एक नेशन एक राशन कार्ड योजना क्या है? इसके फायदे

भारत सरकार की राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी यानि "एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना" के अंर्तगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में One nation one ration card का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि पुरे भारत देश के लिए हमने सपना देखा है इसलिए पुरे देश के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है। (One nation One ration card scheme क्या है और इसके लाभ।)

One nation One ration card scheme kya hai

भारत में One Nation One Ration Card 4 मार्च 2023 में चार राज्यों में पायलट आधार पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा शुरू किया गया था। इस कार्ड की मदद से (एक देश, एक राशन कार्ड योजना) प्रवासी श्रमिकों को देश भर में राशन की दुकान से सस्ती दर पर खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराया गया था।

14 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी आर्थिक पैकेज की घोषणा करते समय One Nation One Ration Card का जिक्र किया था। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीबों को मिलेगा जो रोजगार की तलाश में अपना गाँव छोड़कर किसी और राज्य, जिले, शहर में जाते है।

यदि आप "One nation One ration card scheme के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको एक देश, एक राशनकार्ड योजना के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना क्या है? (What is One Nation One Ration Card Scheme in Hindi) One Nation One Ration Card Kya hai

देश के प्रधानमंत्री मोदी सरकार की एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना से लाभ्यार्थी देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले या किसी भी राशन डीलर से अपने राशन कार्ड के जरिए राशन खाद्य सामग्री ले सकते है। राशन लाभार्थियों को अपना पुराना राशन कार्ड जमा नहीं करना होगा और पुराने राशन कार्ड के स्थान पर नया राशन कार्ड बनवाना होगा।

इससे पहले नियम यह था की जिस जिले का राशन कार्ड बना होता था आपको उसी जिले में राशन मिल सकता था अगर आप जिला बदल लेते थे तो इसका फायदा आपको नहीं मिलता था। इस राशन कार्ड के द्वारा गरीबों को आसानी से सस्ती कीमत पर अनाज मिलता है।

भारत सरकार द्वारा एक देश एक राशन कार्ड लागू होने के बाद ग़रीबी रेखा के नीचे वाले लोग कम क़ीमत पर देश के किसी भी कोने से राशन खरीद सकते है। 1 जून से देश में राशनकार्ड  की व्यवस्था बदल दी गई है, पुरे देश के 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में One Nation One Ration Card Scheme की व्यवस्था लागू होने जा रही है।

बीतें दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रूपये के पैकेज के तहत इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अनुसार आगामी मार्च 2023 तक देश के सभी राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। 81 करोड़ जनता को रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध करने वाली योजना पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) 1 जून को भारत सरकार द्वारा नये आयाम की पहल होगी।

भारत सरकार द्वारा One Nation One Ration Card Scheme को इसी वर्ष चिन्हित राज्यों में Launch किया जाना है। पीडीएस की 83% आबादी वाले 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 67 करोड़ लाभार्थियों को अगस्त 2023 तक राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी द्वारा इस योजना के दायरे में कवर किया जायगा। वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होने से सीधे तौर पर हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।

हम एक बार वन नेशन वन राशन कार्ड बनवाने के बाद देश के किसी भी क्षेत्र में उस राशनकार्ड की मदद से अनाज लिया जा सकेगा। अब अपने गाँव या अन्य जगह से विस्थापन के चलते जगह छोड़ने वाले लोगों को सस्ते राशन के लिए अब बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा और हम इस नेशन कार्ड की सुविधा से देश के कोई भी जिले, शहर, राज्य से अपना राशन प्राप्त कर सकते है।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में कैसे आवेदन करें

अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है बता दे कि देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत किसी भी प्रकार के आवेदन Online या Offline देने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है तो भारत सरकार आपसे आपके राशन कार्ड की जानकारी को साझा करने के लिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत रजिस्टर्ड करेगी। अगर आप इस स्तर पर अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से सत्यापित कर सकते है मतलब आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से Link कर ले।

  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाला राशनकार्ड आधार से Link होगा तो राशन कार्ड फर्जीवाड़ा या एक से अधिक राशन कार्ड रखने की समस्या समाप्त हो जाएगी।
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • इसके बाद Apply Online For Ration Card वाले Link पर क्लिक करे।
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन का शुल्क राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्भर होता है। आवेदन भरने के बाद शुल्क जमा करे और एप्लीकेशन Submit कर दें।
  • फिल्ड वेरिफिकेशन होने के बाद यदि आपका आवेदन सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड बन जायेगा।

राशन कार्ड दो तरह के होते है। आपकी आय के हिसाब से यह तय किया जाता है कि आपको कौनसा राशन कार्ड मिलेगा। अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में है तो BPL यानि गरीबी रेखा से नीचे Below Poverty Line वाले राशन कार्ड के लिए आवेदन करें।

अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हो तो APL यानि गरीबी रेखा से ऊपर Above Poverty Line वाले राशन कार्ड के लिए आवेदन करें। आवेदन करने के बाद दी गई जानकारी की जाँच होती है, जाँच सही पाई जाने के 25 से 30 दिनों के बाद राशन कार्ड भेज दिया जाता है।

