Animated Video कैसे बनाए – Top 7 Cartoon Video Maker 2024

YouTube पर Video Upload कर के लोग लाखो रुपये कमाते हैं लेकिन क्या आपको पता है की आप यूट्यूब पर Animated Video अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं? जी हाँ, आप Cartoon Video भी यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर एनिमेटेड वीडियो अपलोड करके लाखो नहीं करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं। तो चलिये आज पता करता है की कार्टून वीडियो कैसे बनाये जाते हैं? यहाँ हम आपको Top 7 Cartoon Video या Animated Video Makers के बारें बताने वाले हैं।

Animated Video Kaise Banaye

Youtube से पैसे कमने के लिए सिर्फ वीडियो बनाना या उन्हे अपलोड करना ही सब कुछ नहीं होता। यूट्यूब पर Animated and cartoon video बनने वाले बहुत हैं। लेकिन सफल वही होता है जो कुछ अलग करके दिखाता है।

एनिमेटेड वीडियो या कार्टून वीडियो दोनो एक ही विकल्प है। आप स्व-निर्मित कार्टून वीडियो से पैसे कमा सकते हैं लेकिन ये आपकी वीडियो गुणवत्ता पर निर्भर करता है कि वो कितने लोगो को लुभा शक्ति है। कितने लोग आपके पूरे वीडियो देखते हैं या कितने लोग आपके वीडियो को लाइक या और शेयर करते हैं।

एनिमेटेड वीडियो (animated videos) की एक तरह से अलग ही दुनिया होती है। हर कोई एनिमेटेड कार्टून बना सकता है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइटें मिल जाएंगी जो एनिमेटेड वीडियो बनाने की टूल्स देती है।

एनिमेटेड वीडियो कैसे बनाएं | Animated Video Maker | Make Own Cartoon Videos

मैं यहां आपको जिन वेबसाइटों के बारें में बता रहा हूं वो सब आपको एनिमेटेड कार्टून वीडियो बनाने की सर्विस देती है। इनमे पहले से टेम्प्लेट डिज़ाइन की हुई रहती है। यानी आपको characters, scenery, voices, music and sound effects. Marketers, freelancers सबकुछ पहले से मिलेगा।

आपको सिर्फ इन्हें अपने हिसाब से डिजाइन करना है। उदाहरण के लिए आपने किसी लड़की का किरदार चुना है तो आपने उसे किस हिसाब से डिजाइन करना है या किस style में look देना है।

  1. उसका कद (ऊंचाई) कितना होना चाहिए।
  2. उसका रंग कैसा होना चाहिए।
  3. उसके बाल कैसे या कितने लम्बे हो।
  4. उसका मेकअप कैसा हो।
  5. उसके कपड़े कैसे हो।
  6. वो मोटी हो या पटली।
  7. उसकी आवाज कैसी होनी चाहिए।
  8. उसके पैरों में जूते कैसे हो।
  9. उसके हाथ में क्या हों।
  10. उसके सर पर टोपी कैसी हो।
  11. उसका चेहरा आंख, नाक, कान, मुह, होंठ कैसे हो।

सोचिए आपको किसी कैरेक्टर को इतना डिजाइन करने की सर्विस मिली है तो आप कैसा लुक दे सकते हैं। ये चरित्र इंशान के अलावा कोई या भी हो सकता है। वही ऐसे ही जिस तरह आपने इसे डिजाइन किया है बाकी भी कर सकते हैं। उदाहरण बाल हनुमान (bal hanuman) और अन्य नाटक।

तो अब आपको या कहने की जरूरत नहीं है की आप एनिमेटेड वीडियो (animated video) कैसे बना सकते हैं। क्यूकी ये बहुत ही सिंपल है या आप किसी भी कार्टून मेकर स्टूडियो पर जा कर इसे ट्राई कर सकते हैं।

तो आप भी लोगो की तरह कार्टून वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करे ताकि थोड़े बहुत पैसे कमा ले। ये घर पर खाली बैठने से तो बेहतर होगा।

एनिमेटेड वीडियो बनाने के लिए Top 7 Cartoon Maker Websites & Tools

मुझे कोई शक नहीं है कि आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। साथ ही ये भी सच है की आप वेबसाइट टूल्स में बेहतर से बेहतर animated videos create कर सकते हैं। बस आपको इसका थोड़ा अनुभव होना चाहिए। मैंने बहुत सी एनिमेटेड वीडियो और कार्टून मेकर टूल्स (cartoon video maker tools) को ट्राई किया। जिनमे से यह मैं अपनी पसंद की कुछ वेबसाइटों के बारे में यहाँ बता रहा हूं। मुझे आशा है कि आपको भी ये पसंद आएगी।

