Hindi Paheliyan जो आपका दिमाग तेज कर सकती हैं

आज मैं आपके लिए मजेदार और दिमाग तेज करने वाली Hindi Paheliyan लेकर आया हूँ। अगर आप Hindi Puzzles, Hindi Riddles खोज रहे हैं जो दिमाग दिला दें तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि इस पोस्ट में मैं कुछ ऐसी पहेली लाया हूँ जो आपका दिमाग तेज कर सकती हैं।

Hindi Paheliyan

दिमाग लगाओ, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ! शारीरिक कसरत के साथ-साथ दिमागी कसरत भी बहुत जरूरी हैं और इन Hindi Paheliyan से आपका दिमाग की कसरत भी होगी और आपका दिमाग तेज भी होगा।

इन हिंदी पहेलियों को उत्तर के साथ पब्लिश किया गया हैं बस पहेली नंबर 6 और 9 का जवाब आपको कमेंट में बताना हैं। तो आईये और अपने दिमाग पर जोर दीजिए और कमेंट में बताएँ की आपने इनमें से कितनी पहेलियों का सही जवाब दिया।

Hindi Puzzles, Hindi Paheliyan, Hindi Riddles

पहले पहेली पढ़ें और जवाब सोचें, अगर जवाब ना सोच पाओ उसके बाद उत्तर देखें। आओ Hindi Paheliyan सुलझाओ!

पेहली 1. तीन दरवाजे

राहुल एक कमरे में फंस जाता हैं। उसे तीन दरवाजों में से किसी एक दरवाजे का चयन करना होता हैं।

Three doors

1. पहले दरवाजे के पीछे 10 फीट ऊँची आग की लपटे हैं।

2. दुसरे दरवाजे के पीछे, निंजा हत्यारे हैं जो किसी भी आदमी को मार देंगे जो अंदर घुसने की कोशिश करेगा।

3. तीसरे दरवाजे के पीछे, एक भूखा शेर हैं जिसने 3 साल से कुछ भी नहीं खाया हैं।

आब आप बताईये की राहुल को कौन सा दरवाजा चुनना चाहिए।

उत्तर:- राहुल को तीसरा दरवाजा चुनना चाहिए।

अब आप सोच रहे होंगे की तीसरा दरवाजा क्यों चुनना चाहिए, उसमें तो खूखार शेर हैं और वो 3 साल से भूखा भी हैं और भूखा शेर किसी भी हालत में राहुल को नहीं छोड़ेगा, लेकिन सच जानकार आप चौंक जायेंगे।

आपको अपने दिमाग पर जोर देना चाहिए की जिसे शेर ने पिछले तीन सालों से कुछ नहीं खाया हैं वह अब तक भूख से मर चूका होगा। अब आप समझ गए होंगे की राहुल को तीसरा दरवाजा क्यों चुनना चाहिए।

पहेली 2. एक लिटर दूध कैसे नापोगे

मान लो आप एक दुधिया हैं और आपको किसी ग्राहक को एक लिटर दूध देना हैं लेकिन आपके पास सिर्फ 5 लिटर और 3 लिटर की नाप हैं, अब आप उस आदमी को एक लिटर दूध कैसे नापोगे और दोगे।

Hindi Paheliyan

उत्तर:- पहले 3 लिटर की नाप को भरें और 5 लिटर की नाप में डालें। एक बार फिर दोबारा 3 लिटर की नाप को भरें और 5 लिटर की नाप में को पूरा भर दें, बस 3 लिटर की नाप में 1 लिटर बाख जाएगा। इस तरह आप 1 लिटर नाप सकते हैं।

पहेली 3. The Little Match Boy

एक बार दीपक एक बहुत ही ठन्डे कमरे में बंद हो गया, जहाँ से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। लेकिन उस कमरे में एक तेल की चिमनी, एक मोमबत्ती और एक लकड़ी का चूल्हा रखा था। साथ ही, दीपक के पास एक माचिस थी जिसमें सिर्फ एक तिल्ली थी। तो अब आपको बताना हैं की दीपक सबसे पहले क्या जलाएगा।

The Little Match Boy

उत्तर:- अधिकतर लोगों का जवाब मोमबत्ती होगा, जिससे वो और चीजें भी जला सकता हैं लेकिन वो गलत जवाब हैं। क्योंकि इसका सही जवाब माचिस की तिल्ली हैं। दीपक सबसे पहले माचिस की तिल्ली जलाएगा उसके बाद कुछ और जलाएगा।

पहेली 4. ऐसी कौन सी चीज हैं जिसको बहुत ख़राब माना जाता हैं लेकिन फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं।

उत्तर:- इसका जवाब गुस्सा हैं जिसे बहुत खराब और खतरनाक माना जाता हैं पर फिर भी हमें गुस्से को पी लेना चाहिए।

पहेली 5. एक जलते हुए घर के पास तीन लोग खड़े थे एक आदमी ने उन तीनो को जबरदस्ती घर से दूर खदेड़ दिया लेकिन फिर भी उस आदमी को जेल हो गयी, बताओ क्यों?