एक नेशन एक राशन कार्ड योजना के फायदे (Benefits of One Nation One Ration Card Scheme In Hindi)

एक देश, एक राशन कार्ड योजना के बहुत सारे लाभ हैं जो निम्न प्रकार है।

  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होने से लाभार्थी को किसी भी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और लाभार्थी केवल एक ही डीलर तक सिमित नहीं रहेंगे। अब आप अपनी इच्छानुसार किसी भी डीलर से सब्सिडी पर अनाज ले सकेंगे।
  • One nation one ration card scheme के अंतर्गत पुरे देश में एक राशनकार्ड चलाया जाएगा। इस तरह लोगों को अलग-अलग प्रकार के राशनकार्ड रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • भारत सरकार द्वारा "वन नेशन वन राशन कार्ड योजना" के अंर्तगत न्यू राशन कार्ड Online Process के माध्यम से बनाया जाएगा।
  • इस योजना के लागू होने से पारदर्शिता बढ़ जाएगी जिससे कोटा धारक अनाज को किसी दूसरी स्थान पर नहीं बेच पाएंगे। इस राशनकार्ड की वजह से धोखाधड़ी का सिस्टम खत्म हो जाएगा।
  • आपके राशन कार्ड का इस्तेमाल कोई और नहीं कर सकेगा क्योंकि आपका आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक होगा।
  • एक नेशन, एक राशन कार्ड योजना के तहत आप देश के किसी भी कोने में बैठे किसी राशन डीलर से राशन ले सकेंगे।
  • लाभार्थी देश के किसी भी कोने से उचित मूल्य की दूकान से राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपने पात्र अनाज का लाभ ले सकते है और यह मिलने वाला अनाज सब्सिडी का ही अनाज होता है।
  • यह देश में भूख से होने वाली मृत्यु की घटनाओं को कम करेगा और देश में हर गरीब परिवारों को बहुत फायदा एवं मदद मिलेगी।

तो यह था 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' के फायदे के बारे में इस योजना के तहत पुरे देश में पीडीएस धारकों को देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते है। इसके तहत भ्रष्टाचार कम होगा खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग एक देश एक राशन योजना के तहत सभी कार्य एवं उद्देश्य पूर्वक संपन्न कर रहे है।

वन नेशन वन राशन कार्ड किन राज्यों में लागू है

आपको बता दें कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत देश के 20 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा को लागू कर दिया गया है। इस राशन कार्ड योजना को लागू करने वाले राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा, झारखंड आदि राज्य शामिल है।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना सरकार के द्वारा एक अहम बिंदु को देखकर शुरू की गई योजना है। जब कोई व्यक्ति एक राज्य से दुसरे राज्य में जाता है, वहां रहता है या काम करता है तो उसे दुसरे राज्य में उस राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पाटा था लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए ही सरकार ने "एक देश एक राशन कार्ड योजना" की शुरआत की जिसे किसी भी राज्य के व्यक्ति किसी दुसरे राज्य में सब्सिडी पर अनाज प्राप्त कर सकते है।

वैसे तो भारत सरकार से मिली जानकारी से यह पता चला है कि एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक रखी गई थी लेकिन 20 जून 2023 तक इसे भारत में कुछ राज्यों में शुरू कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष,

भारत सरकार ने देश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए "One nation one ration card scheme" के रूप में एक बहुत अच्छा कदम उठाया है। इससे गरीब लोगों को बहुत सहायता मिलेगी। अब वे जहाँ चाहे, वहां से अपना राशन प्राप्त कर पाएंगे।

इस आर्टिकल में हमने आपको एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के बारे में बताया। जैसे एक देश, एक राशन कार्ड क्या है और इस योजना के लाभ क्या है। हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको "वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम" के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

इसके अलावा, अगर आपका One nation One ration Card के बारे में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी इसके बारे में जान सके। धन्यवाद!

Continue Reading
Avatar for Jamshed Khan

by: Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment

Leave a Comment

Education

Tamil Nadu - TN EMIS School Portal (EMIS App Login)

tn-emis
Tamil Nadu state government has recently launched an app called TN EMIS to maintain all the data related to students, school profiles and school staff. EMIS is an educational app launched by Tamil Nadu School Educational Management. Education is the most important part of our life which should go on.…
Continue Reading
Education

रेलवे परीक्षा (Railway Exam) की तैयारी कैसे करें?

Railway exam ki taiyari kaise kare
अगर आप रेलवे में भर्ती होने की चाहत रखते है और अपने जीवन को अच्छा बनाना चाहते है तो आपको Railway Exam की तैयारी करनी ही होगी। क्योंकि बिना तैयारी के आप सरकारी नौकरी नहीं पा सकते है। जो अभ्यार्थी रेलवे परीक्षा को पास करना चाहते है उनके लिए हम…
Continue Reading
Education

RRB Group D Exam Date 2023: Railway Exam Latest News & Updates

RRB Group D Exam Date
RRB Group D Exam Date 2023 Latest News on Railway Exam Exam Dates is awaited by thousands of candidates, from this article you can get all kinds of information and news related to it. The Railway Recruitment Board is going to conduct the RRB Group D Exam soon. The exam…
Continue Reading
x