कंप्यूटर के बारे में 10 झूठी बातें जिन्हें लोग सच मानते है

कंप्यूटर आज हमारी जरुरत बन गया है हमारे 75% काम कंप्यूटर से होते है। अगर आज की दुनिया को computer world कहा जाए तो गलत नहीं है क्योंकि इसने दुनिया को बदल दिया है आपको भी computer के बारे में पता होना चाहिए। इस पोस्ट में मैं आपको कंप्यूटर के बारे में 10 झूठी बातें बता रहा हूँ जिन्हें अधिकतर लोग सच मानते हैं।

Computer-Ke-Bare-Me-10-Jhooti-Baatein

कंप्यूटर से जुड़ी ऐसी बहुत सी जानकारियां और बातें है जो झूठी होती है लेकिन फिर भी बहुत से लोग उन्हें सच मानते है और उन बातों पर विश्वास करते हैं इससे पहले मैं मोबाइल के बारे में भी कुछ ऐसी ही झूठी बातें स्मार्टफोन के बारे में 7 झूठी बातें बता चूका हूँ आईये आज computer के बारे में भी   ऐसी कुछ झूठी बातों के बारे में जानते हैं।

दरअसल कुछ नये कंप्यूटर यूजर्स या कुछ लोगों को जिन्हें computer के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है ऐसे लोग कंप्यूटर के बारे में फैली झूठी अफवाओं पर आसानी से विश्वास कर लेते है वे इन्हें सच मानते है और ऐसे लोगों के द्वारा ये झूठी बातें फैलती जाती है जिन्हें सब सच मानते हैं।

कुछ लोग इन्हें आजमाये बिना ही इन बातों पर यकीन कर लेते है। शायद आप भी इन बातों को सच मानते हो, ये पता लगाने के लिए आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर के बारे में 10 झूठी बातों के बारे में जान लेना चाहिए।

Computer के बारे में 10 झूठी बातें जिन्हें लोग सच मानते है

इन बातों को बहुत से लोग सच मानते है लेकिन ये सच नहीं बल्कि झूठी अफवाएं है जिन्हें हम जैसे कंप्यूटर यूजर ही फैलाते है और जब ये मश्शुर हो जाती है तो computer expert भी इन पर यकीन कर लेते है और सबको इन्हें सच बताते हैं जिसकी वजह से आज काफी लोग इन बातों को कंप्यूटर के बारे में रियल समझते हैं।

1. कंप्यूटर को हमेशा बंद करके ही छोड़ना चाहिए

अक्सर लोग यह कहते है की जब आपका काम पूरा हो जाये तो अपने कंप्यूटर को ऑफ करके रखना चाहिए नहीं तो आपका कंप्यूटर/लैपटॉप खराब हो सकता है इसलिए भूल से भी PC/laptop को on नहीं छोड़ना चाहिए।

Old computer does not slow

सच: ये सरासर झूठ है, दरअसल computer और लैपटॉप दोनों में एक सिस्टम होता है आप जब भी अपने सिस्टम पर काम करके उसे चालु छोड़ देते है तो एक निश्चित समय के बाद कंप्यूटर sleep mode में चला जाता है जिससे इसकी सभी processing ऑफ हो जाती है जो कंप्यूटर को बंद करने के जैसे होता हैं।

बस अंतर इतना है की जब आप ऑफ कंप्यूटर को on करोगे तो वो फिर शुरू से स्टार्ट होगा और अगर आप sleep mode पर होने पर स्टार्ट करोगे तो आपके कंप्यूटर में वो सभी डाटा ओपन होगा जो आपने sleep mode में जाने से पहले ओपन था।

मगर कुछ लोग यह कहते है की कंप्यूटर को बंद करके छोड़ना चाहिए वरना खराब हो सकता है ये झूठ है इससे आपके कंप्यूटर और लैपटॉप पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है आप चाहे जितना समय अपने C/L को on छोड़ सकते है।

2. Computer में एंटीवायरस होने पर वायरस नहीं आ सकते

अधिकतर कंप्यूटर यूजर्स इस बात को सच मानते है की अगर कंप्यूटर में एंटीवायरस इनस्टॉल होगा तो वायरस नहीं आ सकते। इतना ही नहीं कंप्यूटर एक्सपर्ट भी ये मानते है की antivirus से कंप्यूटर सुरक्षित रहता है इस बात को सुनकर बहुत से कंप्यूटर उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर में anti-virus डलवा कर टेंशन फ्री हो जाते है और अपने कंप्यूटर को एंटीवायरस के भरोसे छोड़ देते हैं।

