बी.कॉम (B.Com) क्या है और B.Com Course कैसे करें? (B com full form)

आज पढ़े लिखे लोगों के लिए हर क्षेत्र में करियर के बहुत सारे ऑप्शन है जिसकी वजह से आज हर कोई पढ़ाई में रूचि रखता है। हर कोई सोचता है कि, अगर वो 10 से 12वीं तक पढ़ाई कर लेगा तो आराम से कोई जॉब करके 10 से 15 हजार रूपये कमा सकता है। आज सभी जगह पढ़ाई को महत्व दिया जाता है इसलिए पढ़ाई के प्रति सभी का मनोबल बढ़ता जा रहा है और इसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में, सरकारी या प्राइवेट जॉब के हर क्षेत्र में कम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है। अब सिर्फ वे विद्यार्थी ही अपनी पढ़ाई के दम पर कोई अच्छी सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने किसी क्षेत्र में कोई स्पेशल डिग्री कोर्स किया हो। आज हम आपको एक ऐसे ही कोर्स B.Com (Bachelor of Commerce) के बारे में बता रहे है जिसे करने के बाद आपके पास कई सारे क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के विकल्प बन जाते हैं। यदि आप accounting के क्षेत्र में करियर बनना चाहते हैं तो B.Com Course आपके करियर को संवार सकता है। अगर आप बी.कॉम कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढने के बाद आपको बीकॉम के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।

B.Com Course kaise kare

बीकॉम कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जिन्होंने कॉमर्स विषय में अपनी 12वीं पास की है। अगर आपने भी 12th class कॉमर्स से पास की है तो आप बीकॉम कोर्स करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपके पास एकाउंटिंग के अलावा और कई क्षेत्रों में करियर बनाने के ऑप्शन होते हैं। इसलिए, बीकॉम में करियर के क्या-क्या स्कोप हैं उनके बारे में भी बताएँगे।

बी.कॉम एक बहुत लोकप्रिय कोर्स है। 12वीं के बाद इस डिग्री कोर्स की सबसे अधिक मांग है और यह कॉमर्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर भी है। यह कोर्स करने के बाद आप accounting में नौकरी कर सकते हैं। तो यदि, आप B.Com course करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले, आपको इस कोर्स के बारे में बेसिक जानकारी हासिल करनी होगी और साथ ही यह कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको बी.कॉम कोर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। जैसे, बी.कॉम क्या है, बी.कॉम कोर्स कैसे करे, यह कितने साल का होता है, बीकॉम कोर्स की फीस कितनी होती हैं, बी.कोर्स के लिए योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए, बी.कॉम में करियर के ऑप्शन, बी.कॉम जॉब सैलरी आदि।

बी.कॉम क्या है? (What is B.Com in Hindi?) B.Com kya hai?

B.Com या Bachelor of Commerce एक कॉमर्स और संबंधित विषयों में स्नातक की डिग्री है। यह 3 साल का कोर्स होता है। यह 10 + 2 के बाद trending courses में से एक है। यह कोर्स स्टूडेंट्स को managerial skills की विस्तृत श्रृंखला और धाराओं (Streams) में समझ (जैसे, finance, accounting, taxation and management) प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को एकाउंटिंग से संबंधित कार्यों  के लिए तैयार किया जाता है। यह कोर्स करके आप accounting में जॉब कर सकते हैं। यह एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलाते हैं।

बी.कॉम का पूरा नाम या फुल फॉर्म क्या होती है?

  • full form of B.COM – Bachelor of Commerce
  • B.Com ki full form – वाणिज्य स्नातक

आज के समय में बी.कॉम कोर्स छात्रों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि accounting के फील्ड में हर कोई काम करना चाहता है। यह कोर्स करने के बाद आप मैनेजमेंट करना सीख जाते हैं जैसे बैंक में पैसों का लेन-देन का हिसाब किताब करना, या एकाउंटिंग से संबंधित अन्य काम करना। इस कोर्स में आपको एकाउंटिंग से रिलेटेड विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

बी.कॉम कोर्स करने के बाद आपका भविष्य सुरक्षित हो जाता है क्योंकि इस कोर्स के बाद आपको रोजगार के बहुत सारे अवसर मिलते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं।

बी.कॉम कोर्स कैसे करे? (How to Do B.Com Course in Hindi) B.Com Course kaise kare in Hindi

