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

BEO ऑफिसर चयन प्रक्रिया (Block Education Officer Selection Process in Hindi)

Block education officer (BEO) एक सिविल सर्विसेज पोस्ट होती है, अगर आप यह पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परीक्षा देनी होगी जिसे 3 चरणों में विभाजित किया गया है।

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam
  3. Medical Exam

बीईओ परीक्षा पैटर्न (BEO Exam Pattern)

1. Preliminary Exam

  • Subject – General Studies
  • Questions – 120
  • Marks – 300
  • Duration – 2 Hours

Preliminary Exam Syllabus

  • व्यावहारिक बुद्धि (Common Sense)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय भूगोल (Indian Geography)
  • भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
  • सामयिकी (Current Affairs)
  • भारतीय कृषि (Indian Agriculture)
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)
  • भारतीय राजनीति (Indian Politics)
  • विश्व का भूगोल (World Geography)
  • भारतीय जनसंख्या (Indian Population)
  • तर्क-विचार (Reasoning)

2. Main Exam

यह लिखित परीक्षा होती है जिसे 2 भागों में बांटा गया है। इसमें 2 पेपर होते हैं सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी। ये दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं, इस प्रकार मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होती है।

Paper 1:

  • Subject – General Studies
  • Questions – 40
  • Marks – 200
  • Duration – 3 Hours

Paper 2:

  • Subject – General Hindi and Essay
  • Marks – 200
  • Duration – 3 Hours

प्रारंभिक परीक्षा: सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। यह Objective type papers होता है जो 120 प्रश्न और 300 अंकों का होता है, इस पेपर को हल करने के लिए आपके पास 2 घंटें का समय होता है।

मुख्य परीक्षा: उसके बाद आपको दुसरे चरण में बीईओ परीक्षा का मुख्य पेपर देना होगा। मुख्य परीक्षा में तभी शामिल हो सकते हैं जब आप preliminary exam में अच्छे अंकों के साथ पास हो जाते हैं।

चिकित्सा परीक्षा: मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको medical exam पास करना होगा जिसे चिकित्सा exam कहते हैं, यदि medical test में भी सफल हो जाते हैं तो आपको BEO officer के रूप में चुन लिया जाता है।

एक समय था जब इस परीक्षा में स्टूडेंट्स का इंटरव्यू भी लिया जाता था लेकिन अब बीईओ पद के लिए इंटरव्यू नहीं होगा, इसके बजाय अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट लिया जाता जिसमें सफल होने के बाद ही सिलेक्शन किया जाता है।

बीईओ ऑफिसर सैलरी (BEO Officer Salary)

खंड शिक्षा अधिकारी (block education officer) को ग्रेड पे के साथ अच्छा वेतन प्रदान किया जाता है। एक बीईओ ऑफिसर की सैलरी अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती है। हालांकि, BEO 0fficer का औसतन वेतन per month 30 से 1,15,000 तक हो सकता है। इसके अलावा, एक बीईओ अफसर का वेतन उसकी नॉलेज के हिसाब से भी कम ज्यादा होता है।

निष्कर्ष,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको BEO (खंड शिक्षा अधिकारी) के बारे में बताया। जैसे, बीईओ क्या होता है, कार्य, बीईओ ऑफिसर कैसे बनते है, बीईओ भर्ती प्रक्रिया, इसके लिए योग्यता, पढ़ाई, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न आदि। साथ ही, हमने आपको BEO officer salary के बारे में भी बताया।

हम उम्मीद करते हैं कि, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Block education officer के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इसके अलावा, अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यदि आपको BEO kaise bane? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 2 )

  1. Durga

    Sir khand shiksha adhikari upsc k thru bhi vecancy ati h kya

    Reply
    • Jamshed Khan

      Uppsc ke through aati hain.

      Reply

Leave a Comment

I need help with ...