बकरीद मुबारक शायरी – Bakra Eid Mubarak Shayari in Hindi 2024

Bakra Eid Mubarak Shayari: बकरीद, जिसे Eid al-Adha के रूप में जाना जाता है। इसे बलिदान का त्योहार भी कहा जाता है। Bakra Eid मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार हैं। सभी मुस्लिम हर्षोल्लास से बकरा ईद मनाते हैं। नए कपड़े पहनते है, ईद की नमाज पढ़ते हैं। उसके बाद, एक-दुसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं। यहाँ हम Eid Ul Adha 2024 के खास मौके पर बकरीद मुबारक शायरी लेकर आये हैं जिनके माध्यम से आप अपने दोस्तों को बकरा ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Eid mubarak shayari

Eid al-Adha, मीठी ईद (ईद उल-फितर) के लगभग 2 महीने बाद मनाई जाती हैं। इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के अनुसार, इस साल भारत में ईद उल अजहा 2024 में 16 और 17 जून को मनाई जाएगी।

इस पोस्ट में हम Bakrid Mubarak shayari, मैसेज, एसएमएस शेयर कर रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों को बकरीद की मुबारकबाद देने के लिए कर सकते हैं।

बकरा ईद मुबारक शायरी – Bakra Eid Mubarak Shayari, Bakrid Shayari in Hindi 2024

Happy Eid al-adha 2024, Bakra eid shayari, Eid mubarak shayari in hindi, Bakrid shayari in hindi, Best eid al adha shayari, wishes in hindi.

Happy Eid Ul Adha 2024

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।

Bakra Eid Mubarak Shayari in Hindi

दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता।

Bakrid Mubarak Shayari

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।

बकरा ईद मुबारक शायरी

चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी।

बकरीद मुबारक शायरी

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं।

Eid Mubarak Shayari in Hindi

ऐ चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।

Bakrid Whatsapp Message in Hindi

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको।

बकरीद शेर-ओ-शायरी

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।

बकरीद की शायरी

तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।

Bakra Eid Shayari in Hindi

आज के दिन क्या घटा छाई हैं,
चारों और खुशियों को फिजा छाई हैं,
कह रहा हैं हर कोई ये बात,
हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात।

Bakrid Wishes 2024

जन्नत से नजराना भेजा हैं,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा हैं।

Bakrid Images

गैरों में हैं जो शाद,
उन्हें ईद मुबारक,
जिनको नहीं हम याद,
उन्हें ईद मुबारक,
मासूम से अरमानों की मासुम सी दुनिया,
जो कर गए बर्बाद,
उन्हें ईद मुबारक।

Bakrid ki Shayari

हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

Bakrid Mubarak ho Shayari

सुहानी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद,
उसी तरह मुबारक हो आपको,
ये बकरा ईद रमजान के बाद।

Bakrid Mubarak images shayari

दिल जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे।

Eid Mubarak Shayari 2 line

फूलों की तरह हंसते रहो,
भंवरों की तरह गुनगुनाओ,
अल्लाह का हो नाम लबों पर,
जमकर ये ईद मनाओ।

(17)

खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पर हरगिज सितारे ना लायेंगे,
रखना संभालकर खुशियाँ मेरे लिए,
मैं लौट आऊँगा और बकरीद मनाएंगे।

(18)

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।

(19)

लेकर आये हैं नया नजराना,
कहने को दिल का नया फ़साना,
मुबारक हो तुमको ये बकरा ईद हमारी,
सारी आरजू पूरी हो तुम्हारी।

(20)

मौका है खास,
कह दे दिल के जज्बात,
गीले शिकवे भुलाकर,
सभी को बकरीद मुबारक।

(21)

अल्लाह से करते हैं तहे दिल से इबादत,
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत,
कुबूल फरमाए ये शायरी का नजराना,
बकरीदी चाहिए तो घर जरूर आना।

(22)

ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते,
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे,
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे,
बकरीद मुबारक हो मुबारक,
जोर-जोर से चिल्लायेंगे।

ये थी बकरीद की ईद मुबारक शायरी।

हमारी तरफ से, आपको और आपके परिवार को तहे दिल से बकरा ईद मुबारक हो। Happy Eid Ul Adha 2024.

At last,

आशा करते हैं कि, आपको Eid Ul Adha 2024 Bakra eid, bakrid mubarak shayari पसंद आएँगी। अगर पसंद आए तो, अपने खास दोस्तों को इन Eid ul adha mubarak shayari के जरिए दें बकरीद की बधाई।

अगर आपको भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भाषण या शायरी चाहिए तो निचे वाले आर्टिकल्स में जायें।

यह भी पढ़ें

यदि आपको बकरीद मुबारक शायरी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...

Ad