बीएसटीसी (BSTC) क्या है और BSTC Course कैसे करे? (BSTC full form)

BSTC यानी राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स राजस्थान राज्य में बहुत लोकप्रिय कोर्स है। प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह एक आवश्यक कोर्स माना जाता है। 12वीं के बाद से ही इस कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स में उत्सुकता बढ़ने लगती है। अगर आपने सरकारी टीचर बनने का सपना सजाया हुआ है तो आपने BSTC के बारे में जरूर सुना होगा। जो विद्यार्थी राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें बीएसटीसी के बारे में सही और पूरी नॉलेज होनी चाहिए। इसलिए, इस आर्टिकल में हम बीएसटीसी के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं। आईये जानते हैं, बीएसटीसी क्या है और BSTC course कैसे करे? इसके लिए योग्यता, बीएसटीसी की तैयारी कैसे करे आदि।

BSTC course kaise kare

आप 12th के बाद अपने हिसाब से कोई भी लेवल चुन सकते हैं, क्योंकि इसके बाद आपको अपना करियर बनाने के कई ऑप्शन मिलते हैं। मगर, किसी भी क्षेत्र में या किसी भी काम में करियर चुनने से पहले आपको उस फील्ड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी आप अपने लेवल के क्षेत्र में सक्सेस हो सकते हैं।

ऐसे ही, अगर आप बीएसटीसी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले, बीएसटीसी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी। तभी आप BSTC exam की तैयारी अच्छे से कर सकोगे। इस आर्टिकल में हम BSTC क्या है और कैसे करें के बारे में विस्तार से बता रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको BSTC के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।

What is BSTC in hindi, BSTC kya hai, BSTC ki full form, How to do bstc course in hindi, BSTC course kaise kare, BSTC ki taiyari kaise kare, How to prepare for bstc in hini.

बीएसटीसी क्या है? (What is BSTC in Hindi)

BSTC एक 2 साल का कोर्स होता है जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। यह सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए अति आवश्यक कोर्स होता है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है यानि यह प्राइमरी टीचर बनने के लिए योग्यता कोर्स है। आपको बता दें, BSTC का कोर्स कई विषयों में किया जा सकता है। आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में बीएसटीसी कोर्स कर सकते हैं।

जो स्टूडेंट्स टीचिंग के फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बीएसटीसी कोर्स करना अनिवार्य होता है। बीएसटीसी यानी Basic school teaching certificate कोर्स करने के बाद आप सरकारी टीचर की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएसटीसी की फुल फॉर्म (BSTC full form)

  • BSTC full form – Basic School Teaching Certificate
  • BSTC full form in hindi – बेसिक स्कूल शिक्षण प्रमाण पत्र

नोट: D.EL.ED बीएसटीसी को ही कहा जाता है। दरअसल, भारत सरकार ने 2024 में BSTC का नाम बदल कर D.EL.ED (Diploma in Elementary Education) रख दिया था।

बीएसटीसी कोर्स कैसे करे? (How to Do BSTC Course in Hindi) BSTC Kaise Kare in Hindi

बीएसटीसी कोर्स करने के लिए आपको BSTC entrance exam या बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप बीएसटीसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

BSTC entrance exam का आयोजन प्रत्येक वर्ष फरवरी या मार्च के महीने में होता है। 12वीं के एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स के पास बीएसटीसी के प्रेवश परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफ़ी समय होता है। कोई भी विद्यार्थी इस पेपर की अच्छे से तैयारी करके first counseling लिस्ट में नाम लाकर बीएसटीसी में दाखिला ले सकता है।

बीएसटीसी के लिए योग्यता (Qualification for BSTC in Hindi)

यह तो हम सभी जानते हैं कि, किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की जाती है वैसे ही बीएसटीसी की परीक्षा में आवेदन करने के लिए भी कुछ qualification शामिल की गई हैं। अगर आप इन योग्यताओं पर खरा उतरते हैं तो आप बीएसटीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। BSTC ke liye Yogyta in Hindi.