Charge Laptop Battery After Full Dish

सच: आज इतने खतरनाक और डेंजर वायरस बनाये जा रहे है जो सुरक्षित से सुरक्षित एंटीवायरस को भी चकमा दे सकते है इस पता चलता है की सिर्फ एंटीवायरस होने पर आपका कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है क्योंकि कंप्यूटर में एंटीवायरस होने पर भी वायरस आ सकते हैं।

इसलिए कंप्यूटर को एंटीवायरस के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता, वायरस से बचने के लिए समय समय पर antivirus से स्कैन करते रहें। यदि आपके कंप्यूटर में कोई वायरस आ भी जाता है तो एंटीवायरस उसके बारे में सूचित कर देगा आप उसे चेक करके डिलीट कर सकते हैं।

3. कंप्यूटर पुराना होने के बाद धीमा चलता है

अक्सर लोग कहते है की कंप्यूटर/लैपटॉप पुराना होने पर उसकी स्पीड स्लो हो जाती है अधिकतर लोग इस बात को सच मानकर नया कंप्यूटर या लैपटॉप ले लेते है और सोचते है की उनका पुराना कंप्यूटर किसी काम का नहीं है।

Don't Charge Full Laptop Battery

लेकिन सच तो ये है की धीमी गति का कारण पुराना कंप्यूटर नहीं होता बल्कि कंप्यूटर धीमा होने की कोई और वजह होती है जिनमे से कुछ के बारे में हमें पता भी नहीं चलता है। किसी भी कंप्यूटर की धीमी गति का कारण उसकी hard disk (memory) होती हैं।

हार्ड डिस्क में ज्यादा डाटा save होने पर computer में पर्याप्त जगह नहीं होती है जिसकी वजह से कंप्यूटर की booting बढ़ जाती है और wares (माल) को स्टार्ट होने में दिक्कत होती है या ज्यादा समय लगता है।

4. लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा चार्ज करने से बैटरी खराब हो सकती है

बहुत से लोग मानते है की लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा चार्ज करने से battery खराब हो सकती है और फटने की आशंका भी रहती है। मतलब अगर आप रात में लैपटॉप को चार्ज में लगा कर सो जाते है तो बैटरी ज्यादा चार्ज होने पर फट सकती है इसलिए लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा समय तक चार्ज नहीं करना चाहिए।

Anti Virus Keeled All Virus

मगर सच तो ये है की पुराने मॉडल के लैपटॉप के लिए ये सही बात थी लेकिन आज के laptops की बैटरीयों में कुछ अलग सिस्टम है इनमे कुछ ऐसी प्रोद्योगिकी है जिससे आप चाहे कितने समय भी चार्ज में लगा कर छोड़ दो पर बैटरी ओवर चार्ज नहीं होती हैं।

यदि आप अपन लैपटॉप को चार्ज में लगा कर छोड़ दोगे और आपको पता चलता है की बैटरी फुल गई है तो वो और ज्यादा चार्ज नहीं होगी बल्कि चार्ज होना बंद हो जाएगी। आपने नए लैपटॉप में शायद देखा हो की जब बैटरी फुल चार्ज हो जाती है तो लैपटॉप notification के माध्यम से सूचित करता है और चार्ज लगा होने पर भी चार्जिंग बंद हो जाती हैं।

5. एंटीवायरस इनस्टॉल करने से डाटा रिकवर हो जाता है

बहुत से लोग गलतफहमी में है की वायरस की वजह से डिलीट हुआ डाटा कंप्यूटर में एंटीवायरस इनस्टॉल करने से रिकवर किया जा सकता है मतलब वायरस के द्वारा craft की गई files को antivirus से सही किया जा सकता हैं।

Gmail Spam Message

मगर सच तो ये है की किसी भी anti-virus में data recover का आप्शन नहीं होता है। एंटीवायरस सिर्फ कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए होते है हा एंटीवायरस से कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित तो रख सकते है लेकिन डिलीट हुए डाटा को रिकवर नहीं कर सकते हैं।

6. Notification आने पर अपडेट करना जरूरी है

बहुत से कंप्यूटर यूजर मानते है की नोटिफिकेशन मिलने पर कंप्यूटर, लैपटॉप को तुरंत अपडेट करना जरुरी होता है इससे सिस्टम सुरक्षित रहता है और अपडेट नहीं करने से कंप्यूटर खराब हो सकता है इसलिए कोई भी अपडेट नोटिफिकेशन मिलने पर upgrade करना जरुरी होता हैं।

