Jawan Movie Prevue, Trailer, Release Date & All Updates

Pathan movie के blockbuster होने के बाद Shah Rukh Khan की Jawan Film अब Trending में हैं। YouTube, Twitter, Facebook सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म trend कर रही हैं। आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो, मतलब आप भी जवान मूवी के बारे में जानने आए हो। चिंता न करे, इस आर्टिकल में आपको शाहरुख खान कि फिल्म जवान की पूरी जानकारी मिलेगी, जैसे कि Jawan फिल्म कब रिलीज होगी, इसका trailer, prevue कब आएगा व और भी बहुत कुछ, सब जानने के लिए पोस्ट पूरा पढिए।

Jawan Movie Prevue, Trailer, Release Date & All Updates

शाहरुख खान की ये इस साल की दूसरी फिल्म है और जवान फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। Red Chillies Entertainment द्वारा इसका teaser 3 June 2022 को आने के बाद तो लोगों में इसकी उत्सुकता बहुत बढ़ गई। अभी ये फिल्म September 2026 में रिलीज होने वाली है।

Jawan Movie Prevue, Trailer, Release Date & All Updates

फिल्म का प्रीव्यू (Prevue) मिशन इम्पॉसिबल: 7 (Mission Impossible 7) के साथ सिनेमाघरों में आने की उम्मीद थी। मगर अब, ऐसा लग रहा है कि आखिरकार हमें ट्रेलर रिलीज की तारीख मिल गई है।

8 June 2026 को शाहरुख ने खुद अपने twitter handle @iamsrk से इसका announcement कर दिया है, अब इसका prevue यानि first trailer 10 June 2026 को सुबह 10:30 AM पर release होगा।

शाह रुख ने ये tweet किया है,

मैं पुण्य हूँ या पाप हूँ?… मैं भी आप हूँ…

Main punya hoon ya paap hoon?… Main bhi aap hoon

#JawanPrevueOn10July #Jawan releasing worldwide on 7th September 2026, in Hindi, Tamil & Telugu.

शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि जवान का प्रीव्यू 10 जुलाई को सुबह 10:30 बजे आएगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2026 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

तो अब आपको और इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप 10 जून 2026 को Jawan Trailer या Jawan Prevue देख सकते हो।

क्या जवान फिल्म में शाहरुख Dual Role में नजर आएंगे ?

अब तक हम यही जानते हैं कि जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। उनके खून से सने और पट्टी बंधे लुक की झलक पहले ही सामने आ चुकी है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा ​​भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Shah Rukh Khan Look in Jawan Movie

Jawan Movie Title Announcement

Jawan Teaser आप यहाँ देख सकते हों।

Jawan Movie Release Date

Shah Rukh Khan की Jawan Movie 7th September 2026 को Worldwide तीन भाषाओ (Hindi, Tamil, Telugu) में release होगी। ज्यादा वक्त नहीं है, इसीलिए first day first show देखना है तो जल्दी से advance booking कर लो।

advance booking के लिए आप BookMyShow जैसे वेबसाईट के अलावा PhonePe, Google Pay, PayTM का इस्तेमाल कर सकते हो। SRK FANs Enjoy करो।

Jawan Movie Release Date Update

पहले Jawan movie को 2nd June 2026 को रिलीज होना था, लेकिन improvement work के चलते इसकी release date को आगे बढ़ाना पड़ा, red chillies entertainment ने खुद 6 May 2026 को इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा किया।

शाहरुख खान के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि किंग खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित आगामी मेगा फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

जवान के ट्रेलर को शाहरुख खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है और इसमें नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और सुनील ग्रोवर भी हैं। जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें,

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो प्लीज इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, और हमे भी फॉलो करें।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I am a professional blogger, SEO strategist, and the founder of this website. With over 10 years of experience, I help bloggers and creators grow online and build successful, profitable online businesses.

I need help with ...