Father Day पर अपने पिता को क्या गिफ्ट दें, कैसे खुश करें?

Father's Day: फादर्स डे हर पिता के लिए बेहद खास दिन होता है और हर एक बेटा या बेटी अपने पिता को इस दिन एक अच्छा gift देना चाहते हैं। अगर आप इस फादर्स डे पर अपने पिता को कुछ खास गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में बताए गए गिफ्ट आईडिया आपके काम आएंगे। यहाँ पर हम आपको ऐसे-ऐसे father day gift के बारे में बताने वाले है, जिन्हे पा कर आपके पिता जी खुश हो जाएंगे।

Father Day Gift

Fathers Day 2023: साल 2023 में 19 जून को फादर्स डे आ रहा है। भले ही पिता मां की तरह अपने बच्चों से अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकते। पिता अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए जीवन भर कड़ी मेहनत करते हैं।

वहीं, प्यार का इजहार करते वक्त ये गंभीरता और सख्ती दिखाते हैं। इस वजह से बच्चे भी अपने पिता के प्रति वैसा प्यार नहीं दिखा पाते हैं, जैसा वे अपनी मां को दिखाते हैं।

लेकिन फादर्स डे पर आप अपने पापा को एक special gift दे कर अपने इस प्यार का अहसास करा सकते हैं। और उन्हें बता सकते है कि वे आपके जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें कुछ खास गिफ्ट दे सकते हैं।

उपहार कुछ ऐसा होना चाहिए जो पिता के दिल को छू जाए। आइए जानते हैं फादर्स डे के मौके पर पापा के लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज।

फादर डे पर अपने पिता को क्या गिफ्ट करें - Father Day Par Apne Pita Ko Kya Gift De?

यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे gifts के बारे में बता रहे है, जिन्हे आप अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हों, और हमें विश्वास है कि आपके पिता श्री ये गिफ्ट पा कर जरूर खुश होंगे और आपको उनका आशीर्वास मिलेगा।

1. मोबाईल फोन

अगर आपके पिता के पास बहुत ही साधारण फोन है या उनका फोन पुराना है तो आप अपने पिता को एक अच्छा मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पिता को गैजेट्स पसंद हैं और उनके पास पहले से अच्छा फोन है तो आप उन्हें ईयरफोन या ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं।

अगर आप पिता को फोन देते हैं तो उसमें अपनी और उनकी कुछ फोटो पहले से स्टोर कर लें। ताकि जब वे फोन चालू करें तो आप दोनों की तस्वीर उनके दिल को छू जाए।

2. फुटवियर

ज्यादातर पुरुषों को फुटवियर का बहुत शौक होता है। तो आप अपने पिता को जूते दे सकते हैं। अगर आपके पिता जॉगिंग के लिए जाते हैं तो आप उन्हें रनिंग शूज या स्पोर्ट्स शूज गिफ्ट कर सकते हैं।

और अगर आपके पापा ऑफिस जाते हैं तो आप उन्हें Father's Day के इस मौके पर कुछ फॉर्मल शूज या स्लीपर भी गिफ्ट कर सकते हैं।

3. घड़ी

पुरुषों को भी घड़ियां पहनना पसंद होता है। अगर आपके पिता को घड़ियों का शौक है और उनकी घड़ी बहुत पुरानी है तो आप उन्हें इस फादर्स डे पर एक अच्छी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

अपने बजट और अपने पिता की पसंद के अनुसार उसे एक घड़ी उपहार में दें। इस समय स्मार्ट वॉच का चलन है तो आप उन्हें स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं।

4. हेल्थ इन्श्योरेन्स

उपहार के रूप में यदि आप अपने पिता को कोई वस्तु नहीं देते हैं, तो आप कुछ ऐसा उपहार भी दे सकते हैं जो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

आप अपने पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं। या फिर वे किसी योग कक्षा में प्रवेश भी ले सकते हैं।

5. वॉलेट

पापा के लिए वॉलेट भी एक अच्छा तोहफा साबित हो सकता है। लगभग सभी के पिता की आदत होती है कि वह जल्दी से अपना बटुआ नहीं बदलते।

ऐसे में आप बच्चे द्वारा गिफ्ट किए गए वॉलेट को लेने से मना नहीं कर पाएंगे। यह वॉलेट आकर्षक होने के साथ-साथ किफायती भी है।

6. ट्रॉफी

पापा को बेस्ट फील करना होता है, तो क्यों न पापा के लिए 'बेस्ट पापा' की ट्रॉफी दिलवा दी जाए। यकीन मानिए ये तोहफा देखकर पापा खुश होने के साथ-साथ इमोशनल भी हो जाएंगे।

