खूबसूरती भला किसे पसंद नहीं है, सभी खूबसूरत वातावरण, चीजों को आस-पास रखना और देखना चाहते हैं। प्रकृति सभी को भाती हैं। प्रकृति ही किसी जगह, देश या राज्य को खूबसूरत बनाती है। प्राकृतिक संपदा हमारे देश या राज्य की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होती है। इसलिए किसी भी देश की प्राकृतिक संपदा जंगल, वन, पेड़-पोधें होते हैं और प्राकृतिक संपदा की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। इसीलिए भारत में वन विभाग बनाया गया जिसका काम जंगलों की रक्षा करना हैं। इस विभाग में लोग Forest guard के रूप में काम करते हैं। यदि आप जंगलों में पेड़-पोधों की रक्षा करना चाहते हैं तो आप भी वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं कि, Forest guard क्या होता है, एक फारेस्ट गार्ड का क्या काम होता है, Forest guard कैसे बनते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको फारेस्ट गार्ड के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
आज वन खत्म होने की कगार पर हैं, पेड़-पोधों को काटा जा रहा है जिससे खूबसूरती कम होती जा रही है। इसके लिए सरकार वन विभाग के रूप में काम भी कर रही है। अगर आपको जंगलों और पेड़-पोधों से लगाव है तो आप वन विभाग में वन रक्षक के रूप में शामिल होकर प्राकृतिक संपदा की रक्षा करने का काम कर सकते हैं।
भारत में वन विभाग के द्वारा हर साल फारेस्ट गार्ड भर्ती निकाली जाती है। यदि आप भी इस विभाग से जुड़ना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम forest guard क्या है? फारेस्ट गार्ड कैसे बने? इसके लिए योग्यता, साथ ही फारेस्ट गार्ड सैलरी आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
आइये जानते हैं, Forest guard kya hai, Forest guard kaise bane? Forest guard ke liye yogyta in hindi, Forest guard salary in hindi etc.
फारेस्ट गार्ड क्या होता है? (What is Forest Guard in Hindi)
Forest guard जिन्हें forest rangers भी कहते हैं। फारेस्ट गार्ड यानी वन रक्षक। वन रक्षक का काम जंगलों की सुरक्षा करना होता है। फारेस्ट गार्ड जंगल की रक्षा करता है। यह जंगल को काट-छाँट से बचाने में मदद करते हैं।
बढ़ते विकास और जनसंख्या के कारण पेड़-पोधों को काटा जा रहा है। आपने देखा होगा, चारों और पेड़-पोधें कम होते जा रहे हैं जिसकी वजह से जानवरों को रहने के लिए सुरक्षित जगह नहीं बची हैं।
इसलिए, जंगलों को बचाने, पेड़-पोधों और जानवरों की रक्षा करने के लिए forest department बनाया गया है। इस विभाग में काम करने वाले को forest guard के रूप में जाना जाता है।
फारेस्ट गार्ड कैसे बने? (How to Become a Forest Guard in Hindi) वन रक्षक कैसे बने?
यदि आपको जंगलों से प्यार है और पेड़-पौधों की रक्षा करना चाहते हैं तो आप भी एक फारेस्ट गार्ड बनकर जंगल में पेड़-पोधों की रखवाली कर सकते हैं।
मगर एक forest guard बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
फारेस्ट गार्ड के लिए योग्यता (Eligibility for Forest Guard in Hindi)
फारेस्ट गार्ड बनने के उम्मीदवार को Intermediate exam पास करना होगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद फारेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करना होगा।
मगर उससे पहले फारेस्ट गार्ड की भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। फारेस्ट गार्ड भर्ती कब होती है इसकी जानकारी आप वन विभाग की वेबसाइट से ले सकते हैं।
फारेस्ट गार्ड के लिए आयु सीमा (Age limit for Forest Guard in Hindi)
वन रक्षक (Forest guard) के उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आपको बता दें, आरक्षित श्रेणी (reserved category) के स्टूडेंट को कुछ वर्ष की छूट भी दी जाती है।
लिखित परीक्षा (Written Examination)
फारेस्ट गार्ड बनने के लिए अभ्यर्थी को वन विभाग की लिखित परीक्षा (written exam) को पास करना होगा। Forest department का written examination हर साल मई या जून के महीने में आयोजित कराया जाता है।
इस परीक्षा में आपसे 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions) पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटें का समय दिया जाता है। वन विभाग की लिखित परीक्षा 4 भागों में बाँटी गई है जो निम्न प्रकार हैं।
First part
- प्रश्न – 30
- विषय – सामान्य ज्ञान
Second part
- प्रश्न – 25
- विषय – गणित
Third part
- प्रश्न – 25
- विषय – Environment, General Science, Ecology, Biodiversity
Fourth part
- प्रश्न – 25
- सब्जेक्ट – हिंदी
आपको बता दें, लिखित परीक्षा का एक नियम यह हैं, यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर गलत लिखते हैं तो सही प्रश्नों के अंक काटे जाते हैं इसलिए सिर्फ उसी प्रश्न को हल करें जिसकी आपको सही जानकारी हैं।
फारेस्ट गार्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Forest Guard Exam in Hindi?)
अगर आप फारेस्ट गार्ड बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको forest guard exam पास करना होगा, जिसे पास करने के लिए आपको दिल से मेहनत करनी होगी। यहाँ हम परीक्षा की तैयारी कैसे करे? के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं।
- सबसे पहले, Forest guard exam syllabus को समझें।
- फारेस्ट गार्ड की परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें।
- टाइम-टेबल बनाए और उनके अनुसार तैयारी करें।
शारीरिक परीक्षण, फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण किया जाता है जिसे Physical test कहा जाता है। जो अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट क्लियर कर लेते हैं उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
चिकित्सा जाँच (Medical Test)
यदि आप physical test में सही पाए जाते हैं तो आपकी मेडिकल जाँच ली जाती है। अगर आपके चिकित्सा जाँच में मेडिकल मापदंड सही पाए जाते हैं तो आप medical test में पास हो जाते हैं।
अगर आप medical test में सफल हो जाते हैं तो आपको Appointment letter दिया जाता है।
फारेस्ट गार्ड का वेतन (Forest Guard Salary in Hindi)
Forest guard, एक वन रक्षक का वेतन अलग-अलग देश और राज्यों में भिन्न होता है। जैसे, भारत देश में राजस्थान राज्य के फारेस्ट गार्ड को हर महीने लगभग 5200 से 20,200 रूपये तक की सैलरी और grade pay 1800 रूपये मिलता है।
इसके अलावा, एक वन रक्षक का वेतन उसकी पोस्ट पर निर्भर करता है जैसे दिल्ली में एक Forest ranger का मासिक वेतन 35,400 रूपये से लेकर 1,12,400 तक होता है।
वहीँ कर्नाटक राज्य में एक फारेस्ट गार्ड का मसिक वेतन 21,400 से 42,200 रूपये तक होता है।
निष्कर्ष,
तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Forest guard के बारे में बताया। जैसे, फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है, क्या काम करता है, forest guard कैसे बनते हैं, फारेस्ट गार्ड या वन रक्षक बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन कैसे करें, forest guard exam की तैयारी कैसे करें आदि।
साथ ही, हमने आपको फारेस्ट गार्ड की सैलरी के बारे में भी बताया। हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको फॉरेस्ट गार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
इसके अलावा, अगर अभी भी आपको forest guard के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपका इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको Forest guard kaise bane? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।
Sir hame forest guard banane mai help kariyega please
जो लोग इस नौकरी की तैयारी कर रहे है उन्हें यह जानकारी काफी उपयोगी साबित हो सकती है।