अगर आप एकाउंटिंग से रिलेटेड जॉब करने के इच्छुक है और बी.कॉम कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12वीं क्लास कॉमर्स सब्जेक्ट से पास करनी होगी। यदि आप कॉमर्स में 12th पास है तो ही आप बीकॉम कोर्स कॉलेज में एडमिशन लेने के पात्र हैं। आपको बता दें, बी.कॉम कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको उस कॉलेज की प्रवेश परीक्षा (entrance exam) पास करनी होगी।

बी.कॉम कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for B.Com Course in Hindi) B.Com Course ke liye Yogyta in Hindi

यदि आप बी.कॉम कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जो निम्न हैं।

  1. बी.कॉम कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 12वीं क्लास कॉमर्स विषय में पास करें।
  2. यदि आप टॉप बीकॉम कोर्स कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको entrance exam पास करना होगा।
  3. यदि आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको cutoff marks लाना जरूरी है।

B.com Course के विषय (Subjects of B.Com in Hindi)

  • Banking (बैंकिंग)
  • Management (प्रबंध)
  • Taxation (कर लगाना)
  • Company law (कंपनी लॉ)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Financial accounting (वित्तीय लेखांकन)
  • Cost accounting (लागत लेखांकन)
  • Business organization (व्यावसायिक संगठन)
  • Business law (व्यापार कानून)
  • Income Tax (आयकर)

बी.कॉम कोर्स की फीस (B.Com Course Fees in Hindi)

बी.कॉम कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज और विश्वविद्यालय पर निर्भर करती है। हर एक कॉलेज में बी.कॉम कोर्स की फीस अलग होती है। हालांकि, सरकारी कॉलेज की फीस औसतन 15 से 30 हजार रूपये तक होती है और प्राइवेट कॉलेज की बात करें, तो 20 हजार से 1 लाख तक प्रत्येक वर्ष हो सकती है।

बी.कॉम के बाद क्या करे? B.Com ke Baad Kya Kare in Hindi (What to DO After B.Com in Hindi)

हम कोई भी कोर्स चुनते हैं तो पहले यह सोचते हैं उस कोर्स के बाद करियर के ऑप्शन क्या-क्या है। वैसे ही, बी.कॉम करने के बाद भी आपके लिए करियर और जॉब के कई विकल्प होते हैं जैसे, आप बी.कॉम की डिग्री हासिल करने के बाद competitive exam के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, पोस्ट ऑफिस आदि की तयारी करके सरकारी जॉब पा सकते हैं। बी.कॉम कोर्स करने के बाद आप हायर एजुकेशन भी कर सकते हैं या आप बी.कॉम कोर्स करने के बाद सीधे जॉब कर सकते हैं।

बी.कॉम कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के पास करियर के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जो निम्न है।

  1. Master of Commerce (M.Com)
  2. Master of Business Administration (MBA)
  3. Company Secretary (CS)
  4. Bachelor of Education (B.Ed)
  5. Chartered Accountancy (CA)
  6. Chartered Financial Analyst (CFA)
  7. Business Accounting and Taxation (BAT)
  8. Financial Risk Manager (FRM)
  9. Certificate in Investment Banking (CIB)
  10. Certified Management Accountant (CMA)

बी.कॉम के बाद आप इनमें से अपनी पसंद और रूचि वाले क्षेत्र के कोर्स में अपना करियर चुन सकते हैं। बीकॉम ग्रेजुएशन डिग्री के बाद यह सर्वेश्रेठ कोर्सेज हैं जिनके बाद आपको एक टॉप लेवल की नौकरी मिलनी तय है।

बी.कॉम कोर्स के फायदे (Benefits of B.Com Course in Hindi) B.Com Course के लाभ

बी.कॉम कोर्स करने के एक नहीं कई सारे फायदे होते हैं, एक तो यह कि, यह कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलाते हैं। आपको ग्रेजुएशन का certificate मिल जाता है। जिसके जरिये आप किसी भी मास्टर डिग्री कोर्स में आसानी से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, बी.कॉम के कई लाभ है जो निम्न हैं। जैसे,