  • बीएसटीसी का उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • साथ ही, अभ्यर्थी भारतीय नागरिक और राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • इसके अलावा, बीएसटीसी का जनरल कैंडिडेट 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • SC/ST वर्ग का उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • बीएसटीसी अभ्यार्थी की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। (OBC और SC/ST वर्ग के students को उम्र में कुछ छुट दी जाती है।)
  • अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी BSTC exam के लिए आवेदन कर सकतें है।
  • इसके अलावा, counseling के दौरान उम्मीदवार को 12वीं कीmark sheet जमा करनी होगी।

बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न (BSTC Exam Pattern in Hindi)

  • Mental Ability – 150 Marks
  • General Awareness of Rajasthan – 150 Marks
  • Teaching Aptitude – 150 Marks
  • Language Ability
  • English: 60 Marks
  • Sanskrit or Hindi: 90 Marks

बीएसटीसी परीक्षा सिलेबस (BSTC Exam Syllabus in Hindi)

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • ऐतिहासिक पहलू
  • राजनीतिक पहलू
  • कला, संस्कृति और साहित्य
  • आर्थिक पहलू
  • भौगोलिक पहलू
  • लोक जीवन
  • सामाजिक पहलू
  • पर्यटक पहलू

मानसिक क्षमता

  • विचार
  • समानता
  • भेदभाव
  • संबंध
  • विश्लेषण
  • तार्किक सोच

शिक्षण योग्यता

  • शिक्षण सीखना
  • रचनात्मकता
  • निरंतर और व्यापक मूल्यांकन
  • संचार कौशल
  • व्यावसायिक
  • सामाजिक संवेदनशीलता

अंग्रेजी

  • Comprehension
  • Narration
  • Prepositions, Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentence
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Synonym, Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
  • Spotting Errors

हिंदी

  • विलोम शब्द
  • शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावते
  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

संस्कृत पाठ्यक्रम

  • स्वर
  • व्यंजन (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुसकलिंग)
  • धातुरूप
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि)
  • समास (तत्पुरुष, दिविगु एवं कर्मधारय समास)
  • लिंग एवं वचन

बीएसटीसी का फॉर्म कैसे भरे (How to fill BSTC Form in Hindi)

बीएसटीसी का फॉर्म आमतौर पर फरवरी के पहले या दुसरे सप्ताह में आता है, अभ्यर्थी मार्च के आखिर तक यह फॉर्म जमा कर सकते हैं। बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Step 1:

बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप, बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।

Step 2:

बीएसटीसी वेबसाइट पर जाने के बाद BSTC online application पर क्लिक करें।

Step 3:

बीएसटीसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने registration form ओपन होगा।

Step 4:

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मेल आईडी, पासवर्ड आदि भरें, और रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

  • 10वीं या 12वीं की marks sheet
  • वैद्य आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो और सिग्नेचर
  • मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Step 5:

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Step 6:

आवेदन फीस जमा करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा। जिसमें आपको सभी जानकारी भरनी होगी।

Step 7:

साथ ही, आपको अपने पासपोर्ट फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे। (आपके फोटो का साइज 100 kb और सिग्नेचर का साइज 50 केबी होना चाहिए।)

Step 8:

जब आपको लगे कि, आपने सभी जानकारी सही से भरी है तो सबमिट पर क्लिक कर दें। (इस तरह आप BSTC form भर सकते हैं।)

बीएसटीसी के बाद नौकरी (Jobs after BSTC in Hindi)

बीएसटीसी का कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपके पास जॉब के कई सारे ऑप्शन होते है, जैसे आप 1 से 5 क्लास के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। हालांकि, आप यह कोर्स करने के बाद सीधे नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। लेकिन आप राजस्थान में बीएसटीसी करने के बाद Reet exam दे सकते हैं और इस परीक्षा में पास होकर third grade teacher के रूप में जॉब हासिल कर सकते हैं।

Conclusion,

तो, यदि आप राजस्थान से belong करते हैं और एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो आप BSTC कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप reet exam क्लियर करके थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी हासिल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको बीएसटीसी के बारे में बताया। जैसे, बीएसटीसी क्या है और बीएसटीसी कोर्स कैसे करते हैं, इसके बाद करियर के क्या ऑप्शन है आदि। हम उम्मीद करते हैं, यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको BSTC की पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

इसके अलावा, अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमारे साथ कमेंट के जरिए साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको BSTC kya hai or BSTC course kaise kare? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी इस कोर्स के बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 2 )

  1. Rahul Paliwal

    Mera Naam Rahul Hai Me Bikaner Se Hu

    Reply
  2. Sunil Sihag

    Isme college regular jana padta hai
    kya

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...