अब किसी बच्चे से बेस्ट डैड का खिताब पाना किसी पिता के लिए किसी ट्रॉफी जीतने से कम नहीं है। इसे पा कर दुनिया का हर एक डैड गौरवान्वित महसूस करेगा।

7. इंग्रेव्ड वुडन फोटो

आप अपने पिता के साथ बिताए यादगार पलों को लकड़ी में उकेर सकते हैं और उन्हें उपहार में दे सकते हैं। फोटो के साथ-साथ आप इसमें अपने पापा के लिए एक अच्छा मैसेज भी लिख सकते हैं।

जैसे कि "World's Best Dad". लकड़ी में उकेरी गई तस्वीर के कारण यह बहुत आकर्षक लगती है और घर की सुंदरता को भी बढ़ाती है।

8. सनग्लाससेस

आप अपने पिता को धूप का चश्मा उपहार के रूप में भी दे सकते हैं। यह न केवल उनकी कीमती आंखों को धूल और धूप से बचाएगा, बल्कि पापा के स्टाइल को भी बढ़ा सकता है।

आजकल नए डिजाइन के सनग्लासेज आ रहे हैं। यह भी उन्हीं सनग्लासेस की तरह स्टाइलिश है, जो आपके पापा को शानदार लुक दे सकते हैं।

9. किताबें

हम आपको पहले आपके पिता के लिए उपहार के रूप में किंडल का विकल्प दे चुके हैं, लेकिन कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किताब पढ़ना पसंद नहीं करते हैं।

अगर आपके पिताजी को भी किताब पढ़ते समय पन्नों को छूना और उसे सूंघना पसंद है, तो आप उनकी पसंदीदा शैली की किताब गिफ्ट कर सकते हैं। यहां हमने एक किताब का लिंक दिया है जो बताती है कि सुखी और सफल जीवन की राह हर किसी के नजरिए से शुरू होती है।

10. उन्हे काही घुमाने लें जाएँ

अगर आपके पिताजी कि उम्र इतनी ज्यादा है कि उन्हे बाहर गए काफी वक्त हो चुका है तो आप उन्हे father day के इस खास मौके पर कहीं अच्छी या फिर उनकी मनपसंद जगह पर घुमाने ले जाएँ।

और फिर उस जगह पर उन्हें कुछ और भी गिफ्ट कर सकते है, इससे उने तरोताजा महसूस होगा, आप पिता के साथ माँ को भी साथ ले जा सकते हैं। माँ-बाप को साथ घुमाने ले जाए और उन्हे एक अच्छे बेटे/बेटी होने का एहसास कराएँ।

निष्कर्ष,

यहाँ हमनें father day पर अपने पिता को क्या दें? के बारें में जानकारी सांझा कि हैं, इसके अलावा हम आप सभी से निवेदन करते है कि अपने माँ-बाप को हमेशा खुश रखे, उन्हें कोई तकलीफ न दें। माँ-बाप की सेवा ही सबसे बाद धर्म हैं।

और हाँ, अपने माँ-बाप को कभी भी वृद्धाश्रम में न रहने दे, अगर आप ऐसा कर चुके हो तो प्लीज उन्हे वापिस ले आए और अपने साथ रखें, इससे बड़ा father day gift उन्हे नहीं मिल सकता।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया फेसबूक, ट्विटर पर अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

Leave a Comment

Leave a Comment

Relationship

बच्चों का आत्मविश्वास कम कर देती हैं ये 10 बातें - Never Say These Words to Kids

mother-scolding-sun
बच्चे हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं। ऐसे में आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों के जीवन में हमेशा खुशियां लाएं। बच्चों को खुश करने के लिए हम मजाक में ऐसी बातें कह देते हैं, जिनका असर उनके दिमाग पर पड़ता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि…
Continue Reading
Relationship

सच्चे प्यार के 20 गुण (True Love Qualities in Hindi)

Qualities of True love in hindi
सच्चा प्यार असाधारण चीज है जिसे देना या हासिल करना आसान नहीं है। सच्चे प्यार (True love) का मतलब है, अपने साथी के लिए आपके मन में अटूट और अनोखे प्यार की भावना का होना। सच्चा प्यार ही जीवन में शुद्ध खुशी का एहसास कराता है। यदि आप समझना चाहते…
Continue Reading
Relationship

पति पत्नी के मजेदार चुटकुले - 100+ Husband Wife Jokes in Hindi

Husband Wife Jokes in Hindi
खुशी हमारे लिए उतनी ही जरूरी होती है जितना किसी भी इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खानपान की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए पति पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आये है जिन्हें पढ़ने के बाद आप एकदम रिफ्रेश तो होंगे ही, हंस हंस कर लोटपोट…
Continue Reading
x