Raksha Bandhan Shayari in Hindi: रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत बनाने वाले भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए रक्षा बंधन पर शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी बहन या भाई के साथ शेयर कर सकते हो।

रक्षा बंधन को राखी का त्योहार के नाम से भी जाना जाता है और यह भारतीय हिन्दू त्योहार है। राखी का ये त्योहार प्यार का प्रतीक माना जाता है। इसकी वजह से भाई और बहन का रिश्ता और मजबूत हो जाता है।
इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 28 अगस्त 2026 को मनाया जाएगा। इस दिन भाई-बहन एक दूसरे को शायरी आदि के जरिए शुभकामना और दुआएं देते हैं।
इसीलिए, इस आर्टिकल में हम भाई बहन के लिए रक्षा बंधन पर प्यार भारी शयरियाँ लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप रक्षा बंधन के दिन कर सकते हैं।
रक्षा बंधन की शायरी 2026 – Raksha Bandhan Shayari in Hindi (Rakhi Shayari)
रक्षा बंधन पर लिखी गई ये शयरियाँ भाई बहन के बीच प्यार को और गहरा कर देती है इसलिए आप भी अपने भाई या बहन को ये शयरियाँ जरूर शेयर करें।
Happy Raksha Bandhan shayari in hindi, Rakhi shayari in hindi, Bhai behan ke liye shayari, Raksha bandhan ki shayari, Raksha bandhan par shayari, Bhai ke liye shayari, best raksha bandhan shayari 2026.
Raksha Bandhan Shayari in Hindi [2026]
(1)
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

(2)
Rakhi Shayari in Hindi
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

(3)
रक्षा बंधन पर शायरी
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

(4)
रक्षा बंधन की शायरी
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

(5)
भाई बहन शायरी
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

(6)
Best Shayari on Raksha Bandhan in Hindi
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना।

(7)
Raksha Bandhan Shayari 2 line
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।

(8)
Raksha Bandhan Shayari Bhai Behan
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

(9)
रक्षाबंधन शायरी
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।

(10)
Rakhi Shayari for Brother Sister
रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

(11)
Raksha Bandhan Wishes Shayari
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
(12)
बहन के लिए रक्षाबंधन शायरी
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
(13)
Latest Raksha Bandhan Shayari 2026
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।
(14)
Happy Raksha Bandhan Shayari
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।
(15)
Raksha Bandhan 2026 Shayari in Hindi
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और,
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।
(16)
Raksha Bandhan Ki Shayari
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।
(17)
Rakhi Shayari for Brother
राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
(18)
बहन के लिए प्यार भरी शायरी
बहनें होती हैं प्यारी बातें, करती है निराली,
खुशियाँ देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।
(19)
Heart Touching Raksha Bandhan Shayari
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।
(20)
Bhai Behan Shayari in Hindi
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
(21)
Bhai Behan ki Shayari
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।
(22)
RakshaBandhan Shayri
आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।
(23)
Top Raksha Bandhan Shayari for Brother and Sister
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
(24)
Raksha Bandhan Poem in Hindi
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
(25)
Raksha Bandhan Mubarak Shayari
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
ये थी रक्षा बंधन की शायरियाँ, हमने शायरी के साथ -साथ इमेज भी जोड़ दिया जिन्हें आप डायरेक्ट कॉपी करके व्हाट्सएप आदि के जरिए अपने भाई बहन के साथ शेयर कर सकते हैं।
रक्षाबंधन एक बहुत ही प्यारा त्योहार है जो भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को मजबूत बनाता है।
मैं मुसलमान हूँ लेकिन मैं चाहता हूँ कि रक्षा बंधन जैसा त्योहार हर धर्म के लोगों को मनाना चाहिए क्योंकि ये प्यार का प्रतीक है।
हमें उम्मीद है कि, इस आर्टिकल में आपको Raksha Bandhan Shayari in Hindi जरूर पसंद आई होंगी, अगर हाँ, तो अपने भाई और बहन के साथ जरूर शेयर करें।
साथ ही, इस आर्टिकल को सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि वे भी रक्षा बंधन के अवसर पर रक्षा बंधन की शायरी का इस्तेमाल कर सके।