Anti Virus Don't Recover Data

मगर सच तो ये है की सिर्फ original विंडोज यूजर्स के लिए ये जरुरी है और वो भी notification मिलने पर अपडेट ना करने से कोई दिक्कत नहीं है वो सिर्फ अपनी जरुरत की updating को update कर सकते है और बाकि updates को छोड़ सकते हैं।

कॉपीराइट विंडोज उपयोगकर्ता को विंडोज अपडेट करने की कोई जरुरत नहीं है और वो कॉपीराइट विंडोज को अपडेट कर भी नहीं सकते है ऐसे में अगर आपको विंडोज अपडेट करने की सुचना प्राप्त होती है तो आपको उसे अपडेट करने कोई आवश्यकता नहीं हैं।

7. लैपटॉप की बैटरी फुल डिश होने पर ही चार्ज करनी चाहिए

कुछ लैपटॉप उपयोगकर्ता मानते है की लैपटॉप को पूरी तरह डिश होने पर ही चार्ज करना चाहिए अगर इसके बीच चार्ज करोगे तो बैटरी लाइफ कम हो जाती है इसलिए लैपटॉप की बैटरी 10% से कम या 0% होने पर ही फिर से चार्ज में लगानी चाहिए।

Computer data recovery software

मगर सच तो ये है की लैपटॉप की बैटरी को आप जब चाहे चार्ज कर सकते हैं।

ओरिजिनल पर इस कोई बुरा असर नहीं पड़ता है और ना ही बैटरी की लाइफ कम या battery खराब होती है हालांकि old लैपटॉप की बैटरी पर इसका बुरा असर पड़ता था और उसकी बैटरी खराब हो सकती थी और उन्हें लैपटॉप स्टार्ट होने के वक्त भी चार्ज में नहीं लगा सकते थे लेकिन अब लैपटॉप में कुछ ऐसी प्रोद्योगिकी इस्तेमाल की जाती है की जिसकी वजह से आप लैपटॉप पर चार्जिंग के दौरान भी काम कर सकते हैं।

8. Gmail (ईमेल) का स्पैम बॉक्स ओपन करने से वायरस आ जाते है

जीमेल इनबॉक्स में एक स्पैम बॉक्स होता है जिसमे उन लोगों के संदेश होते है जिन लोगों को आप जानते नहीं है कुछ लोग मानते है की इन messages में वायरस होते है इन्हें ओपन करने से कंप्यूटर में वायरस आ जाते है इसलिए spam box को ओपन नहीं करना चाहिए।

Don't leave PC On

वैसे ये बात सच है की spam box में आने वाले मेसेज virus message भी हो सकते है लेकिन ये सच नहीं है की spam folder को ओपन करने से वायरस आ जाते है बल्कि वायरस तभी आते है जब कोई इन messages में दिए गये link या मेसेज को ओपन करते है।

ऐसा कुछ भी नहीं है की spam box को ओपन करने से ही वायरस आ जाते है ये झूठ है आप बिना किसी चिंता के इस box को ओपन कर सकते है बस इन मेसेज में दिए गये लिंक पर क्लिक करने से बचें।

9. Error का मतलब कंप्यूटर में वायरस है

कुछ लोग इस बात को सच मानते है की कंप्यूटर में error आने की वजह वायरस है मतलब आपके कंप्यूटर में virus घुस गया है जैसे किसी भी folder को ओपन करने पर error आना या बिना कुछ किये कोई error आना, ऐसी स्तिथि में error आने का मतलब लोग समझते है की ये वायरस के लक्षण और उनके कंप्यूटर में वायरस ने गड़बड़ की हैं।

Don't Update Copyright Windows

मगर कंप्यूटर के error दिखाने का मतलब ये नहीं है की उसमें वायरस है इसकी कोई और वजह भी हो सकती है और हो सकता है की जिद folder को ओपन करने पर error आ रहा है वो folder क्राफ्ट हो गया हैं क्योंकि कई बार craft फाइल्स होने पर भी error आता है इसका मतलब ये नहीं है की कंप्यूटर में वायरस आ गया है।