उत्तर:- क्योंकि वो तीनों आदमी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे और वहाँ आग बुझा रहे थे और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना एक अपराध हैं इसलिए उस आदमी को जेल हो गयी।

पहेली 6.

Hindi Puzzle

पहेली 7. समझदार टिल्लू

टिल्लू के पास एक भेड़, एक शेर और एक घास का गट्ठा था। उसको नदी के उस पार जान था लेकिन नदी में सिर्फ एक ही बेड़ा (नाव आकारनुमा) था और वो बेड़ा एक बार में सिर्फ 2 चीजों का वजन संभाल सकता था।

लेकिन इस बात के साथ-साथ टिल्लू को इस बात का भी ध्यान रखना था की शेर भेड़ को ना खा जाए और भेड़ घास को। टिल्लू तीनों चीजों को नदी के दूसरी तरह सही-सलामत कैसे ले जाएगा?

समझदार टिल्लू

उत्तर:- टिल्लू सबसे पहले भेड़ को ले जाएगा, उसके बाद घास ले जाएगा। घास को वहाँ छोड़कर टिल्लू भेड़ को अपने साथ उसी तरफ वापस ले जाएगा। भेड़ को पहली तरफ छोडकर टिल्लू शेर को ले जाएगा। उसके बाद टिल्लू वापस जा कर भेड़ को ले आएगा। इस तरह सब सही-सलामत पहुँच जायेंगे।

क्या आप इस पहेली को उत्तर देखने से पहले सुलझा पाए थे? हमें कमेंट में जरूर बताएँ की आपका उत्तर क्या था।

पहेली 8. वह कौन हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखते रहता हैं?

उत्तर:- सूरजमुखी

पहेली 9. एक बकरा भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर रहता हैं वो पानी भारत का पीता हैं और घास पाकिस्तान की खाता हैं, तो बताओ उसके दूध पर किसका हक हैं और क्यों?

उत्तर:- ?

पहेली 10. एक पीपल के पेड़ के नीचे 5 लोग बैठे थे।

1. पहला आदमी गूँगा था।

2. दूसरा आदमी अँधा था।

3. तीसरा आदमी बहरा था।

4. चौथे आदमी के दोनों हाथ नहीं थे।

5. पाँचवे आदमी के दोनों पैर नहीं थे।

अब ऊपर से एक सेब गिरा, तो बताओ सबसे पहले सेब किसने उठाया? देखते हैं कौन इस पहेली का सही जवाब देता हैं। दिमाग हैं तो उत्तर दें।

आशा करता हूँ आपको ये Hindi Paheliyan पसंद आयी होंगी, अब कमेंट में बताएँ की आपने इनमें से कितनी पहेलियों का जवाब सही दिया और 6 और 10 वीं पहेली का क्या उत्तर हैं।

यदि आपको इस पोस्ट में Hindi Paheliyan मजेदार लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको ऐसी ही कोई और दिमाग हिला देने वाली Hindi Puzzle पता हैं तो कमेंट सेक्शन में उसके बारे में जरूर बताएँ।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 8 )

  1. Ashmaan

    9 ka ans h wo bakra h aur dudh nh de skta h…. 10 ka ans h pipal k ped me apple kha se a jaega….

    Reply
  2. Shivnandan pal

    बकरा कभी दूध नही देता

    Reply
  3. Md zakim

    6=0

    10=bakra dudh nahi deta

    Reply
  4. aman

    paheli number 6 ka uttar hai bakra kisi ko bhi dudh nahi dega kyuki bakra dudh nahi deta

    Reply
  5. Birju kumar

    10 number paheli ka answer 1 number aadomi hoga kyonki wah gunga hai na hi bahra isliye wah phal girne ki aavaj sun sakta hai.

    Reply
    • Hariom chaudhary

      Pipal tree par apple kaha se aye

      Reply
    • Monika

      Bhaiya पीपल के पेड़ के नीचे सेब कौन गिराएगा

      Reply

Leave a Comment

I need help with ...