New Year Shayari for Girlfriend Boyfriend: यहाँ हम girlfriend और boyfriend के लिए नए साल की प्यार भरी शायरी लेकर आये हैं। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को नया साल 2026 wish करने के लिए नए साल की शायरी खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए हैं। इसमें हम Happy new year shayari for girlfriend and boyfriend के लिए शेयर कर रहे हैं जिनका इस्तेमाल गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दुसरे को प्यार भरे अंदाज में नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इससे पहले हमारी तरह से आपको नया साल बहुत -बहुत मुबारक हो। यह नया साल आपके लिए आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा साल साबित हो। आपको इस साल में वो सब मिले जो आप चाहते है, आपके वो सभी सपने पुरे हो जो आपने बीते साल देखें पर हकीकत नहीं हुए। रब करे, इस 2026 नए साल में आपका दुखों से सामना ना हो।
अगर आपको नए साल के लिए कुछ ऐसी शायरियां चाहिए जिनके माध्यम से आप गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के अलावा किसी को भी नए साल की शुभकामना दे सको, तो नीचे वाले पोस्ट में आपको new year shayari for family and friends के लिए शायरी मिल जाएँगी।
इस पोस्ट में हम Happy new year 2026 shayari in hindi for bf and gf के लिए साझा कर रहे है जिन्हें गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड एक दुसरे को नए साल की बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए नए साल की शायरी – 2026 New Year Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
अपने प्यार को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी, बॉयफ्रेंड को नया साल wish करने के लिए शायरी, गर्लफ्रेंड को नया साल मुबारक हो कहने के लिए शायरी, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए नए साल की प्यार भरी शायरी हिंदी में, न्यू ईयर शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी।
Happy New year shayari in hindi for girlfriend and boyfriend, New year 2026 shayari for gf & bf, Girlfriend ke liye naya saal ki shayari, Boyfriend ko naya saal wish karne ke liye shayari, Naye saal ki shayari for girlfriend, New year love shayari for lovers.
2026 New Year Shayari for Girlfriend in Hindi
तेरे होठों की हंसी कभी कम न हो,
ऐसा कोई पल न आए जब एक दूजे के हम न हो ,
सालो साल बढ़ता जाये प्यार अपना किसी नशे की तरह,
और ये नशा कभी काम न हो।

Happy New Year Shayari for Boyfriend Girlfriend in Hindi
नया साल मुबारक हो प्यार के जाम के साथ,
यूं ही हमेशा बना रहे तेरा मेरा साथ,
ना हो कभी दूर हम एक दूजे से,
और सालों नहीं जन्मो रहे एक दूजे के पास।

Naye Saal Ki Pyar Bhari Shayari
अपनी आंखों का हमें ख्वाब बना लो,
दिल में हमारी जगह कुछ खास बना लो,
इस साल करके मोहब्बत की शुरुआत,
और इस मोहब्बत को जन्मों का साथ बना लो।
Happy New Year Love Shayari in Hindi for lovers
इबादत मेरी इतनी पूरी हो जाये,
नए साल पर चाहते तेरी पूरी हो जाये,
तेरे लबों पे रहे हमेशा मुस्कान,
और ग़मों से तेरी दुरी हो जाये।

New Year Shayari in Hindi for Boyfriend
साल नया है पर ख़्वाहिश पुरानी है,
यह खुदी तेरी आज भी दीवानी है,
कहीं बीत न जाये ये मौका,
दिल की बात आज ही तुझे बतानी है।

Happy new year romantic love shayari in hindi, New year shayari for girlfriend and boyfriend, Girlfriend ko naya saal wish karne ke liye shayari.
अंतिम शब्द,
ये थी प्यार करने वालों के लिए नए साल की शायरी, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए हिंदी में। हमें आशा हैं आपको जरूर पसंद आएँगी।
अगर आपको नए साल पर कविता या निबंध व् भाषण चाहिए तो नीचे वाले आर्टिकल में सब मिल जायेगा।
- नए साल की कविता, निबंध व् भाषण
- नए साल के गीत (गाने) – Happy New Year Song Lyrics in Hindi
- नए साल के संकल्प जो आपकी जिंदगी बदल देंगे – New Year Resolution in Hindi
यदि आपको New Year shayari for girlfriend boyfriend अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।