10. Computer में से डाटा डिलीट होने पर रिकवर नहीं किया जा सकता

बहुत से लोग मानते है की एक बार कंप्यूटर में से जो डाटा डिलीट हो जाता है उसे रिकवर नहीं किया जा सकता और फिर से उस डाटा को वापस प्राप्त नहीं कर सकते है मतलब जब आप किसी फाइल्स या folder को डिलीट कर देते है तो वो recycle bin folder में चला जाता है और इसमें से भी डिलीट करने के पर वो डाटा कंप्यूटर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है फिर उसे रिकवर नहीं कर सकते हैं।

Computer Error Message

इस बात को सच कुछ इसलिए मानते है क्योंकि उन्हें डिलीट किया गया डाटा कंप्यूटर में कही पर नजर नहीं आता है जिससे वो समझते है की अब डिलीट किये गये डाटा को रिकवर नहीं कर सकते है।

मगर कंप्यूटर से परमानेंट डिलीट किया गया डाटा भी hard disk में save रहता है जहाँ से उसे data recover software की मदद से रिकवर किया जा सकता है आप किसी एक्सपर्ट से अपना डाटा रिकवर करवा सकते हैं।

निष्कर्ष

अब आपको पता चल गया होगा की कंप्यूटर के बारे में 10 झूठी बातें कौन-कौनसी है जिन्हें लोग सच मानते है अगर आप भी इनमे से किसी बात को सच मानते है तो अब आपकी गलतफहमी दूर हो गई होगी और आप जान गये होंगे की क्या सच और क्या झूठ हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर के बारे में 10 झूठी बातें जिन्हें लोग सच मानते है की जानकारी उपयोगी और अच्छी लगी होगी या आपको इनके अलावा कोई और झूठी बातें पता है जिन्हें लोग कंप्यूटर के बारे में सच मानते है तो उनके बारे में कमेंट में बता सकते हैं।

यदि आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर के बारे में कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि आपकी वजह से कोई और भी इस पोस्ट को पढ़ सकें।

Continue Reading
Avatar for Jumedeen Khan

by: Jumedeen Khan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤️

28 Comments

Comments ( 28 )

  1. Amlesh Kumar

    PayPal account banana chahta hoon mere pas
    1 Email id
    2 Bank account
    hai par pan card nahi hai kya mai PayPal par account bana sakta hoon..
    plz help me

    Reply
    • Jumedeen Khan

      paypal account ke liye pancard jaruri hota hai.

      Reply
      • Amlesh Kumar

        sir agar mai pan card bana kar PayPal par account banaunga to ban jayega ya fir PayPal account banane ke liye pan card ko bank account se jodna parega.....

        Reply
        • Jumedeen Khan

          paypal account ke liye pan vardor bank account dono ki jarurat padti hai. bank me aap payment recieve karoge.

          Reply
  2. akshay

    1] aapne blog kab open kiya tha ?
    2] aapne google AdSense blog me 6 mahine bad lagaya tha kya ?

    Reply
    • Jumedeen Khan

      MERE BARE ME JANNE KE LIYE ABOUT US FORM PAR JAO.

      Reply
  3. Sandeep kumar

    Maine 1st domain godaddy se purchase kiya that mughe , 2nd domain kaha se purchase karna chahiye.

    Hosting lene se website ki loading speed badti ( adhik ) hi kaya.

    Reply
    • Jumedeen Khan

      dusra bhi godaddy se hi le sakte ho. hosting lene se site speed nahi badhti. site ki speed database par depend karti hai.

      Reply
  4. ajay

    sir muje bataye ki kaun sa vdo ke ads pe sabse zayada view krne pe earning hoti hai means ki me kaun sa vdo ytub pe upld kru jispe ads lagne pe us ads ki earning zayada ho mene ek vdo me dekha tha ki sirf tech vdo upld pe hi zayada earning hoti h kynki uski ads pe high cpc hoti h muje clear kre sir.

    Reply
    • Jumedeen Khan

      Bilkul sahi kaha aapne aap aysi video upload karo. jisme kisi ke bare me jankari ho. fir wo technicaly ho ya koi or. becoz aaj har koi kuch na kuch new janna chahate hai. isse aapko jyada viewers milenge or income bhi jyada hogi.

      Reply
  5. sandeep kumar

    Mere 5 question hai.

    1. hosting lene se viewers adhik ho jate hai.
    2.Mene socha hai ki hangotor se hosting lens ke liye. Mene sahi socha hai. meri website ko hostgotar par move karne par meri problem solve ho jayegi ya nahi.
    4.Hostgator me do website use kar sakta hu ya nahi.
    5.Mughe 2nd domain purchase karna padega ya Host gator hosting lens par free me dega.