1. Renderforest

ये All-in-one branding platform with high quality designs के साथ आता है और high-quality videos, logos, graphics, mockups, and websites with minimal time and effort की सुविधा देता हैं। ये cartoon making में 2019, 2024 और 2024 का विजेता रहा हैं।

Renderforest

2. GoAnimate

Goanimate एक मोस्ट पॉपुलर कार्टून मेकर वेबसाइट है। इस पर आप प्रोफेशनल कार्टून बना सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि use करने में बहुत आसान है और आपको इसे use करने के लिए किसी तरह की जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आप High HD Quality के एनिमेशन वीडियो बना सकते हैं। गोएनिमेट एक paid tool है, आपको $80 प्रति माह वेतन देना होगा। लेकिन आप इसका 14 दिन का फ्री प्लान यूज कर सकते हैं।

GoAnimate

3. Wideo

Wideo पर आप 45 second के animated video free trial में बना सकते हैं। लेकिन इससे ज्यादा बड़े (लंबे समय तक) वीडियो बनाने के लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा। जिस्का आपको $9/माह का चार्ज देना होता है। इसका आप प्रोमो कोड यूज करें, जिससे आप 80% डिस्काउंट से प्लान अपग्रेड कर सकते हैं।

Wideo

4. Powtoon

Business presentations, slideshow animated video बनाने के लिए powtoon एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है। इस पर कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपको साइन अप करना होगा। ये आपको पावतून कोई न कोई ऑफर देगा। ये एक बहुत ही बेहतर उपकरण है लेकिन इसे बनाया वीडियो में इसका watermark add होता है। इसे हटाने के लिए आपको powtoon का premium plan खरीदना होगा। Pawtoon student and teachers के लिए वीडियो design/making में बेहतर सुविधाएँ देता है। तो अगर आपको स्टडी से संबंधित वीडियो बनाना है तो ये आपके लिए ही है।

Pawtoon

5. Animaker

Animaker sylies cartoon बनाने का टूल है। इसमे important feature ये है कि ये आपकी perfect cartoon video बनाने में मदद करता है। इसके लिए ये आपको वीडियो बनाते समय वीडियो को और बेहतर बनाने के सुझाव देता है। अगर आप एनीमेकर का प्रीमियम प्लान चुनते हैं तो आप समान high quality video वाले cartoon वीडियो बना सकते हैं।

Animaker

6. Animatron

Online video and animation solutions के लिए animatron एक best tool है। इससे आप cartoon & animated videos के अलावा HTML5 video animation भी बना सकते हों। ये animation video making के लिए studio भी provide करता हैं।

Animatron

7. Moovly

Moovly animated video बनाने का एक या सबसे अच्छा टूल है। इसमे दसरे एनिमेटेड वीडियो मेकर में बहुत फर्क है। इससे आप वीडियो में अतिरिक्त ध्वनियां (additional sounds) जोड़ सकते हैं, ये फीचर हर cartoon video maker tool में उपलब्ध नहीं होता है। साथ ही आप 10 मिनट तक के वीडियो बना सकते हैं या असीमित वीडियो बना सकते हैं कर सकते हैं।

Moovly

उम्मीद करता हु आपको ये एनिमेटेड कार्टून निर्माता वेबसाइट (animated video making website) पसंद आयी होगी। नीचे कमेन्ट करके मुझे जरूर बताएं कि आपको कौनसी साइट पसंद आई या अगर आपको इनके अलावा किसी और एनिमेटेड वीडियो मेकर साइट की जानकारी है तो आप उसके बारे में भी कमेंट में बता सकते है।

अगर आपको ये पसंद आए तो इसे दूसरे लोगो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल पर हमारे वीडियो भी देखे।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Comments ( 71 )

  1. अनुज वर्मा

    सर आप ए जो सॉफ्टवेयर बता रहे है इससे वीडियो मोबाइल से बना सकते है ।
    सर जो mjo चैनल है वैसा वीडियो कैसे बनाए
    वह कौन सा सॉफ्टवेयर यूज करते है।
    सर बता दीजिए।

    Reply
  2. Binder singh

    Sar main bacchon Ke Liye video Banani chahta hun kya banaa sakta hun Kaise Banaunga aur batana mere ko

    Reply
    • Sumit

      apko animation sikhna hoga

      Reply
  3. Asraf ali

    Sar main main fashlon sabjiyon ke bare mein main batana chahta hun Kya naam rakho channel ka

    Reply
  4. Abul hasan

    Assalamualaikum bhai jaan, main islamic cartoon videos banana chahata hu, kya koi aesa app ya website hai jisse islamic cartoon videos bana sake

    Reply

Leave a Comment

Ad

I need help with ...