  1. बी.कॉम कोर्स करने के बाद आप किसी भी Commercial Company में जॉब कर सकते हैं।
  2. यह कोर्स करने के बाद आप एकाउंटिंग से रिलेटेड कार्यों में एक्सपर्ट बन जाते हैं।
  3. बी.कॉम कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट बन जाते हैं।
  4. यह कोर्स करने के बाद आप accounting से संबंधित जॉब कर सकते हैं।
  5. विद्यार्थी बी.कॉम कोर्स करने के बाद Corporate employee या Entrepreneur बन सकते हैं।
  6. यह कोर्स करने के बाद आपको व्यवसाय की दुनिया के बारे में ज्ञान और समझ प्राप्त हो जाती है। मतलब, बी.कॉम कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं और बिना किसी सलाहकार या विशेषज्ञों के अपने व्यवसाय को सफल बनना सकते हैं।
  7. बी.कॉम के बाद आपके पास रोजगार के उच्च अवसर होते हैं। आज हर एक व्यक्ति को अपना व्यवसाय चलाने के लिए एक वाणिज्य विशेषज्ञ accountant (मुनीम) की जरूरत होती है। इसलिए यह कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब की कमी नहीं होगी।
  8. बी.कॉम के बाद एक स्टूडेंट के पास करियर के कई ऑप्शन (बैंकिंग, कंपनी सचिव, Chartered Accountancy, अर्थशास्त्र, लागत कार्य और लेखांकन आदि) होते हैं। जो उनके भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।

बी.कॉम के बाद जॉब विकल्प (Jobs Options after B.Com in Hindi)

जब आप बी.कॉम कोर्स कम्पलीट कर लेते हैं तो आपके पास नौकरी के बहुत सारे विकल्प होते हैं जैसे,

  • Accountant (मुनीम)
  • Accountant Executive (लेखाकार कार्यकारी)
  • Auditor (लेखा परीक्षक)
  • Cost Accountant (लागत लेखाकार)
  • Economist (अर्थशास्त्री)
  • Finance Manager (वित्त प्रबंधक)
  • Finance Analyst (वित्त विश्लेषक)
  • Finance Planner (वित्त नियोजक)
  • Finance Controller (वित्तीय नियंत्रक)
  • Finance Consultant (वित्त सलाहकार)
  • Investment Analyst (निवेश विश्लेषक)
  • Portfolio Manager (संविभाग प्रबंधक)
  • Statistician (सांख्यिकीविद)
  • Stock Broker (स्टॉक ब्रोकर)
  • Tax Auditor (कर लेखा परीक्षक)
  • Tax Consultant (कर सलाहकार)

बी.कॉम कोर्स करने के बाद आप निम्न पदों पर कार्यरत हो सकते हैं।

बी.कॉम के लिए कॉलेज (Top B.Com Colleges in India)

बी.कॉम कोर्स की सुविधा प्रदान करने वाली आज बहुत कॉलेज और विश्वविद्यालय है। आप अपनी पसंद के अनुसार बीकॉम कॉलेज का चयन कर सकते है हालांकि, हर एक कॉलेज के एडमिशन लेने के कुछ नियम होते हैं जिन्हें पूरा करके आप बी.कॉम कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं। आइये जानते हैं, कुछ भारत की टॉप बी.कॉम कॉलेज के बारे में।

  1. NIMS University – Jaipur
  2. Shri Ram College of Commerce – New Delhi
  3. Chandigarh University – Chandigarh
  4. Jain University – Bangalore
  5. Hans Raj College – New Delhi
  6. Nizam College – Hyderabad
  7. BBD University – Lucknow
  8. Garden City University – Bangalore
  9. University of Rajasthan – Jaipur
  10. Jesus and Mary College – Delhi
  11. Lucknow University – Lucknow

बी.कॉम जॉब सैलरी (B.Com Job Salary)

यह तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि, बी.कॉम कोर्स करने के बाद आपको जो भी नौकरी मिलेगी उसकी सैलरी कितनी होगी। आपको बता दें, बी.कॉम करने के बाद कॉमर्स के क्षेत्र में किसी जॉब में आपको शुरूआत में 15 से 20 हजार तक की सैलरी मिलती है। आपके अनुभव के साथ-साथ धीरे-धीरे आपका वेतन बढ़ा दिया जाता है। अगर आप कॉमर्स के फील्ड के बारे में पूरी नॉलेज रखते हैं तो आप लगभग 30 से 50 हजार प्रति महीने कमा सकते हैं। इसके अलावा, accounting field में आप full time काम कर सकते हैं। बी.कॉम जॉब से आप सम्मान जनक सैलरी कमा सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।

Conclusion,

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बी.कॉम के बारे में बताया। जैसे, B.Com क्या है? B.com course कैसे करे, इसके लिए योग्यता, इसकी फीस, बी.कॉम कोर्स कॉलेज, बी.कॉम कोर्स के विषय, बी.कॉम कोर्स में करियर के ऑप्शन, जॉब के अवसर, बी.कॉम जॉब सैलरी आदि।

हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको B.Com course के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इसके अलावा, आपको इसके बारे में कोई और जानकारी या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको B.Com kya hai or kaise kare? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

I need help with ...