Bluehost सबसे oldest hosting provider companies में से एक है और इसे WordPress ने अपने officially recommended hosting page में भी शामिल किया हुआ है। सिर्फ इसीलिए ही नहीं बल्कि मैंने भी शुरुआत में इसी होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग से की थी। इसीलिए मैं आपको इस hosting company के बारे मे बता रहा हूँ।
ये न सिर्फ आपको hosting provide करते है बल्कि web hosting के साथ free domain भी offer करते है। इसका मतलब ये है कि अगर आप bluehost hosting buy करते हो तो आपको hosting + free domain मिलेगा।
यहाँ पर मैं आपको 66% discount के साथ hosting खरीदने के बारे मे में बता रहा हु, इससे आपको discount के साथ होस्टिंग खरीदने मे मदद मिलेगी। तो आईए जानते है कि आप कैसे 66% discount के साथ BlueHost Hosting Buy कर सकते हो?