    Please jaldi answer dijiye.vaise to aap aur blogger se fast reply karte hai.Me jab se apki website par aya hu apka fan ho gaya hu.

    Reply
    • Jumedeen Khan

      1. hosting ka viewers se koi samabandh nahi hota. hosting aapke blog ki data save rakhne ke liye hoti hai. jaise aap memory card me music, videos save rakhte ho.
      2. mujhe blogging me 5 month ho gaye hai. mere hisab se hostgator or bluehost sabse better hai.
      3. nahi visitors aapki post dekh kar badhenge hosting dekh kar nahi.
      4. aap unlimited domain plan buy karo. usme aap kitni bhi website use kar sakte ho.
      5. hostgator hosting lene par jo domain dega. usse aapko hosting mahegi padegi. alag se domain le to jyada better hai.
      It's my pleasure.

      Reply
  6. Manish

    jume deen sir mene ek post likhi hai Android mobile se paise kamane ke 5 apps issme mene 5 Android apps ko bataye jo truated hai or jinse paise kamaye ja sakte mene aapki guest post ki condition padhi hai or mera ye copywrited nahi hai sir main aapko post email me bheju ya mirosoft file me or meri post aap publish karege kya plece bataye sir i am waiting

    Reply
    • Jumedeen Khan

      aap mujhe admin@supportmeindia.com post send karo. mai post dekh kar hi bta sakta hu.

      Reply
  7. banni

    Good article! We will be linking to this great
    content on our site. Keep up the great writing.

    Reply
  8. Ravi Kumar

    blog copyright hai kaise hum jan patenge, koi bhi post dalne se pahele kya hum use check kar sakte hai , kahi ye kisi se mil to nahi rahi hai,
    utna mai kaise Jan paunga ye svi pahele se Google pe hai,
    blog check karne ka koi tarika

    Reply
    • Jumedeen Khan

      aap google me website copyrighting checker likh kar search karo. jab bhi new post likho to post title ko google me search kar ke dekh sakte ho.

      Reply
  9. Ravi Kumar

    bhaiya meri 3 question hai,
    1....mera ek fb page hai mai use bahut din pahele banai usme mere bahut sare motivation articles hai, ab mere pass blog ho gaya, kya mai waha se copy karke blog me dal sakta hu,
    2.....wo post hazaro like mil chuke hai isliye maine aapse puchha koi problem,
    3.....sabse badi question blog me kitne % duplicate articles chal sakte, kabhi ho nahi jata mere likhne ka tarika kisi se mil jaye so wait

    Reply
    • Jumedeen Khan

      1. Nahi dal sakte.
      2. social site par wo vrial ho chuke honge or dusre log unhe copy kar chuke honge. aapke aysa karne par copyrighting ho sakti hai.
      3. iska koi nishchit hisab nahi hai. but 0% to 5% chal sakta hai. wo bhi tab jab kisi or ka tarika aapse milta ho. mera matlab yaha kisi ki copy karna nahi hai.

      Reply
  10. Ravi Kumar

    wah bhai aapne kamal kar diya I thik isme kuchh aisi points hai jo, mai bhi waise hi sochta tha, but ab aap clear kar diye, thanks post mujhe bahut hi achha laga,

    Reply

Leave a Comment

Technology

Android 10 (Q) क्या है और इसमें क्या नया मिलेगा?

Android Q क्या है?
क्या आपको Google के नए Mobile Operating System Android 10 के बारे में पता है? गूगल ने कुछ दिन पहले ही Android 10.0 beta version release किया है, इसका नाम Android Q रखा है। इसमें बहुत से नए और exciting features add किये है। क्या आप Android Phone में इस OS…
Continue Reading
Education

Baal Aadhaar Card: बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाये, जाने स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Baal Aadhaar Card
नवजात और बच्चों के लिए आधार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है। यानि आप offline या online दोनों तरीकों से Baal Aadhaar Card के लिए apply कर सकते हों। स्कूल एडमिशन या की अन्य कामों के लिए बच्चों का आधार नंबर मांगा जाता हैं। अगर आपने अभी…
Continue Reading
Internet

उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे चेक करें ऑनलाइन? Bhu Naksha UP

Bhu-Naksha-Up
क्या आप यूपी के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश भू नक्शा देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में bhu naksha up से संबंधित जानकारी दी गई है। भू नक्शे की जरूरत हमें जमीन से संबंधित कार्य में होती है। क्योंकि भू नक्शे की मदद से जमीन का विवरण निकाला…
Continue Reading
x